स्क्विड गेम
VIDEO CREDIT NETFLIX
स्क्विड गेम एक ऐसी कोरियन सीरीज है जो आपकी बचपन की यादो को ताज़ा करती है पर एक खौफनाक गेम के माध्यम से जहा हमें गोली कंचे ,छुपन छुपाई,ग्रीन लाइट रेड लाइट इस तरह के कुछ गेम कुछ चुनिंदा कंटेस्टेंट को एक द्वीप पर लाकर खिलाया जाता है और जो इनमे हारता है उसे सज़ा होती है मौत की।
इस सीरीज में 456 लोग कंटेस्टेंट के तौर पर लिए गए है पर जीतने वाला सिर्फ एक। पूरी सीरीज में इतने ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते है जो शरीर के रोंगटे खड़े कर देता है। यहाँ लालच बेईमानी जलन दोगलापन सब कुछ एक जगह पर देखने को मिलेगा।
सीजन वन की सफलता के बाद हाल ही में इसका सीजन २ भी रिलीज़ कर दिया गया। और इसका तीसरा सीजन भी इसी साल 2025 में देखने को मिल जायेगा । स्क्विड गेम को हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है ।
विन्सेन्ज़ो
VIDEO CREDIT NETFLIX
विन्सेन्ज़ो कहानी ‘पार्क जो’ की है कहानी दिखाती है ‘पार्क जो’ अपने बचपन में इटली चला जाता है।विन्सेन्ज़ो इटली से कुछ टाइम बाद साऊथ कोरिया आजाता है।अब विन्सेन्ज़ो डेढ़ टन सोना हथियाना चाहता है।
पर यह सोना आसानी से नहीं पाया जा सकता अब विन्सेन्ज़ो किस तरह से इस सोने को पाने की गणित लगाता है साथ ही विन्सेन्ज़ो को कोरिया में एक लड़की से प्यार भी हो जाता है।
यह सब जानने के लिए विन्सेन्ज़ो देखना होगा। यह हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देखि जा सकती है हिंदी डबिंग काफी अच्छी है।इसमें टोटल 20 एपिसोड है और यह सभी एपिसोड की लम्बाई लगभग एक घंटे की है।
ऑल आफ अस डेड
VIDEO Official Hindi Trailer
इसका मतलब होता है हम सब मर चुके है अपने नाम की तरह ही यह एक सर्वाइवल थ्रिलर है। ऑल आफ अस डेड के पहले सीजन में टोटल 12 एपिसोड है और सभी एपिसोड की लेंथ एक घंटे की है। यह पूरा शो ब्रुटलटी से भरा हुआ है। कहानी एक स्कूल से शुरू होती है और इस स्कूल में अचानक से कुछ जोम्बी का आतंक हो जाता है
अब किस तरह से यह जोम्बी वायरस स्कूल के अंदर आतंक मचाता है क्या ये बच्चे इनसे बच भी पाते है या नहीं यही सब इस सीरीज में देखने को मिलता है।
बहुत दिमाग लगाए बिना इसे देखा जा सकता है।यहाँ जोम्बी कुछ अलग तरह के दिखाए गए है जो और जोम्बी जैसी फिल्मो के जैसे नही है।आपको लग रहा होगा के ये एक आसान सी कहानी है पर ऐसा नहीं है यहाँ कहानी बहुत उलझी हुई है इसे नेटफ्लिक्स पर हिंदी डबिंग के साथ देखा जा सकता है।
बिग माउथ
VIDEI CREDIT Entertainment Reports
बिग माउथ को हिंदी डबिंग के साथ डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। 16 एपिसोड की इस सीरीज के सभी एपिसोड की लेंथ लगभग एक घंटे की है। जोली एल एल बी जैसा ही एक कैरेक्टर हमें सीरीज में देखने को मिलता है।
यह जिन केस को लड़ता है उनका हारना पक्का है।वकील है तो ज़ाहिर सी बात है के इसे बोलने की आदत बहुत होगी यही कारण है के लोग इसे बड़बोला कह कर इसकी खिचाई भी करते है।
सीरीज में एक क्रिमिनल है जिसका नाम भी बिगमाउस है अब इस बिगमाउस के चक्कर में इसे जेल हो जाती है जेल में ज़िंदा रहने के लिए इसे अपने आप को बिगमाउस की तरह ही प्रजेंट करना होता है अगर यह ऐसा नहीं करेगा तो लोग इससे डरेंगे नहीं और इसे मार देंगे।
जिस तरह से जिगरा फिल्म में आलिया भट्ट अपने भाई को जेल से छुड़ाती है वैसे ही कुछ यहाँ बिगमाऊथ को इसकी पत्नी जेल से आज़ादी दिलाने का काम करती है। अब क्या असली बिगमाउस पकड़ा जाता भी है या नहीं यही सब इस सीरीज में आगे देखने को मिलता है।
गॉब्लिन
VIDEO CREDIT Viki Global TV
इसे एम एक्स प्लेयर पर हिंदी डबिंग के साथ फ्री में देखा जा सकता है। यह एक पीरियड रोमांटिक फैंटेसी सीरीज है। कहानी 900 साल पहले की है जहा एक योद्धा दिखाया गया है यह इतना बड़ा योद्धा बन जाता है के इनके खुद का राजा इनसे जलने लगता है उसे लगता है के यह सबको हरा के आजाता है और सबका चहीता बनता जा रहा है। राजा इसे मार देता है जब यह मर कर ऊपर जाता है।
तब वहा इससे कहा जाता है के तुमने अपने देश की सेवा के लिए बहुत लोगो का खून बहाया है इतनी आसानी से तुम्हे मुक्ति नहीं मिलेगी और वहा इसके सीने में एक तलवार डाल दी जाती है और कहा जाता है के जो भी जब यह तलवार तुम्हारे सीने से निकाली जायगी तब तुम्हे मुक्ति मिलेगी यह तलवार भी वो लड़की निकालेगी जो इसे बहुत प्यार करती होगी।
अब यह पीरियड ड्रामा से एक नयी जनरेशन में तब्दील हो जाती है अब क्या इसकी गर्लफ्रेंड उस तलवार को निकालती है क्या इसे मुक्ति मिल पाती है या नहीं यही सब इस में देखने को मिलता है।
READ MORE