एंटरटेनमेंट के दीवानों के लिए इस हफ्ते खूब सारा कंटेंट थिएटर के साथ-साथ ओटीटी पर भी रिलीज होने वाला है। एक से बढ़कर एक मोस्ट अवेटेड फिल्में आपको इस हफ्ते देखने को मिल जाएंगी। आईए जानते हैं 4 से 8 मार्च तक कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन सी फिल्में देखने को मिलेंगी।
4 मार्च 2025, जरनैल Jarnail
5 मार्च 2025, डेयरडेविल Daredevil: Born Again
6 मार्च 2025, रीचर 3 Reacher 3, फिकर करो ना Fikar Karo Naa, डेली बॉयज़ Deli Boyz
7 मार्च 2025, रेखाचित्रम्, द वेकिंग ऑफ ए नेशन The Waking Of A Nation, दुपहिया, डोमिनिक एंड द लेडीज़ पर्स Dominic and the Lady’s Purse, रिवाइंड Rewind, नादानियाँ Nadaniyaan, थंडेल Thandel, फतेह Fateh
8 मार्च 2025, वनवास Vanvaas
4 मार्च 2025
जरनैल Jarnail
पंजाबी भाषा में बनी यह एक एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म है, जिसे चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 4 मार्च 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा। करण लोरी द्वारा बनाई गई इस फिल्म की कहानी अमरजीत कौर घुम्मन और गौरव सहगल ने लिखी है, और यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है।
इस फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर सरदार सोही, दिलनूर कौर, विक्रम चौहान, रजिंदर कौर रीत, गोरी धारीवाल और गोनी सग्गू नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक युवा लड़की से शुरू होती है, जिसके न्याय के लिए सभी गांव वाले एकजुट होकर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने का संकल्प लेते हैं। एक्शन थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज में से एक है।
5 मार्च 2025
डेयरडेविल Daredevil: Born Again
कैप्टन अमेरिका के बाद अब एक और अमेरिकी सीरीज अपने प्रदर्शन से दर्शकों को मोहने के लिए तैयार है। इस सीरीज में चार्ली कॉक्स मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
डेयरडेविल: बोर्न अगेन मार्वल के फेज 5 का हिस्सा है। इस अमेरिकी सीरीज को अमेरिका में 4 मार्च को रिलीज कर दिया गया है, और भारत में यह शो डिज्नी+ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 5 मार्च 2025 से देखने को मिलेगा।
6 मार्च 2025
रीचर 3 Reacher 3
रीचर सीरीज के सीजन 3 का एपिसोड 5, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 6 मार्च को रात 12:00 बजे रिलीज कर दिया जाएगा। एक्शन प्रेमियों के लिए यह एक बहुत बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि उनके लिए एपिसोड 5 की रिलीज मोस्ट अवेटेड है।
रीचर सीजन 3 के सभी एपिसोड एक साथ नहीं रिलीज किए गए हैं, इन्हें साप्ताहिक आधार पर हर हफ्ते एक-एक करके रिलीज किया जाता है। पांचवें एपिसोड के बाद इस सीरीज का एपिसोड 6, 13 मार्च 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा।
फिकर करो ना Fikar Karo Naa
लिफ्टर सिंह संधू द्वारा निर्देशित यह पंजाबी फिल्म, जिसमें बी.एन. शर्मा, काका कोटकी, रुपिंदर रुपी और मिंटू कापा जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। यह कॉमेडी फिल्म है, जिसे चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 6 मार्च 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा।
डेली बॉयज़ Deli Boyz
यह एक कॉमेडी सीरीज है, जिसमें आपको दो पाकिस्तानी-अमेरिकी भाइयों की कहानी देखने को मिलेगी, जिनके पिता की अचानक मौत के बाद इन दोनों भाइयों की जिंदगी एकदम से बदल जाती है। सीरीज के कुल 10 एपिसोड होंगे, जिसका प्रीमियर 6 मार्च 2025 को हुलु ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा।
7 मार्च 2025
रेखाचित्रम्
2 घंटे 20 मिनट की रनटाइम वाली क्राइम मिस्ट्री फिल्म, जिसे IMDb पर 8.5 स्टार की रेटिंग मिली है, जनवरी 2025 में थिएटर में रिलीज की गई थी। मलयालम भाषा में बनी यह फिल्म 7 मार्च 2025 को सोनी लिव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब के साथ रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आसिफ अली, अनुस्वरा राजन, ममूटी और भला अरुण की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
द वेकिंग ऑफ ए नेशन The Waking Of A Nation
सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक सीरीज रिलीज की जाएगी, जिसकी कहानी भारतीय इतिहास के 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। इस सीरीज में निकिता दत्ता, रणजीत सिंह, साहिल मेहता, मानसिंह करमाती और अनन्यव्रत चक्रवर्ती जैसे कलाकार नजर आएंगे। राम माधवानी फिल्म्स द्वारा बनाई गई यह पंजाबी सीरीज 7 मार्च 2025 को सोनी लिव के प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी जाएगी।
दुपहिया
प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक कॉमेडी सीरीज 7 मार्च 2025 को रिलीज की जाएगी। इसमें मुख्य कलाकारों में कोमल कुशवाहा, गजराज राव, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी, मोहन अरोड़ा और यशपाल शर्मा नजर आएंगे। सीरीज की कहानी एक ऐसे गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने गांव के क्राइम-फ्री होने के 25 साल पूरे करने का जश्न मना रहा होता है, लेकिन तभी उनके गांव में एक ऐसी घटना घट जाती है, जो पूरे गांव को आश्चर्य में डाल देती है।
डोमिनिक एंड द लेडीज़ पर्स Dominic and the Lady’s Purse
प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मलयालम भाषा की यह बेहतरीन फिल्म, जिसे 23 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज के बाद दर्शकों का बहुत प्यार मिला है। गौतम वासुदेव मेनन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को IMDb पर 7.1 स्टार की रेटिंग मिली है। अब यह फिल्म हिंदी और इंग्लिश भाषा में बुक माय शो पर किराए पर 7 मार्च 2025 से उपलब्ध होगी। 2 घंटे 31 मिनट की रनटाइम वाली इस फिल्म में ममूटी, गोकुल सुरेश और विजी वेंकटेश जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
रिवाइंड Rewind
2 घंटे 15 मिनट की रनटाइम वाली यह तेलुगु फिल्म, जिसे IMDb पर 9.4 स्टार की रेटिंग मिली है, कल्याण चक्रवर्ती द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म 7 मार्च 2025 से लायंसगेट प्ले के प्लेटफॉर्म पर हिंदी भाषा में उपलब्ध होगी। कॉमेडी से भरी इस फिल्म को क्रॉसवायर क्रिएशंस द्वारा बनाया गया है।
नादानियाँ Nadaniyaan
खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म, जिसे शौना गौतम द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म में महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दिया मिर्जा और जुगल हंसराज जैसे कलाकार खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान के साथ नजर आएंगे। इब्राहिम की यह डेब्यू फिल्म डायरेक्ट डिजिटल रिलीज होगी, जो 7 मार्च 2025 को नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी जाएगी।
थंडेल Thandel
एक्शन और रोमांस से भरपूर तेलुगु फिल्म, जिसे 7 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज किया गया था। चंदू मंडेटी द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म 7 मार्च 2025 को हिंदी के साथ सभी साउथ भाषाओं में नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी जाएगी। नागा चैतन्य, साई पल्लवी, दिव्या पिल्लई, प्रकाश बेलवाड़ी, किशोर राजू वशिष्ठ, कल्प लता और सुदीप वेद की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म दर्शकों के लिए मोस्ट अवेटेड ओटीटी रिलीज फिल्मों में से एक है।
फतेह Fateh
सोनू सूद के निर्देशन में बनी पहली एक्शन थ्रिलर फिल्म, जिसकी कहानी भी सोनू सूद ने लिखी है। यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज की गई थी। अब इस फिल्म को डिज्नी+ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 7 मार्च 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म में मुख्य कलाकारों में सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज नजर आएंगी। 2 घंटे 10 मिनट की रनटाइम वाली यह फिल्म साइबर क्राइम कॉन्सपिरेसी के इर्द-गिर्द घूमती है।
8 मार्च 2025
वनवास Vanvaas
ज़ी सिनेमा टीवी चैनल पर रात 8:00 बजे 8 मार्च 2025 को वनवास फिल्म का टीवी प्रीमियर किया जाएगा। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे 20 दिसंबर 2024 को थिएटर में रिलीज किया गया था। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राजपाल नौरंग यादव, नाना पाटेकर, अश्विनी कलसेकर, श्रुति मराठे आदि कलाकारों के साथ इस फिल्म की कहानी आपको एक ऐसे पिता से परिचित कराती है, जिसके अपने बच्चे उसकी बीमारी की वजह से उसे साथ नहीं रखना चाहते।
READ MORE