आज हम अपने इस आर्टिकल में बताएँगे पांच बेस्ट क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज के बारे में, जो आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलती हैं। इन सीरीज की जो सबसे अच्छी बात है, वो ये है कि ये सभी सीरीज आपको हिंदी भाषा में देखने को मिलेंगी। आइये जानते हैं कौन हैं ये पांच वेब सीरीज।
ए किलर पैराडॉक्स
यह 2024 में रिलीज़ हुई एक कोरियन सीरीज है। इसकी कहानी एक स्टूडेंट की है, जिससे अनजाने में मर्डर हो जाता है। इसको छिपाने के लिए वो गलतियों पर गलतियाँ करता जाता है और वह एक लूप के अंदर फंस जाता है, जहाँ से इसका बाहर निकलना आसान नहीं होता। कहानी तब और इंट्रेस्टिंग होती है, जब इसके पीछे एक पुलिस वाला पड़ जाता है। शो का प्रेजेंटेशन बहुत अच्छे से किया गया है।
अगर आपको भी इस तरह के थ्रिलर शो देखना पसंद है, तब आपको यह शो अच्छा लगेगा। अभी इसका सिर्फ एक ही सीजन रिलीज़ किया गया है, आगे आपको इसके और भी सीजन देखने को मिल सकते हैं। IMDb पर इस सीरीज को 7.1 की रेटिंग मिली है।
टोक्यो स्विंडलर्स
यह एक जापानी सीरीज है, जिसे 25 जुलाई 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था। सीरीज की कहानी में जापान के रियल एस्टेट से जुड़ा अब तक का सबसे बड़ा स्कैम देखने को मिलता है। इस ग्रुप का स्कैम को अंजाम देने का तरीका देखना बहुत इंट्रेस्टिंग रहता है।
शो के सभी एपिसोड को अच्छे से प्रेजेंट किया गया है। अगर आपको सच्ची घटनाओं पर आधारित शो देखना पसंद है, जो थ्रिल और सस्पेंस से भरे हों, तो यह शो आप देख सकते हैं। शो की डबिंग ठीक है। IMDb की रेटिंग की बात करें, तो इसे 7.0 की रेटिंग दी गयी है।
मर्डर माइंडफुली
हाल ही में यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की गयी थी। रिलीज़ होते ही यह शो भारतीय दर्शकों की फेवरेट शो की लिस्ट में शामिल हो गया। शो की कहानी को मेकर ने अच्छे से प्रेजेंट किया है। इसकी कहानी एक वकील के जीवन को दर्शाती है, जिसकी ज़िंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।
इसकी शादी टूटने की कगार पर है, तभी इस वकील से गलती से एक मर्डर हो जाता है। अब क्या ये अपनी शादी को बचा पाता है, कैसे इस मर्डर केस से खुद को बाहर निकालता है, यह सब जानने के लिए यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर हिंदी में उपलब्ध है। IMDb की ओर से इसे 6.8 की रेटिंग दी गयी है।
फौदा
यह एक इज़रायली सीरीज है, जिसे 15 फरवरी 2015 को रिलीज़ किया गया था। कहानी एक इज़रायली सोल्जर की है, जो अपनी रिटायरमेंट से वापस आया हुआ है। यहाँ इसे अपने कुछ पुराने मिशन को पूरा करना है। शो की कहानी में साथ ही इज़रायल और हमास के बीच की लड़ाई देखने को मिलेगी।
अगर आप जानना चाहते हैं कि इज़रायल पर बम और अटैक क्यों होते हैं, तो इन सब चीज़ों को यह सीरीज दिखाने की कोशिश करती है। यह क्राइम ड्रामा आपको रियलिस्टिक फील देता है। शो हिंदी में है और IMDb की ओर से इस शो को 8.3 की रेटिंग दी गयी है। शो के टोटल चार सीजन हैं।
ओज़ार्क
ये एक अमेरिकी क्राइम ड्रामा सीरीज है, जो 21 जुलाई 2017 को रिलीज़ की गयी थी। कहानी एक फाइनेंशियल एडवाइज़र की है। इसकी ज़िंदगी तब बदल जाती है, जब ये माफिया के चक्कर में फंसता है। जिस कारण इसे मनी लॉन्ड्रिंग का भी काम करना पड़ जाता है, जिसकी वजह से इसकी फैमिली भी परेशानियों में पड़ जाती है।
अब ये किस तरह से खुद को और अपनी फैमिली को इन सब चक्करों से बाहर निकालता है, यह सब देखने के लिए आपको यह सीरीज हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देखनी होगी। शो में टोटल चार सीजन देखने को मिलते हैं, जिसकी डबिंग काफी अच्छी है। IMDb रेटिंग की बात करें, तो इस शो को 8.5 की रेटिंग दी गयी है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे जिन्होंने लिया है सर्जरी का सहारा,नाम जानकर चौंक जाएंगे आप