Amazon पर आपको मिलेगी पंचायत,सिंघम अगेन, अश्वतथामा और अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म

4 movies coming on Amazon Prime

6 movies coming on Amazon Prime:चार ऐसे शो और फिल्मे जिनके ott रिलीज का इंतजार दर्शकों को बहुत ही बेसबरी से है क्यूंकि ये चारों फिल्मे और शो बेस्ट है,और फैंस के लिए मोस्ट अवेटेड क्यूंकि इनमें सिंघम अगेन और पंचायत ऐसे शो है जिनके पहले आचुके पार्ट्स ने दर्शकों को एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज़ दिया था और एक बार फिर फैंस इसके लिए इंतज़ार में है।


इनके अलावा दो और जिसमें पहली फिल्मे है अभिषेक की शूजीत सरकार के साथ बनाई जा रही आने वाली अनटाइटलड फिल्म जो शूजीत सरकार की पिछली फिल्मों की तरह यूनिकनेस की वजह से दर्शकों को इस फ़िल्म का इंतज़ार है और फिर बारी आती है शाहिद कपूर की अश्वत्थामा (द सागा कंटिन्यूज) फिल्म की। इस फिल्म ने भी दर्शकों के दिल में हुलचल मचा रखी है के कब ये फिल्मे रिलीज हो रही है।


आपको बता दें की हाल ही में अमेज़न ने एक अनाउंसमेंट कर दिया है और इन चारों फिलमों के लिए ott रिलीज की कन्फर्मेशन देकर फैंस के दिल में राहत का काम गिया है। आइये जानते है इन फिल्मों के बारे में –

Singham again

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म जिसमें आपको एक्टर्स की एक लम्बी चौड़ी बेहतरीन कलाकारों की टीम के द्वारा दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का एक अलग हो डोज़ मिलेगा। आपको बता दें की ये फिल्म सिंघम फ्रेंचाइजी की 4th फिल्म है इसके पिछले सभी पार्ट्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया और अब इसका फोर्थ पार्ट भी दर्शकों के लिए हसीं के ठहाके लेकर आरही है सिंघम आगेन।16 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर अमेज़न ने साफ कर दिया है की इसका ott रिलीज इनके ही प्लेटफार्म पर किया जायेगा।

Abhishek Bacchan Shoojit Sarkar अपकमिंग मूवी Ott रिलीज अमेज़न पर है कन्फर्म –

शूजीत सरकार जिनका नाम इंडस्ट्री की बेहतरीन और अलग तरह की फिल्मों के लिए जाना जाता है अभिषेक बच्चन के साथ भी एक फिल्म लेकर आरहे है।पीकू, सिताबो और गुलाबो,सरदार उद्धम सिंह और विक्की डोनर जैसी अनोखी कहानी के साथ फिल्मे बनाने वाले कलाकार शूजीत सरकार अभिषेक बच्चन की फिल्म को लेकर काफी सीरियस है। इस फिल्म के ott रिलीज के लिए अमेज़न ने कन्फर्मेशन दे दी है बहुत जल्द इस फिल्म को थिएटर रिलीज के बाद फिल्म को ott पर डाल दिया जायेगा। अमेज़न ने खुद इस बात का अनाउंसमेंट कर दिया है।अगले साल रिलीज होने वाली इस फिल्म के ott रिलीज के लिए अमेज़न ने अभिषेक और शूजीत की फिल्म को पने प्लेटफार्म पर रिलीज का अनाउंसमेंट ऑफिसियलि कर दिया है।

Ashvatthama

शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म जिसको सचिन रवि के निर्देशन में बनाया जा रहा है इस पैन इंडिया फिल्म को ott रिलीज के लिए अमेज़न ने अक्यूर कर दिया है शाहिद कपूर की इस फिल्म के राइट्स अमेज़न ने खरीदने का ऐलान कर दिया है।एक बड़े बजट की मैथोलॉजिकल फिल्म जिसको महाभारत से इंस्पायर होमर बनाया जा रहा है नेक्स्ट ईयर अपकमिंग मूवीज में से एक है शाहिद कपूर की एक्शन फिल्म अश्वत्थामा जिसके ott रिलीज के लिए amazon ने आपने प्लेटफार्म का अनाउंसमेंट कर दिया है।

Panchayat and The Great Indian Code

लोगों के द्वारा खूब पसंद की गई सीरीज जिसके अगले पार्ट का इंतज़ार लोगों को बेसबरी है और इसकी रिलीज डेट भी आचुकी है आपको बता दें की इस शो को भी amazon ने ही अक्यूर किया है जितेंद्र कुमार के इस शो को पिछले दोनों शो के बराबर का ही इंटरटेनिंग बनाया गया है और अब फैंस इस शो को ott पर भी एन्जॉय कर सकेंगे।

कंगुवा में एनिमल के अबरार हक सूर्या के साथ निभाएंगे अधिरन का रोल

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts