के-ड्रामा के फैन के लिए लाजवाब तोहफा

Published: Sat Apr, 2025 12:16 PM IST
4 Best Korean Dramas in Hindi,के ड्रामा के फैन के लिए लाजवाब तोहफा

Follow Us On

शी वाज़ प्रिटी

यह शो 2015 में रिलीज़ किया गया था, यहाँ टोटल 16 एपिसोड हैं, ये सभी एक रोमांटिक कॉमेडी को प्रेजेंट करते हैं। शो के शुरुआती एपिसोड में एक लड़का और एक लड़की दिखाए जाते हैं जो बचपन में दोस्त होते हैं, पर हालात कुछ इस तरह के बनते हैं कि इन दोनों को एक-दूसरे से अलग होना पड़ता है। पर सालों के बाद वह लड़का, जो अब अपनी ज़िंदगी में सक्सेसफुल हो गया है, अपनी बचपन की दोस्त से मिलना चाहता है। बचपन की उस लड़की को लगता है कि वह बचपन में सुंदर थी, पर अब इतनी सुंदर नहीं रही है। तब वह लड़की अपनी जगह पर अपनी एक दोस्त को उस लड़के से मिलने भेज देती है, जो बहुत सुंदर होती है। अब इन तीनों लोगों के साथ कहानी में आगे क्या देखने को मिलता है, यही सब इस शो में आगे देखने को मिलेगा। अगर आपने इसके शुरुआती कुछ एपिसोड देखे, तो आगे के एपिसोड देखे बिना आपसे रहा नहीं जाएगा।

कहाँ देखें शी वाज़ प्रिटी को

आप इस शो को हिंदी डबिंग के साथ एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं।

द गोल्डन स्पून

यह 2022 का एक शो है, जिसके अंदर एक बढ़िया आइडिया देखने को मिलता है। यहाँ पर एक ऐसा इंसान दिखाया जाता है, जिसे अमीर बनने का सपना है। इसकी ज़िंदगी का एक ही लक्ष्य है कि वह जल्दी से जल्दी पैसों वाला इंसान बन जाए। अब कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब इसके हाथ एक चम्मच लग जाता है और इस चमत्कारी चम्मच की पावर यह होती है कि यह उस घर में जिसके साथ तीन बार खाना खाएगा, वह उस घर के सदस्य से खुद को रिप्लेस कर लेगा। अब यह लड़का अपने जानने वाले अमीर लोगों के घर में खाना खाने की योजना बनाता है। आगे यह कहानी जिस तरह से बढ़ती है, वह आपको इस शो को देखकर पता लगाना होगा। द गोल्डन स्पून 2022 में रिलीज़ हुआ था, यह शो मुझे कुछ-कुछ भुवन बाम की सीरीज़ ताज़ा खबर जैसी लगी।

कहाँ देखें द गोल्डन स्पून

इसके 16 एपिसोड को आप डिज्नी+ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डबिंग के साथ देख सकते हैं।

मूव टू हेवन

यह कोरियन शो 2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था। इस शो का कॉन्सेप्ट बहुत ज़्यादा डीप है। यह शो Things Left Behind किताब से लिया गया है। कहानी में एक ट्रॉमा क्लीनिंग सर्विस को दिखाया गया है, इन लोगों का काम यह है कि जो लोग मर चुके हैं, उनके घर पर जाकर उनके सामानों को इकट्ठा करके दूसरी जगह ले जाते हैं। अब जो मरे हुए लोगों के सामान यह लोग इकट्ठा करते हैं, उन सामानों से यह लोग किस तरह से अलग-अलग इमोशन एक्सपीरियंस करते हैं, यही सब हमें यह शो दिखाने की कोशिश करता है। इसे इमोशनल ड्रामा भी कहा जा सकता है। अगर आपको स्लो ड्रामा देखने का शौक है, तब डेफिनिटली यह शो आपको पसंद आने वाला है।

कहाँ देखें मूव टू हेवन

इस डीप मीनिंगफुल शो के दस एपिसोड को देखने के लिए आपको नेटफ्लिक्स पर जाना होगा, जहाँ यह शो हिंदी में उपलब्ध है।

एक्स्ट्राऑर्डिनरी अटॉर्नी वू

यह 2022 का एक शो है, यहाँ 27 वर्ष की वू यंग-वू, एक सुंदर लड़की देखने को मिलती है। यह लड़की दिमागी तौर पर नॉर्मल नहीं है। दिमाग तो नॉर्मल नहीं है, पर इसके दिमाग की मेमोरी बहुत तेज़ है। वू यंग-वू जिस भी चीज़ को एक बार देख लेती है, उसे वह चीज़ हमेशा के लिए याद हो जाती है। इसी टैलेंट की बदौलत यह वकील बनती है। अब किस तरह से वू यंग-वू अपने केस से डील करती है, यही आपको आगे इस शो में देखने को मिलता है। यह आपको फील-गुड एक्सपीरियंस देने वाली है। IMDb पर भी इसे 8.6 की रेटिंग मिल चुकी है।

कहाँ देखें एक्स्ट्राऑर्डिनरी अटॉर्नी वू

आप इस शो के 16 एपिसोड्स को नेटफ्लिक्स पर हिंदी डबिंग के साथ देख सकते हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Weak Hero Class 2 Review: क्या सी-एऊन इस बार पढ़ाई पर करेगा फोकस या फिर कहानी में आएगा नयाट्विस्ट

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read