पांच विवादित फिल्मे जिनको किया गया था बैन अब दोबारा हुई भारत में रिलीज़

5 controversial films now on ott

5 controversial films now on ott:भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की कुछ ऐसी फिल्में जो अपनी कंट्रोवर्सी की वजह से भारत में रिलीज नहीं की गई थी पर ओटीटी के आने के बाद इन सभी फिल्मों को अब इंडिया में रिलीज कर दिया गया है आज अपने आर्टिकल में बात करेंगे ऐसे ही कुछ फिल्मों को जिन्हें भारत में बैन किया गया था और विदेशों में रिलीज पर अब या फिल्में भारत में भी रिलीज हो गई है।

गर्ल्स विल बी गर्ल्स

7.1 की आईएमडीबी रेटिंग वाली गर्ल्स विल बी गर्ल्स को पहले भारत से बाहर रिलीज किया गया था अब यह फिल्म आपको भारत में भी ओट पर देखने को मिलेगी कहानी में हमें माँ और बेटी की जिंदगी को दिखाया गया है कि किस तरह एक मां और बेटी मिलकर अपनी फैमिली को चला रहे होते हैं आमतौर पर एक फैमिली में जिस तरह के प्रॉब्लम देखने को मिलते हैं ।

इस तरह से इस फिल्म की कहानी में भी मां बेटी के बीच में बहुत सारे प्रॉब्लम हमें देखने को मिलेंगे इनका आपस में मिलकर यह दोनों किस तरह से अपनी प्रॉब्लम को सुलझाते हैं यह सब इस फिल्मे में दिखाई देगा। इसमें दिखाए गए कुछ सीन जिनको अपनी फैमिली के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता ,तब आप इस फिल्म को अपनी फैमिली के साथ बैठकर नहीं देखे तो अच्छा है गर्ल्स विल बी गर्ल्स को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज कर दिया गया है।

5 controversial films now on ott

    PIC CREDIT INSTAGARM

    संतोष

    यह एक क्राईम थ्रिलर ड्रामा है फिल्मी कहानी संतोष के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका हस्बैंड एक पुलिस ऑफिसर होता है और एक दुर्घटना में मार दिया जाता है पति के मारे जाने के बाद इसकी नौकरी संतोष को मिल जाती है कहानी गुजराती कास्ट सिस्टम के सच को उजागर करती है जो की दिखती है कि किस तरह से ऊंची जाति के लोग क्राइम करते हैं और उन्हें निर्दोष साबित कर दिया जाता है

    अब संतोष किस तरह से इस कास्ट सिस्टम से लड़ती है और जिन लोगों को निर्दोष मानकर छोड़ दिया जाता है उनको दोषी करार देकर सजा दिलाती है या सब आपको इसमें देखने को मिलने वाला है संतोष फिल्म की प्रेजेंटेशन ओरिजिनल और एक असल जिंदगी की तरह पेश किया है।जिसे आईएमडीबी की तरफ से 7.1 की रेटिंग मिली है संतोष को 10 जनवरी 2025 में इंडिया में रिलीज कर दिया जाएगा अभी तक यह फिल्म यूनाइटेड किंगडम जर्मनी फ्रांस में रिलीज की जा चुकी है।

    आगरा

    आगरा की कहानी एक ऐसे साइकोलॉजिकल बीमारी से पीड़ित लड़के पर आधारित है जिसके दिमाग में हर वक्त सेक्स की भावना जागृत रहती है वह बिना टाइम देखे कभी भी किसी के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने की फिराक में रहता है हद तो तब हो जाती है जब यह लड़का अपनी बहन को भी नहीं छोड़ना इसके बाद वह अपने से बड़ी औरत से मिलता है जिसके बाद इसकी जिंदगी में बदलाव देखने को मिलते हैं यह फिल्म आपकी फैमिली के साथ बिल्कुल भी ना देखें आईएमडीबी की तरफ से मिले हैं 5. 7 की रेटिंग। आगरा को डेलीमोशन पर देखा जा सकता हैं।

    आल वी इमेजिन एज़ लाइट all we imagine as light

    यह हार्ट टचिंग फिल्म मुंबई की मिडिल क्लास की दो महिलाओं पर आधारित है एक आम जिंदगी की तरह इन दोनों की लाइफ में भी बहुत सारी प्रॉब्लम है जिस कारण यह अपनी निजी जिंदगी में बहुत सारी परेशानियों से जूझ रही अब क्या उनकी जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं किस तरह यह अपनी लाइफ की प्रॉब्लम को सॉल्व करती है या सब आपको इसी कहानी में देखने को मिलेगा कहानी में एडल्ट सीन की वजह से आप इसे अपनी फैमिली के साथ बैठकर ना देखें 7. 3 के रेट के साथ आप इसे डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

    हुस्म

    2019 में रिलीज़ हुई यह श्रीलंकाई फिल्म अब भारत में डेलीमोशन पर उपलब्ध है। फिल्म की कहानी एक बड़ी सेलिब्रिटी की हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है। जब इसका मृत शरीर को अस्पताल लाया जाता है, तो कुछ लोग उसके साथ गलत काम करने की कोशिश करते हैं। इसी दौरान, यह मृत शरीर अचानक से ज़िंदा हो जाता है। इस तरह की कई हॉलीवुड फिल्में पहले भी देखी जा चुकी हैं। इस फिल्म को डेलीमोशन पर आईएमडीबी 6.7 की रेटिंग के साथ देखा जा सकता है।

    READ MORE

    क्या आपकी फैमिली ही आपकी ज़िंदगी है देखे लॉयर विश्वनाथ ,जाने कैसे एक वकील की ज़िंदगी बर्बाद होती है

    ज़िंदादिल, बेहतरीन एक्टर इरफ़ान खान जिनकी मौत के बाद भी अवार्ड से किया गया सम्मानित।

    Author

    • amir khan

      हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

      View all posts
    Social Share

    Join WhatsApp

    Join Now

    Leave a Comment