5 Highest Rating Thriller Web Series On Netflix:नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर आपको पांच ऐसी वेब सीरीज देखने को मिलेगी जिसकी मिस्ट्री थ्रिलर और एक्शन से भरी हुई कहानी आपके होश उड़ा देने वाली है।
इस लिस्ट में नेटफ्लिक्स पर मौजूद पांच हिंदी डब,हाईएस्ट imdb रेटिंग वाली वेब सीरीज आपको सजेस्ट की जाएगी। अगर आप एक्शन,थ्रिलर,क्राइम,मिस्ट्री के शौकीन है तो ये सारी वेब सीरीज आपको अलग लेवल का एंटरटेनमेंट देने वाली है।आईए जानते हैं इन सीरीज के बारे में-
1- मॉन्स्टर्स
2024 में आई ये एक क्राईम एक्शन थ्रीलर सीरीज है जिसमें आपको एक ऐसी फैमिली की कहानी टोटल 3 एपिसोड में दिखाई गई है जिसमें मां बाप के साथ दो बेटे रहते हैं। फैमिली काफी रिच है मां बाप अपने दोनों बेटों की बहुत अच्छी परवरिश करते हैं उन्हें किसी भी चीज की कमी नहीं महसूस होने देते हैं। एक हैप्पी फैमिली की तरह इनकी लाइफ चल रही होती है लेकिन तभी कहानी में एक ट्विस्ट आता है जो आपको हैरान कर देने वाला है।
एक दिन दोनों बेटे मिलकर अपने ही मां बाप का बहुत ही बेरहमी के साथ मर्डर कर देते हैं। यह दोनों अपने ही मां-बाप को क्यों मारते हैं ऐसी क्या सिचुएशन दोनों के सामने आ जाती है, यह सब जाने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा।
यह सीरीज आपको नेटफ्लिक्स पर हिंदी में मिल जाएगी जिसकी आईएमडीबी रेटिंग है 7.9* की। इस सीरीज में आपको खूब सारे न्यूडिटी वाले सीन्स भी देखने को मिलेंगे तो इसे फैमिली के साथ देखने की गलती ना करें।
2- फ्रॉम
ये एक हॉरर थ्रीलर मिस्ट्री सीरीज है जिसके 3 सीजन 2022 से अभी तक अचुके है और टोटल एपिसोड की बात करें तो 13 एपिसोड अवेलेबल है। तीसरे सीजन के अभी सिर्फ दो एपिसोड ही रिलीज किये गए है बाकी वीकली बेसिस पर रिलीज किये जायेंगे।
ये सीरीज भी नेटफ्लिक्स की टॉप रेटेड हिंदी डब सीरीज है। सीरीज की कहानी आपको एक ऐसे ग्रुप से मिलवाती है जो ट्रेवल पर है और एक मिस्टेरियस टाउन में एंट्री कर देते है। लाख कोशिशो के बाद भी ये लोग घूम फिर कर उसी टाउन में पहुंच जाते है चाहे किसी भी रास्ते से निकलने की कोशिश करें।
आफ्टर ऑल ये लोग उसी टाउन में रात बिताने का निर्णय कर लेते है उसके बाद जो हॉरर थ्रीलर आपको देखने को मिलेगा उससे आपका दिल दहलने वाला है जिस तरह एक एक करके लोगों को मारा जाता है। कौन जिन्दा बचेगा, टाउन से निकलने का रस्ता कैसे ढूंढ़ पाएंगे ये लोग? इस सवालों के जवाब पाने के लिए आपको ये सीरीज देखनी होगी। इसकी imdb रेटिंग है 7.7*। ये सीरीज आपको प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी।
3- रेजिंग वॉइस
ये सीरीज 2024 की एक सीरीज है जिसमें अलमा नाम की एक खुले विचारों वाली लड़की की कहानी आपको दिखाई जाएगी। जो अपने कॉलेज टाइम को एन्जॉय कर रही है रोज पार्टीज करती है और जिंदगी के मज़े लेती है।
लेकिन कहानी में नया मोड तब आता है जब एक दिन ये नशे की हालत में अपने ही एक कॉलेज बाय के साथ सारी हदे पर कर देती है और फिजिकली रिलेशनशिप बना लेती है। जब होश आता है तो उस लडके को दोषी साबित करने के लिए लग जाती है। अलमा को लगता है नशे की हालत में बिना उसकी मर्जी के सब कुछ किया है जिसके लिए खुद को न्याय दिलाने के लिए कोर्ट तक जाती है अलमा।
फिल्म में आपको खूबसूरत सारे एडल्ट सीन्स, थ्रीलिंग सीन्स और मिस्ट्री सुलझाने को मिलेगी।सीरीज के टोटल 8 एपिसोड है जिनके लेंथ लगभग 40-45 मिनट है। इसकी imdb रेटिंग की बात करें तो 7.2* है। ये सीरीज आपको नेटफ्लिक्स पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी।
4- ट्विलाइट ऑफ द गौड्स
ये एक एनिमेटेड वेब सीरीज है जिसमें आपको एक लव स्टोरी देखने को मिलेगी खूब सारे थ्रीलर, एडवेंचर और एक्शन के साथ।इस सीरीज की 8 एपिसोड की कहानी में आपको सिग्रिड एक वारियर और थोर के बीच घमासान देखने को मिलेगा। सिग्रिड एक राजा से प्यार करती है और दोनों की शादी होने वाली होती है तभी बीच में थोर की एंट्री होती है जो सिग्रिड के परिवार को मार डालता है।
अब सिग्रिड परिवार का बदला कैसे लेगी और क्या जिस राजा से वो प्यार करती है उसे पा सकेगी ये सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा जो नेटफ्लिक्स पर हिंदी डब में मिल जाएगी। Imdb रेटिंग की बात करें तो 7.3* की रेटिंग इस सीरीज को मिली हुई है।
5- मिड नाईट एट द पेरा पैलेस
ये एक 2022 की टर्कीश वेब सीरीज है जिसमें आपको खूब सारे थ्रीलर मिस्ट्री और एक्शन के साथ टाइम ट्रेवल भी देखने को मिलेगा।कहानी शुरू होती है एसरा नाम की एक जर्नलिस्ट से जो पेरा पैलेस नाम के एक होटल में जाती है अपने एक मिशन पर जहाँ उसे अजीब रहस्यों का सामना करना पड़ता है।उसके साथ कुछ ऐसा होता है की वो टाइम ट्रेवल करके 1999 की दुनिया में चली जाती है।
अब ये कैसे वहां गयी और किन किन चीज़ों से इसका सामना होगा और कैसे वापस लौटेगी ये सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा, जो आपको नेटफ्लिक्स पर हिंदी लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगी। इसकी imdb रेटिंग है 7.1* और रोटेन टोमेटोज पर 95%।