4 Best Korean Dramas in Hindi,के ड्रामा के फैन के लिए लाजवाब तोहफा

4 Best Korean Dramas in Hindi,के ड्रामा के फैन के लिए लाजवाब तोहफा

शी वाज़ प्रिटी

यह शो 2015 में रिलीज़ किया गया था यहाँ टोटल 16 एपिसोड है,ये सभी एक रोमांटिक कॉमेडी को प्रजेंट करते है। शो की शुरुवाती एपिसोड में एक लड़का और एक लड़की दिखाए जाते है जो बचपन में दोस्त होते है पर हालात कुछ इस तरह के बनते है के इन दोनों को एक दूसरे से अलग होना पड़ता है पर सालो के बाद वह लड़का जो की अपनी ज़िंदगी में अब सक्सेसफुल हो गया है

वो अपनी बचपन की दोस्त से अब मिलना चाहता है बचपन की उस लड़की को ऐसा लगता है के वो बचपन में सुन्दर थी पर अब इतनी सुन्दर नहीं रही है,तब वो लड़की अपनी जगह पर अपने एक दोस्त को उस लड़के से मिलने भेज देती है जो की बहुत सुन्दर होती है। अब इन तीनो लोगो के साथ कहानी में आगे क्या देखने को मिलता है यही सब इस शो में आगे देखने को मिलेगा । अगर आपने इसके शुरुवाती कुछ एपिसोड देखे तो आगे के एपिसोड देखे बिना आपसे रहा नहीं जाता।

कहा देखे शी वाज़ प्रीटी को

आप इस शो को हिंदी डबिंग के साथ एम एक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते है।

द गोल्डन स्पून

यह 2022 का एक शो है जिसके अंदर एक बढ़िया आइडिया देखने को मिलता है। यहाँ पर एक ऐसा इंसान दिखाया जा रहा होता है जिसे अमीर बनने का सपना है। इसकी ज़िंदगी का एक ही लक्ष्य है के वो जल्दी से जल्दी पैसो वाला इंसान बन जाए।

अब कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इस के हाथो एक चम्मच लग जाता है और इस चमत्कारी चम्मच की पॉवर यह होती है के ये इस चम्मच से जिस घर में तीन बार खाना खायेगा वह उस घर के सदस्य से खुद को रिप्लेस कर लेगा अब यह लड़का अपने जानने वाले अमीर लोगो के घर में खाना खाने की योजना बनाता है

आगे यह कहानी इस तरह से आगे बढ़ती है ये सब आपको इस शो को देख कर पता लगाना होगा। द गोल्डन स्पून 2022 में रिलीज़ हुआ था यह शो मुझे कुछ-कुछ भुवन बाम की सीरीज ताज़ा खबर जैसी लगी।

कहा देखे द गोल्डन स्पून

इसके 16 एपिसोड को आप जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी डबिंग के साथ देख सकते है।

मूव टू हैवेन

यह कोरियन शो 2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था। इस शो का कॉन्सेप्ट बहुत ज़ादा डीप है। यह शो hings Left Behind किताब से लिया गया है। कहानी में एक ट्रॉमा क्लीनिंग सर्विस को दिखाया गया है इन लोगो का काम ये है के जो लोग मर चुके है उनके घर पर जाकर उनके सामानो को इकठ्ठा कर के दूसरी जगह लेकर जाते है।

अब जो मरे हुए लोगो के सामान यह लोग इकठ्ठा करते है उन सामानो से यह लोग किस तरह से अलग तरह का इमोशन एक्सपीरियंस करते है यही सब हमें यह शो दिखाने की कोशिश करता है। इसे इमोशनल ड्रामा भी कहा जा सकता है अगर आपको स्लो ड्रामा देखने का शौक है तब डेफिनेटली यह शो आपको पसंद आने वाला है।

कहा देखे मूव टू हैवेन

इस डीप मीनिंग फुल शो के दस एपिसोड को देखने के लिए आपको नेटफ्लिक्स पर जाना होगा जहा यह शो हिंदी में उपलब्ध है।

एक्स्ट्राऑर्डिनरी अटॉर्नी वू

यह 2022 का एक शो है यहां 27 वर्ष की वू यंग-वू एक सुन्दर लड़की देखने को मिलती है यह लड़की दिमागी तौर पर नार्मल नहीं है। दिमाग तो नार्मल नहीं है पर इसके दिमाग की मेमोरी बहुत तेज़ है। वू यंग-वू जिस भी चीज़ को एक बार देख लेती है

इसे वह चीज़ हमेशा के लिए याद हो जाती है। इसी टैलेंट की बदौलत यह वकील बनती है।अब किस तरह से वू यंग-वू अपने केस से डील करती है यही आपको आगे इस शो में देखने को मिलता है। यह आपको फील गुड एक्सपीरियंस देने वाली है imdb पर भी इसे 8.6 की रेटिंग मिल चुकी है।

कहा देखे एक्स्ट्राऑर्डिनरी अटॉर्नी वू

आप इस शो के 16 एपिसोड्स को नेटफ्लिक्स पर हिंदी डबिंग के साथ देख सकते है।

READ MORE

Weak Hero Class 2 Review:क्या सी-एऊन इस बार पढ़ाई पर करेगा फोकस या फिर कहानी में आएगा नयाट्विस्ट

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts