5 bollywood stars life without acting:इंडियन सिनेमा में कई बड़े-बड़े कलाकार हैं जिन्होंने अपने एक्टिंग के टैलेंट से लोगों को दीवाना बना रखा है, जिनमें आमिर खान से लेकर सनी देओल जैसे बड़े कलाकार तक का नाम शामिल है।
इन्हीं स्टार्स ने 1991 में होने वाले एक फिल्मफेयर अवार्ड में अपने फ्रेंड्स के साथ ही शेयर किया था कि अगर आज वो दुनिया में न होते तो कौन सा प्रोफेशन उनके जीवन का हिस्सा होता। इन सभी ने अपने जीवन में एक्टिंग के अलावा एक प्रोफेशन को भी सोच रखा था, अगर एक्टिंग में कामयाबी न मिलती तो आज ये बड़े कलाकार किसी न किसी प्रोफेशन को संभाल रहे होते।
आज के इस आर्टिकल में हम बॉलीवुड के उन पांच बड़े कलाकारों के बारे में जानेंगे जिन्होंने अगर एक्टिंग न की होती तो आज किसी न किसी बड़े कारोबार में लगे होते। आइए जानते हैं कौन से हो सकते थे वो कारोबार।
अर्चना पूरन सिंह
इंडियन रियलिटी लाफ्टर शो में अपनी हंसी के लिए फेमस टैलेंटेड अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह, जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया है, अपने इंटरव्यू में शेयर किया था कि अगर उन्हें एक्टिंग में कामयाबी न मिलती तो टेबल टेनिस में अपना फ्यूचर बनाने के लिए तैयार थीं अर्चना। वो टेबल टेनिस गेम ही था जिसकी वजह से उन्होंने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज में एडमिशन लिया था।
अनुपम खेर
बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार अनुपम खेर ने भी अपने एक इंटरव्यू में बहुत ही मजाकिया तरीके से कहा था कि अगर वो आज एक्टिंग की दुनिया में काम न कर रहे होते तो भी बिना काम के एक एक्टर ही होते।
अमिताभ बच्चन
एक इंटरव्यू में पूछे गए सवाल के जवाब में, अगर अमिताभ बच्चन जैसे हिंदी सिनेमा के महानायक एक्टिंग में अपना करियर न बनाते तो आज असल जिंदगी में क्या होते, अमिताभ बच्चन ने बहुत ही सीरियसली जवाब दिया था कि अगर वो एक्टर न होते तो आज दूध बेच रहे होते।
सनी देओल
सनी देओल जैसे कलाकार से पूछा गया सवाल कि अगर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर न आजमाया होता तो आज उनका करियर किस क्षेत्र में होता। इस सवाल का जवाब सनी देओल ने दिया था कि अगर वो फिल्मी दुनिया में एक्टिंग न कर रहे होते तो आज किसी स्पोर्ट में होते।
आमिर खान
फिल्म इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि अगर आज वो एक्टिंग में न होते तो जरूर किसी स्कूल में टीचर होते। दरअसल ये जवाब आमिर खान ने उनकी फिल्म तारे ज़मीन पर रिलीज होने के बाद दिया था जिसमें उन्होंने एक टीचर का रोल निभाया है।
READ MORE
नीना गुप्ता:अभिशाप है औरत का जन्म,महिलाएं घर में रहें तो अच्छा!