31 October 1 November Upcoming Movies : भूल भुलाय्या 3,सिंघम अगेन,ब्लडी बेगगर और ज़ेबरा जैसी फ़िल्में देखें इस हफ्ते

31 October 1 November Upcoming Movies

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी ढेर सारा कॉन्टेन्ट थिएटर्स रिलीज के लिए तैयार है। कई बड़ी बड़ी मोस्ट अवेटेड फ़िल्में इस हफ्ते रिलीज कर दी जाएंगी जिसके लिए फैन्स को बेसबरी से इंतज़ार था। आइये जानते है अपकमिंग रिलीज़स के बारे में,कौन कौन सी फ़िल्में इस हफ्ते हमारा एंटरटेनमेंट करने के लिए आरही है।

31 अक्टूबर अपकमिंग मूवीज

1- अमरान Amaran

तमिल लैंग्वेज की फिल्म जिसमें आपको खूब सारा एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा इस फिल्म को कश्मीर में हुए एक सच्ची घटना पर बनाया गया है।साल 2014 में कश्मीर में हुए काजीपथरम कांड पर इस फिल्म की कहानी बेस्ड है। फिल्म में आपको मुख्य भूमिका में साईं पल्ल्वी,राहुल बोस,शिवकार्तिकेयन आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म के डायरेक्टर है राजकुमार पेरियासमी और फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
ये फिल्म आपको 31 अक्टूबर को थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।

2- बघीरा Bagheera

ये फिल्म कन्नड़ लैंग्वेज में बनाई गई एक हॉरर फिल्म है जिसका प्रोडक्शन होम्बले फिल्म्स के द्वारा किया गया है। फिल्म में आपको श्री मुरली,प्रकाश राज,रुक्मणि वसंत,रंगायन रघु,गरुण राम आदि कलाकार नजर आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर है डर. सूरी और फिल्म की कहानी लिखी है प्रशांत नील ने।


फिल्म की कहानी काल्पनिक है जिसमें पूरा समाज जंगल में बदल जाता है और सब लोग शिकारी बन जाते है, जिनमें से एक बंदा जानवर के रुप में ऐसा बचता है जो न्याय के लिए आगे आता है।
ये फिल्म प्रशांत नील और मुरली के समायोजन से बनी दूसरी फिल्म है जिसे 31 अक्टूबर को रिलीज कर दिया जायेगा।

3- ब्लडी बेगगर Bloody Beggar

तमिल भाषा में बनी ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें आपको एक भिखारी के जीवन से जुड़ी पूरी कहानी देखने को मिलेगी।किस तरह एक एक्सीडेंट उसकी पूरी जिंदगी को बदल देता है। फिल्म के डायरेक्टर और लेखक है एम शिव बालन और मुख्य कलाकारों में आपको काविन,रेडिन किंग्सले,हर्षद,विश्वराज,मेरिन फिलिप,अनारकली नजर,सुनील सुखदा,तनूजा आदि कलाकार नजर आएंगे। ये फिल्म भी थिएटर्स में 31 अक्टूबर को रिलीज कर दी जाएगी।

4- लकी भास्कर Lucky Bhaskar

इस फिल्म की कहानी क्राइम थ्रीलर ड्रामा पर आधारित है,जिसमें आपको वेनकी अतलुरी का डायरेक्शन और उन्ही के द्वारा लिखी गई कहानी देखने को मिलेगी।फिल्म के मुख्य कलाकार है दिलगीर सलमान,मिनाक्षी चौधरी,रामकी,किशोर राजू आदि।


तेलुगु भाषा की इस फिल्म की कहानी एक बैंक कैशयर पर आधारित है जो नगद पैसों की कमी कै चलते एक अजीबो गरीब निवेश योजना में फंस जाता है। अब ये कैसे इस मुश्किल से बाहर निकलेगा जानने कै लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी जिसे 31 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जायेगा।

5- के ए KA

संदीप सुजीत के सह लेखन और निर्देशन में बनी फिल्म जिसे तमिल तेलुगु मलयालम और कन्नड़ लैंग्वेज में 31 अक्टूबर को रिलीज किया जायेगा, आपको खूब सारा एंटरटेनमेंट मिलने वाला है।
फिल्म के मुख्य कलाकार है नयन सारिका,किरण अब्बावरम,रेडिन किंग्सले,अचयुत कुमार,तन्वी राम आदि। ये फिल्म भी आपको 31 अक्टूबर को थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।

6- ब्रदर Brother

ये एक कॉमेडी फैमिली ड्रामा है जिसमें आपको एक ऐसे युवक की कहानी दिखाई जाएगी जो अपनी बहन के ससुराल में कुछ दिनों रहने के लिए जाता है जहाँ से लौटने के बाद उसकी मेन्टेलिटी पूरी तरह से बदल जाती है । वो अपने लिए एक अलग स्थान की तलाश में लग जाता है। इस कॉमेडी से भरी कहानी को जानने के लिए आपको 31 अक्टूबर का इंतज़ार करना होगा, फिल्म की रिलीज तक।
इस तमिल लैंग्वेज की फिल्म में आपको जयम रवी,प्रियंका अरुलमोहन,नटराजन सुब्रमनयम,भूमिका चावला आदि कलाकार नजर आएंगे।

7- ज़ेबरा Zebra

तेलुगु कन्नड़ लैंग्वेज की इस फिल्म में आपको खूब सारा एक्शन क्राइम और थ्रीलर एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।फिल्म के डायरेक्टर और सह लेखक है ईश्वर कार्तिक और मीराक।मुख्य कलाकारों में आपको सत्यदेव कंचरना,प्रिया भवानी शंकर,धनंजय आदि कलाकार नजर आने वाले है।
ये फिल्म भी 31 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।

1 नवंबर अपकमिंग मूवीज

1- भूल भुलाय्या 3 Bhool Bhulaiyya 3

मोस्ट अवेटेड कॉमेडी हॉरर फिल्म जिसमें आपको मुख्य कलाकार के रूप में कार्तिक आर्यन,विद्या बालन,माधुरी दीक्षित,तृप्ति डिमरी, विजय राज,राजपाल यादव,संजय मिश्रा, विनीत,राजेश शर्मा, मनीष वाधवा आदि कलाकार नजर आएंगे।फिल्म के निर्देशक है।

अनीस बज़मी और फिल्म की कहानी लिखी है आकाश कौशिक ने।
ये फिल्म भूल भुलाय्या फ्रैंचाईजी का तीसरा पार्ट है,इसके पहले पार्ट को भी दिवाली के अवसर पर रिलीज किया गया था और अब इस फिल्म को भी 1 नवंबर 2024 को दिवाली पर रिलीज किया जा रहा है।जब आप रूह बाबा और मंजूलिका से रूबरू होंगे।

2- सिंघम अगेन Singham Again

ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फ्रेंचाइजी का चौथा पार्ट है। कॉप यूनिवर्स की इस चौथी फिल्म में आपको अजय देवगन,करीना कपूर, दीपिका पादुकोण,रणवीर सिंह, अक्षय कुमार,टाइगर श्रॉफ,सलमान खान, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, श्वेता तिवारी,वीरेन वजीरानी,अर्जुन द्विवेदी आदि कलाकार नजर आएंगे।


ये फिल्म फैन्स के लिए मोस्ट अवेटेड फिल्म है जिसकी हाइप भी बहुत ज्यादा बनी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म क्या कमाल करेगी जानने के लिए 1 नवंबर तक इंतज़ार करना होगा जब इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज किया जायेगा।

3- येरे येरे पैसा 3 Yere Yere Paisa 3

1 नवंबर को रिलीज होने वाली इस मराठी फिल्म की कहानी एक इंट्रेस्टिंग टॉपिक के साथ आगे बढ़ती है जिसमें आपको सुजय जाधव का डायरेक्शन देखने को मिलेगा।फिल्म की कहानी के लेखक है सुजय जाधव और अरविन्द जगताप।इस फिल्म के मुख्य कलाकार है तेजस्विनी पंडित,सिद्धार्थ जाधव,संजय नार्वेकर, उमेश कामत, वनीता खरात आदि।

READ MORE

बंदा सिंह चौधरी क्यों लुढ़की बॉक्स ऑफिस पर ?

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment