1- रावसाहेब
मराठी लैंग्वेज की एक एक्शन थ्रीलर फिल्म जो 2024 में रिलीज के लिए तैयार थी लेकिन इस फिल्म की रिलीज अब 2025 तक के लिए पोस्टपोंड कर दी गई है।फिल्म की शूटिंग चंद्र पुर महाराष्ट्र में की गई है।जिसके लेखक है प्राजकता देशमुख,श्रीपद देशपांडे,जिजीविषा काले। फिल्म के निर्देशक है निखिल महाजन।इस एक्शन थ्रीलर फिल्म में आपको मुख्य भूमिका में जितेंद्र जोशी,शुभम उगले,मुक्त बरवे आदि कलाकार नजर आने वाले है।
2- मु. पो. बोंबिलवाड़ी
ये फिल्म भी एक मराठी फिल्म है जिसे इसी साल रिलीज होना था लेकिन छावा बेबी जॉन औरपुष्पा 2 जैसी बड़ी फिल्मों की वजह से अब इस फिल्म को भी 2025 तक पोस्ट पॉन्ड कर दिया गया है।इस फिल्म को 9 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जायेगा।
3- संगीत मानापमान
ये एक मराठी फिल्म है जिसे सुबोध भावे के डायरेक्शन में बनाया गया है फिल्म की कहानी लिखी है प्रजाकता देशमुख,शिरीष गोपाल देशपांडे ,ऊर्जा देशपांडे ने।फिल्म के मुख्य कलाकार है वैदेही परशुरामी,सुमीत राघवन,सुबोध भावे आदि। ये फिल्म भी 2025 में आने वाली मराठी फिल्मों में से एक है जिसे 10 जनवरी को रिलीज किया जायेगा। ये एक म्यूजिक ड्रामा फिल्म है जिसका उत्पादन जिओ स्टूडियोस के द्वारा किया गया है।
4- संत ध्यानेश्वरांची मुक्तई
ये फिल्म फिल्म दिग्पाल लांजेकर द्वारा निर्देशित फिल्म है जिसकी कहानी भी इन्होंने ही लिखी है फिल्म में आपको मानस बेडेकर,सचिन भिलारे,नूपुर देथाकर जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।फिल्म का प्रोडक्शन ए ए फिल्म्स के द्वारा किया गया है। फिल्म का टीसर ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और फिल्म भी जनवरी 2025 के पहले हफ्ते में रिलीज कर दी जाएगी।
5- ऐरे ऐरे पैसा 3
ये फिल्म मराठी भाषा की एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें आपको सुजय जाधव का डायरेक्शन और इनके द्वारा ही लिखी गई कहानी देखने को मिलेगी। इस फिल्म के पहले रिलीज हो चुके दोनों पार्ट्स को दर्शकों का खूब प्यार मिला है और अब इसका 3रा पार्ट भी जनवरी 2024 में रिलीज कर दिया जायेगा।
6- बोल बोल राणी
ये फिल्म मराठी भाषा की फिल्म है जिसे फ़रवरी 2025 में थिएटर्स पर रिलीज किया जायेगा।
इस फिल्म में आपको एक मजबूत स्टारकास्ट टीम देखने को मिलेगी और आशा की जा रही है कि उतनी ही अच्छी फिल्म कि कहानी और कॉन्टेन्ट और प्रोडक्शन वर्क भी हो।
7- सुशीला सुजीत
मराठी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता प्रसाद ओक और स्वप्निल ओक कि मुख्य भूमिका वाली फिल्म फ़रवरी 2025 में रिलीज कर दी जाएगी। फैन्स को इस जोड़ी वाली फिल्म देखने के लिए बेसबरी से इंतज़ार है और फिल्म से जुड़ी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर ज़ोर से वायरल हो रही है। ये फिल्म मराठी फिल्म इंडस्ट्री में एक बेस्ट फिल्म होने वाली है।फिल्म कि काहनी एक शादीशुदा जोड़े पर आधारित है जिनके बीच लड़ाई की वजह बनती है पानी का मुद्दा।
READ MORE