ये फिल्मे नहीं देखि तो कुछ न देखा,5 Best Spy Thriller Movie in Hindi

5 Best Spy Thriller Movie in Hindi

5 Best Spy Thriller Movie in Hindi
Munich – The Edge of War
2021 ‧ Thriller/War ‧ 2h 3m
नेटफिलिक्स हिंदी

बेसिकली ये फिल्म 1938 के टाइम पर बेस है जहा पर दिखाया गया है के हिटलर एक जंग को लड़ने की तैयारी कर रहा है। ब्रिटिश गवर्नमेंट उस को रोकने के लिए तैयारी में लगे हुए है। इन सभी चीज़ो के बीच में हमें दो दोस्तों की कहानी को दिखाया जाता है। ये दोनों दोस्त गोवेर्मेंट के लिए काम कर रहे होते है। इन में से एक को हिटलर के प्लान के बारे में पता लग जाता है। और वो ये बात ब्रटिश गोवर्नमेंट तक पहुँचाना चाहते है। क्युके उसे ये पता लग जाता है के हिटलर कुछ खतरनाक प्लान करने जा रहा है। और वो हिटलर का असली चेहरा लोगो के सामने लाना चाहता था। अब ये दोनों दोस्त मिलकर इस प्लान को कैसे अनजाम देते है ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।

फिल्म शुरू में आपको नार्मल जैसी ही लगने वाली है पर बीस मिनट के बाद ये फिल्म आपको इंगेज कर लेती है। फिल्म में सभी एक्टरों ने एक दम असली एक्टिंग की है फिल्म की सिनेमाटोग्राफी बहुत बढ़िया तरीके से की गयी है। जिसे देख कर आप को काफी मज़ा आने वाला है। फिल्म के अंदर डर इमोशन और परशानी को मिक्स कर के दिखाया गया है। जो इस फिल्म को आपको आखिर तक देखने के लिये मज़बूर कर देती है। आप इस फिल्म को एक बार तो जरूर देख सकते है मज़ा आएगा।

Allied
CBFC: A 2016 ‧ War/Romance ‧ 2h 4m
नेटफिलिक्स हिंदी

इस फिल्म की स्टोरी होने वाली है एलिड और मेक्स की जिनको एक मिशन के टाइम पर एक दूसरे से प्यार हो जाता वो भी हद से ज्यादा वाला प्यार ये दोनों मिशन को पूरा करने के बाद शादी कर लेते है कुछ टाइम के बाद इन दोनों की एक छोटी बच्ची का भी जन्म होता हुआ दिखाया गया है। कुछ टाइम के बाद मेक्स को पता चलता है के इनकी जो वाईफ है वो एक डबल एजेंट है। जैसा के अभी जल्दी आयी सलमान खान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है ३ में दिखाया गया था।


अब क्या सच में उसकी वाईफ डबल एजेंट है क्या वो अपनी बीवी को पकड़ लेता है क्या उसकी बीवी पर लगाया गया इल्जाम सही होता है या गलत ये सब कुछ जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी। इस फिल्म में हमें दूसरे विश्व युद्ध के टाइम की स्टोरी देखने को मिलेगी।

मेकर ने इस फिल्म को ऐसे दिखाया है जिसे देख कर ऐसा ही लगता है जैसे ये दूसरे विश्व युद्ध में सच में बनाई गयी हो। फिल्म की एक्टिंग bgm अच्छा है बात करे क्या हम इस फिल्म को परिवार के साथ बैठ कर देख सकते है तो नहीं हम इस फिल्म को परिवार के साथ बैठ कर नहीं देख सकते है क्युकी फिल्म में कही कही पर न्यूड सीन भी दर्शाये गए है।

The Accidental Spy
CBFC: U/A 2001 ‧ Action/Thriller ‧ 1h 27m
अमेज़न प्राइम हिंदी

फिल्म एक सेल्स मैन पर बेस दिखाई गयी है जो की एक ज्वेलरी शॉप को चोरो से चोरी करने से बचाता है। और रातो रातो वो सेल्समैन फेमस हो जाता है।
इनके दिमाग को देख कर एक जासूस इनको एक केस पर काम करने को बोलता है पर ये इन सब चीज़ो में पड़ना नहीं चाहता है। पर फिर कुछ ऐसा होता है के ये इसमें फंसता हुआ चला जाता है और खुद ही इस केस में इन्वॉल्व हो जाता है।

क्या ये सेल्स मैन इस केस को सॉल्व करता है या नहीं कैसे इस केस से बाहर निकलता है ये सब कुछ जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी। फिल्म में दिखाए जाने वाले एक्शन जैकी चैन की एक्टिंग सब कुछ अच्छे से हमारे सामने प्रजेंट की गयी है। ये फिल्म आपको कही से भी बोर नहीं करने वाली है। ये फिल्म आपको अमेज़न प्राइम पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी।

Haywire
CBFC: U/A 2011 ‧ Action/Thriller ‧ 1h 33m
अमेज़न प्राइम हिंदी

इस फिल्म में हमें एक फीमेल स्पाई देखने को मिलने वाली है जो सिर्फ पैसो के लिए अलग-अलग तरह के मिशन को करती है। ये मिशन कुछ इस तरह के होते है जिसे गोवेर्मेंट छिपा कर करवाती है। अब इस फीमेल स्पाई की ज़िंदगी उस वक़्त उलट पलट हो जाती है जब इसे एक मिशन पर भेजा जाता है और वहा पर ये लड़की फस जाती है। जिस वजह से इसकी और इसकी फैमिली दोनों मुसीबत में फंस जाती है।

अब ये स्पाई कैसे खुद को और अपनी फैमिली को बचाती है। किस तरह से जो इसे धोका देता है उससे बदला लेती है। ये सब कुछ हमें इस फिल्म में देखने को मिलता है फिल्म में एक्शन मिस्ट्री सब कुछ अच्छा है।ये एक अच्छी फिल्म है जिसे देख कर आप अच्छे से अपना टाइम पास कर सकते है।

Tenet
CBFC: U/A 2020 ‧ Action/Sci-fi ‧ 2h 30m
नेटफिलिक्स हिंदी

इस फिल्म में दिखाया गया है एक ऐसे इंसान की स्टोरी जिसको एक ऐसी बुलेट मिलती है जो रिवर्स में चलती है। जब इस बात की जाँच करता है तब इसे पता चलता है के ऐसी बहुत सी चीज़े है जो वक़्त से पीछे की तरफ चलती है। अब ये सब चीज़े वक़्त में पीछे कौन भेजता है कहा से आती है। क्यों आरही है इन सब बातो का सवाल आपको इस फिल्म में देखने को मिलने वाला है। फिल्म में कई तरह के स्टंट रियल तरह से फिल्माए गए है यही वजह है इस फिल्म के फेमस होने की।

कौन है वो कलाकार जिसने फाइटर मूवी के नाम किया एक अवार्ड

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment