साल 2025 अब तक बॉलिवुड फिल्मों के लिए कुछ खास यादगार नहीं बन सका है। पर आने वाले कुछ ही दिनों में बहुत सी ऐसी बड़ी फिल्में रिलीज होंगी, जिनमें दो बड़े कलाकारों की टक्कर आपस में देखने को मिलेगी,और यह सभी फिल्में 2025 को यादगार बना देंगी। जिनके बारे में जानकर बॉलीवुड फैंस के बीच उत्सुकता चरम सीमा तक पहुंच गई है।
चलिए जानते हैं साल 2025 की कौन सी हैं वह बड़ी फिल्में जिनमें बड़े कलाकारों की आपसी भिड़ंत होगी।
1-रणदीप हुडा वर्सेस सनी देओल “जाट”:
10 अप्रैल 2025 के दिन रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म जाट जिसके मुख्य किरदार में सनी के अलावा रणदीप हुड्डा भी नजर आए। रणदीप का यह विलन अवतार लोगों को खास पसंद आ रहा है जिसमें जाट की स्टोरी लाइन हो या फिर दमदार एक्शन सीक्वेंस सभी से दर्शक पूरी तरह अटैच होते हुए दिखाई दिए। साथ ही फिल्म डीसेंट कलेक्शन करती हुई भी नजर आ रही है।
2-जूनियर एनटीआर वर्सेस ऋतिक रोशन “वॉर 2”:
साल 2019 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म वॉर कि सीक्वल को बनाने की तैयारी चल रही है,जिसे वॉर 2 के नाम से रिलीज किया जाएगा फिल्म में रितिक रोशन के साथ इस बार जूनियर एनटीआर भी नजर आने वाले हैं जिसमें वह नेगेटिव रोल निभाएंगे और इन दोनों की भिड़ंत को वॉर 2 में देखना काफी दिलचस्प होगा।
3-आलिया भट्ट वर्सेस बॉबी देओल “अल्फा”:
साल 2025 की आने वाली फिल्मों में अल्फा एक ऐसी फिल्म है जिसमें आलिया भट्ट काफी अलग तरह के रोल में नजर आने वाली है। अल्फा में चार चांद लगाने के लिए बॉबी देओल को भी लिया गया है जो की फिल्म मैं मुख्य विलेन के रूप में नजर आएंगे। जिस तरह से बॉबी ने अपनी पिछली फिल्म “एनिमल” में अबरार का किरदार निभाया था। उसे देख कर दर्शक उनके इस किरदार के दीवाने हो गए थे। अब देखने वाली बात होगी कि अल्फा में बॉबी और आलिया भट्ट के बीच की जंग कैसी होगी।
4-टाइगर श्रॉफ वर्सेस संजय दत्त “बागी 4”:
बीते सालों में जिस तरह से टाइगर की फिल्में बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही है। ऐसे में टाइगर की फिल्म बागी का सीक्वल “बागी 4” के नाम से जल्द ही रिलीज होने वाला है। जिसे और भी दमदार बनाने के लिए बागी 4 में संजय दत्त विलेन के रूप में नजर आएंगे। और क्योंकि इससे पहले भी संजय दत्त कई विलेन के रोल कर चुके हैं, और वह सभी फिल्में अधिकतर हिट रही है ऐसे में बागी ४ के हिट होने के चांसेस और भी बढ़ जाते हैं।
5-विक्रांत मैसी वर्सेस रणवीर सिंह “डॉन 3”:
फरहान अख्तर के एक्सेल इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म डॉन जो कि साल 2006 में रिलीज की गई थी। जिसने कमाई के मामले में काफी रिकॉर्ड तोड़े और हिट साबित हुई, जिसके सीक्वल डॉन 2 को साल 2011 में रिलीज किया गया,हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये उस तरह का कमाल नहीं दिखा पाई, जितनी डॉन सफल रही थी। और अब तकरीबन 14 साल बाद फिर से फरहान अख्तर लेकर आ रहे हैं अपनी डॉन फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म “डॉन 3” , जिसमे इस बार शाहरुख खान नहीं बल्कि रणवीर सिंह और विक्रांत मेसी विलेन के रूप में दिखाई देंगे।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
15 to 20 April OTT Releases: सालों पुरानी फिल्म जिसके ओटीटी रिलीज़ का है इंतजार, इस हफ्ते होगा ख़त्म







