मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग को भारत में 17 मई 2025 को रिलीज किया गया था।इंडिया में इसे रिलीज हुए पूरे 7 दिन बीत चुके हैं।
यह इस सीरीज की आखिरी फिल्म होने वाली है, यही वजह है कि लोगों में इस फिल्म के लिए बहुत क्रेज है और लोग सिनेमा घरों तक खिंचे चले जा रहे हैं इसे देखने के लिए। टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग का बजट है 3,300 करोड़ रुपये के बीच का ।
टॉम क्रूज की यह फिल्म 6 दिनों में टोटल Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ₹54.4 करोड़ का कलेक्शन कर पायी है। आइए जानते हैं पहले दिन से छठे दिन का कलेक्शन:
- पहले दिन पर ₹16.5 करोड़
- दूसरे दिन पर ₹17 करोड़
- तीसरे दिन पर ₹5.75 करोड़
- चौथे दिन पर ₹5.75 करोड़
- पांचवें दिन पर ₹4.75 करोड़
- छठे दिन पर ₹4.65 करोड़
टोटल ₹54.4 करोड़ रूपये
अब बात करते हैं शुक्रवार की, तो शुक्रवार को यह संभावित 3 करोड़ रुपये से 3.50 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद रखती है।अपनी फैन फॉलोइंग की वजह से फिल्म का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर कम होता दिखाई नहीं दे रहा।
अगर हम मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग की पिछली सीरीज 2023 में रिलीज हुई मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग पार्ट वन से तुलना करें, तो इसने भारत में अपने पहले हफ्ते में 80.25 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। इस हिसाब से अगर देखा जाए तो मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग की औसत कमाई ही कही जा सकती है।
जबकि इस बार तो फिल्म की कमाई पहले की तुलना ज्यादा होनी चाहिए थी । कलेक्शन में कमी होने की एक जो सबसे बड़ी वजह है वो है रेड 2 और Final Destination 6 का सिनेमा घरों में लगा होना और साथ ही वर्ड ऑफ माउथ का अच्छा न होना।
जिस तरह से दर्शकों को इस फिल्म से उम्मीदें थीं कि यह आखिरी फिल्म है तो इस बार कुछ अलग हटकर एक्शन देखने को मिलेगा वैसा यहां कुछ भी देखने को नहीं मिला।मजेदार बात यह है कि इस बार यह फिल्म दक्षिण भारत में अधिक देखी जा रही है, वहीं इंग्लिश और हिंदी में पिछली बार की तुलना इसे कम दर्शक मिल रहे हैं। पिछले भाग ने अगर सात दिनों में अच्छा कलेक्शन किया था तो उसका एकमात्र रीजन था स्ट्रॉन्ग वर्ड ऑफ माउथ का होना।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
जानना चाहते हैं एयर फोर्स के खतरनाक एयर शोज की सच्चाई, देखें ये फिल्म