कंगुवा
कंगुवा फिल्म को अमेज़न प्राइम पर तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ कर दिया गया है। इस फिल्म के जल्दी रिलीज़ होने की वजह इसका इंटरनेट पर लीक हो जाना था। अभी तक इसका हिंदी डब्ड वर्जन रिलीज़ नहीं हुआ है। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के 56 दिनों बाद, यानी लगभग 2 जनवरी 2026 को, अमेज़न प्राइम पर हिंदी में उपलब्ध होगी।
थुडिक्कुम करंगल
यह एक एक्शन एडवेंचर थ्रिलर फिल्म है, जिसे हिंदी में “बाशा” टाइटल के साथ 13 दिसंबर 2025 से ज़ी एक्शन टीवी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। आप इसे हर शाम 7:30 बजे हिंदी डब्ड में देख सकेंगे।
करुंगापियम
यह एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जिसकी हिंदी डबिंग आरकेडी स्टूडियो ने की है। आरकेडी की डबिंग क्वालिटी हमेशा शानदार होती है। इस फिल्म को 13 दिसंबर 2025 से कलर्स टीवी के सिनेप्लेक्स पर रात 8:00 बजे दिखाया जाएगा। साथ ही, इसी समय यह फिल्म जियो सिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी हिंदी में उपलब्ध होगी।
लाल सलाम
रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम को कोर्ट केस की वजह से पहले ओटीटी पर रिलीज़ नहीं किया जा सका। अब इसे मिडल ईस्ट में ज़ी सिनेमा पर 16 दिसंबर 2025 को रिलीज़ किया जाएगा। भारत में इसके ओटीटी या टीवी रिलीज़ के लिए अभी कुछ और समय लग सकता है।
गामी
गामी एक तेलुगु फंतासी एडवेंचर थ्रिलर फिल्म है, जो वर्तमान में ज़ी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, लेकिन अभी तक हिंदी वर्जन में रिलीज़ नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार, इसकी हिंदी डबिंग का काम पूरा हो चुका है और यह जल्द ही ज़ी5 पर हिंदी में उपलब्ध होगी। यह भी संभव है कि आप इसे अचानक ज़ी टीवी या ज़ी सिनेमा पर हिंदी में देख सकें।
यह थीं साउथ की पांच फिल्में, जिन्हें जल्द ही हिंदी में रिलीज़ किया जाएगा। ऐसी ही न्यूज़ के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट फिल्मी ड्रिप पर।
READ MORE


