कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 सभी थिएटर में छाई हुई है। फिल्म दर्शकों की जुबान पर इस कदर चढ़ी हुई है कि इसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसके लिए उसे महज तीन दिन का वक्त लगा।
जिसे देखते हुए यह माना जा रहा है कि फिल्म अपने अगले हफ्ते तक 200 करोड़ क्लब में भी आसानी से एंट्री ले लेगी। फिल्म के इतना ज्यादा हिट होने के बीच आज हम आपको कार्तिक आर्यन की उन पांच फिल्मों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले छप्पर फाड़ कमाई की थी।
भूल भुलैया 2
जैसा कि आप जानते हैं, कोरोना काल के दौरान सभी थिएटर और बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री तक सभी पर इसका असर देखने को मिला था। तो वहीं दूसरी तरफ इसके मेकर्स ने एक बड़ा स्टेप लिया और भूल भुलैया 2 को इसी दौरान रिलीज किया था।
जिसने इसके मेकर्स को जरा भी निराश नहीं किया और उनके अनुमान से ज्यादा फिल्म ने कमाई की, जिसे देखकर बाकी निर्देशकों का भी कॉन्फिडेंस बढ़ा, जिसके बाद बहुत सारी बड़ी-बड़ी फिल्में देखने को मिली।
सत्यप्रेम की कथा
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी, जो कि फिलहाल सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी कर चुकी हैं और उनकी पत्नी हैं। यह दोनों साल 2023 में नजर आए थे, जिन्हें दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया गया।
और यह फिल्म कार्तिक के लिए मील का पत्थर साबित हुई। सत्यप्रेम की कथा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो इसने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 83.21 करोड़ रुपये छापे थे।
लुका छुपी
फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के शानदार कमाई करने के बाद, उसके अगले ही साल सन् 2019 में कार्तिक की अगली फिल्म को रिलीज किया गया था, जिसका नाम लुका छुपी था।
जिसने कार्तिक की बाकी फिल्मों की तरह ही छप्पर फाड़ कमाई की थी। काफी कम बजट में बनी इस फिल्म ने बड़े-बड़े बजट में बनी फिल्मों को भी मुंहतोड़ जवाब दिया था। जहां एक तरफ फिल्म की कहानी काफी यूनिक थी, तो वहीं दूसरी तरफ कार्तिक का स्टारडम भी शामिल था। बात करें इस फिल्म की कमाई की, तो इसने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 128.08 करोड़ का कलेक्शन किया था।
सोनू के टीटू की स्वीटी
यह फिल्म दो दोस्तों की फ्रेंडशिप पर आधारित थी, जिनके बीच एक लड़की आ जाती है। किस तरह से यह दोनों अपनी फ्रेंडशिप को संभालते हैं, इसी तरह के यूनिक कॉन्सेप्ट पर बुनी फिल्म की कहानी हमें देखने को मिली थी, जिसमें कार्तिक आर्यन के साथ उनके दोस्त का किरदार निभाने वाले अभिनेता सनी सिंह ने भी खूब धूम मचाई थी। साल 2018 में इस फिल्म को रिलीज किया गया था, जिसकी टोटल कमाई तकरीबन 148.71 करोड़ से भी ज्यादा थी।
पति पत्नी और वो
कार्तिक आर्यन की यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे भी नजर आई थीं। इस फिल्म की कहानी एक मजेदार लव ट्रायंगल पर आधारित थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 86.64 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
READ MORE