दिवाली खत्म पर ये ,7,8,9 November 2024 Upcoming Movies करेंगी पूरा वीक रोशन

7 8 9 November Upcoming Movies

दोस्तों, इस हफ्ते आपके लिए खूब सारा कॉन्टेन्ट रिलीज होने जा रहा है, जिसमें हर जोनर और हर लैंग्वेज की फ़िल्में शामिल हैं। दिवाली की छुट्टियों के बाद ये फ़िल्में आपके काम के प्रेशर को करेंगी छू मंतर। आइये जानते हैं फिल्मों की लंबी लिस्ट के बारे में, कौन-कौन सी फ़िल्में आपको इस हफ्ते देखने को मिलने वाली हैं।

7 नवंबर 2024

सनटेट सेगोरो पीटू

यह एक हॉरर थ्रिलर इंडोनेशियाई फिल्म है, जो सुपरनैचुरल पावर पर बेस्ड है। फिल्म के डायरेक्टर हैं टॉमी डेवो और फिल्म की कहानी के लेखक हैं बेट्ज़ इलस्ट्रेशन, रिहीम जूनियनती। इस फिल्म को 7 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा।

आई एम कथालान

मलयालम भाषा की यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी साजिन चेरूकईल ने लिखी है और फिल्म को डायरेक्शन दिया है गिरीश ए.डी. ने। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं लिजो मोल जोस, नासलेन, दिलीश पोथन आदि। यह फिल्म 7 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।

काले लगन छे

यह एक सिटकॉम कॉमेडी जोनर की फिल्म है, जिसका डायरेक्शन किया है हुमायूं मकरानी ने और फिल्म की कहानी भी इन्हीं ने लिखी है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको परिक्षित तमालिया, पूजा जोशी, अनुराग प्रपन्ना आदि कलाकार नजर आएंगे। फिल्म में आपको आयुष और इशिका की कहानी दिखाई जाएगी। यह फिल्म 7 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।

8 नवंबर 2024

अप्पूडो एप्पूडो इप्पूडो

यह एक तेलुगु फिल्म है, जिसमें आपको सुधीर वर्मा का निर्देशन देखने को मिलेगा। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं निखिल सिद्धार्थ, श्री राम रेड्डी पोलासाने, रुक्मिणी वसंत, दिव्यांश कौशिक, हर्ष चेमुडु आदि। यह फिल्म आपको 8 नवंबर को सिनेमाघरों में देखने को मिल जाएगी।

धूम धाम

यह एक कॉमेडी तेलुगु फिल्म है, जिसमें आपको दो कपल की लव स्टोरी देखने को मिलेगी, जिसमें से एक तो पिता और बेटे की जोड़ी है और दूसरी बेटे और उसकी गर्लफ्रेंड की। फिल्म के निर्देशक हैं साई किशोर माचा और कहानी लिखी है गोपीमोहन ने। फिल्म की अधिकतर शूटिंग तेलंगाना, हैदराबाद में हुई है। इस फिल्म को 8 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा।

एल्ला

यह एक काल्पनिक फिल्म है, जिसकी कहानी एक नौ साल की लड़की और उसके दोस्त (छोटे से कछुए) पर आधारित है। एक दिन यह छोटी लड़की अपने मित्र कछुए को बचाने के लिए घर से गायब हो जाती है, जिसके लिए उसे पुलिस का भी सामना करना पड़ता है। इस सफर में उस लड़की के सामने कई रहस्य के पर्दे खुलते हैं। इस फिल्म को भी 8 नवंबर को रिलीज कर दिया जाएगा।

आदिपर्वम

डायरेक्टर संजीव मेगोटी के डायरेक्शन में बनी तेलुगु फिल्म, जिसमें आपको लक्ष्मी मांचू, एस्तर नोरोन्हा, हैरी जोश, समेत गांधी, आदित्य ओम, श्रीजिता घोष आदि कलाकार नजर आएंगे। फिल्म का रनिंग टाइम है 2 घंटे 24 मिनट, जो आपको 8 नवंबर को थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।

स्वर्गम

यह मलयालम भाषा की फिल्म है, जिसमें आपको दो परिवारों की कहानी देखने को मिलेगी, जो आर्थिक और सामाजिक रूप से बिल्कुल अलग-अलग हैं। लेकिन जैसे कहानी आगे बढ़ेगी, आपको उनकी दोनों स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा। फिल्म के निर्देशक हैं रेजिस एंटनी और फिल्म की कहानी लिखी है लिजा के. फर्नांडिस और रोजी रेजिस ने। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं अभिराम राधाकृष्णन, अजु वर्गीज, जॉनी एंटनी, मंजू पिल्लई, विनीत थट्टिल डेविड, साजिन चेरूकईल, अनन्या उन्नी राजा आदि। यह फिल्म 8 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।

अपने घर बेगाने

बलराज सयाल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आपको दविंदर विर्क द्वारा लिखी गई कहानी देखने को मिलेगी। यह एक पंजाबी फिल्म है, जिसमें योगराज सिंह, प्रीत औजला, कुलराज रंधावा, राणा रणबीर, सतिंदर कसोआना, सुखविंदर राज आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। इस फिल्म को भी 8 नवंबर को रिलीज कर दिया जाएगा।

द लीजेंड ऑफ सुदर्शन चक्र

यह एक बायोग्राफिकल फिल्म है, जिसका रनिंग टाइम 2 घंटे 40 मिनट है। 8 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है यह फिल्म। फिल्म की कहानी गुरुदेव श्री सुदर्शन लाल महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म के निर्देशक हैं अनिल कुलचेनिया और कहानी के लेखक भी यही हैं। सुदर्शन महाराज के रोल में आपको विवेक आनंद मिश्रा, सुधा के रोल में हिमानी शिवपुरी, जे.के. जैन के रोल में अनंत महादेवन आदि कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म भी 8 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।

रहस्यम इधम जगथ

यह एक तेलुगु फिल्म है, जिसमें आपको कोमल भारद्वाज का निर्देशन देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी लिखी है रवि तेजा नित्ता और कोमल भारद्वाज ने। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं श्रावंती प्रतिपति, स्कॉट बर्नार्ड नेल्सन, मन्सा वीणा आदि। यह फिल्म भी 8 नवंबर को रिलीज कर दी जाएगी।

ओरु अन्वेषणाथिन्ते थुदक्कम

एम.ए. निषाद के लिखित और निर्देशित मलयालम फिल्म, जिसमें आपको शाइन टॉम चाको, दुर्गा कृष्णा, समुथिरकानी, स्वासिका विजय, अनुमोल के. मनोहरन, स्मिनु सिजो, जॉनी एंटनी, वाणी विश्वनाथ आदि कलाकार नजर आएंगे। नवंबर की अपकमिंग रिलीज फिल्मों में से एक फिल्म यह भी है, जिसे 8 नवंबर को रिलीज कर दिया जाएगा।

मनमौजी

शेट्टी शीतल द्वारा लिखित और निर्देशित कहानी, जिसमें आपको रिया नलावडे, निशिगंधा वाड, संदीप पाठक जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म भी 8 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। यह एक मराठी ड्रामा फिल्म है, जिसका प्रोडक्शन गोल्डन गेट मोशन पिक्चर्स के द्वारा किया गया है।

जाथारा

तेलुगु लैंग्वेज की एक्शन एडवेंचर थ्रिलर ड्रामा फिल्म, जिसकी कहानी देवी-देवताओं के द्वारा दिए गए आशीर्वाद से जुड़ी है, जिसमें आपको जाथारा गांव के लोगों के बीच विश्वासघात, लोक कथाएं, एक-दूसरे से बदला, ये सब देखने को मिलेगा। फिल्म को निर्देशित किया है सतीश बाबू रतकोंडा ने और कहानी लिखी है नरेश पारुचुरी, नवचेतन रेड्डी, सतीश बाबू रतकोंडा ने। इस फिल्म को भी 8 नवंबर को रिलीज कर दिया जाएगा।

मुरा

सुरेश बाबू द्वारा लिखित और मोहम्मद मुस्तफा द्वारा निर्देशित फिल्म, जिसमें आपको कानी कुस्रुति, सूरज वेंजारमूडु, कृष हसन, माला पार्वती, हृदु हारून आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। इस मलयालम फिल्म को भी 8 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म का प्रोडक्शन एच.आर. क्रिएशन्स के द्वारा किया गया है।

जीतेन्द्र रेड्डी

वीरेंची वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म, जिसमें आपको रामा राव जाधव, रवि प्रकाश, वैशाली राज, केथिरी सुधाकर रेड्डी, छत्रपति शेखर आदि कलाकार नजर आएंगे। इस तेलुगु फिल्म की कहानी आपको 8 नवंबर को रिवील कर दी जाएगी।

ज्वेल थीफ

यह एक थ्रिलर एक्शन क्राइम पर बेस्ड तेलुगु फिल्म है, जिसमें कृष्णा नाम का एक कलाकार कीमती रत्नों की चोरी करता है, लेकिन जैसे ही उसकी लाइफ में उसके प्यार की एंट्री होती है, वह पूरी तरह से बदल जाता है और सभी गलत कामों को त्याग देता है। इस इंट्रेस्टिंग कहानी को देखने के लिए आपको 8 नवंबर तक इंतजार करना होगा। यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज होने के बाद आप इसे एन्जॉय कर सकते हैं। जिसमें आपको पी.एस. नारायण का निर्देशन और इन्हीं के द्वारा लिखी हुई कहानी मिलेगी।

हया गोष्ठीला नवाच नाही

यह एक ड्रामा फिल्म है, जिसमें संदीप सावंत का डायरेक्शन और इन्हीं की कहानी देखने को मिलेगी। यह एक मराठी फिल्म है, जिसमें मुकुंद गणेशवाणी नाम के गांव में रहने वाले एक लड़के की कहानी आपको देखने को मिलेगी, जो अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक टेक्सटाइल इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेता है, जिसे गांव से आने की वजह से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन फिर उसकी लाइफ पूरी तरह से बदल जाती है, एक गर्लफ्रेंड मिलने के बाद। इस फिल्म को 8 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा।

बापू नी मांदा मेरा

यह एक पंजाबी फिल्म है, जिसमें हरप्रीत बुटाला का निर्देशन और कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म के मुख्य कलाकार होंगे निर्मल ऋषि, दीदार गिल, मलकीत रौनी, सरदार सोही, सरष्टि मान आदि। फिल्म का प्रोडक्शन किया गया है यंगर्स ड्रीम वर्ल्ड प्रोडक्शन के द्वारा। यह फिल्म भी 8 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।

9 नवंबर 2024

मुशक आख्यान

यह एक मराठी फिल्म है, जिसके डायरेक्टर हैं मकरंद अनासपुरे, प्रकाश भागवत, स्वाती देशमुख, रुचिरा जाधव आदि। फिल्म की कहानी के लेखक हैं हेमंत एदलाबादकर। यह फिल्म आपको 9 नवंबर को थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment