इस हफ्ते अमय पाठक के साथ, रेड के लिए हो जाइये तैयार

30 April to 1 and 2 May Upcoming Movies

30 अप्रैल 2025

उरांचू

अंशुमान प्रत्युश के निर्देशन में बनी बंगाली फिल्म, जिसे एसके वीडियो प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाया गया है, इस कॉमेडी से भरपूर ड्रामा को 30 अप्रैल 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म के मुख्य कलाकारों में सौरासेनी मैत्रा, राजनंदिनी पॉल, दर्शना बनिक, सारा लॉकेट, सुदीपा चक्रवर्ती आदि बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग इस फिल्म में देखने को मिलेगी।

1 मई 2025

रेड 2

राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी रेड फिल्म का सीक्वल पार्ट, जिसमें मुख्य भूमिका में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर देखने को मिलेंगे, यह फिल्म 1 मई 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म की कहानी आईआरएस अधिकारी अमय पाठक से शुरू होती है, जिसका काम सफेदपोश अपराध को बेनकाब करना है।

हिट: द थर्ड केस

28 फरवरी 2020 को हिट: द फर्स्ट केस को रिलीज किया गया था, उसके बाद 2 दिसंबर 2022 को इसका सेकंड पार्ट रिलीज किया गया, और अब इस तेलुगु फिल्म का तीसरा पार्ट 1 मई 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा। तेलुगु भाषा में बनी यह फिल्म हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में से एक है।

द भूतनी

एक्शन, कॉमेडी और हॉरर से भरपूर फिल्म, जिसे निर्देशित किया है सिद्धांत सचदेव ने और कहानी भी इन्हीं के द्वारा लिखी गई है, यह फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म को बनाया गया है सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और जी स्टूडियोज के द्वारा। फिल्म के मुख्य कलाकारों में संजय दत्त, सनी सिंह, मौनी रॉय, पलक तिवारी, आसिफ खान, नवनीत मलिक आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।

टूरिस्ट फैमिली

2 घंटे 30 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म, जिसकी कहानी एक ऐसे परिवार को आपके सामने रखती है, जो भारत में एक नई शुरुआत के लिए अपने पास के एक ऐसे समुदाय को पूरी तरह से बदल देता है, जो प्यार और दयालुता से पूरी तरह से अनजान है। अभिशन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सिमरन, योगी बाबू, एम शशि कुमार, एम एस भास्कर, मिथुन जयशंकर, कमलेश और रमेश तिलक जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

आदिपोली

रोमांस और कॉमेडी से भरपूर यह ड्रामा, जिसका निर्देशन दिया है कालाधरन ने और कहानी लिखी है पॉल विकलिफ ने, इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है, जिसमें मुख्य कलाकार के रूप में विजय राघवन, अंशिका अशोकन, मरीना और मणि शोरनूर जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्म भी 1 मई 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।

अता थांबायचा नाय

शिवराज वैचल के निर्देशन में बनी फिल्म, जिसकी कहानी लिखने में ओमकार गोखले, अरविंद जगताप और धर्मवलिया का सहयोग रहा है, यह फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी, जिसमें मुख्य कलाकारों में आशुतोष गोवारीकर, रोहिणी हट्टंगडी, सिद्धार्थ जाधव, भरत जाधव, प्राजक्ता हनमघर, किरण खोजे और ओम फुटकर जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

गुलकंद

मराठी भाषा में बनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म, जिसकी कहानी गुलकंद (रोज जैम) के 10 फायदों के अलावा 11वें और सबसे उपयोगी फायदे के बारे में बताती है। फिल्म की कहानी आपको उतना ही मीठा अनुभव देगी, जैसा कि इसका नाम है। फिल्म को निर्देशित किया है सचिन गोस्वामी ने और कहानी लिखी है सचिन मोटे ने। मुख्य कलाकारों में समीर चौघुले, साई ताम्हणकर, प्रसाद ओक, ईशा डे, जुई भागवत, तेजस राउत और वनिता खरात जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। यह फिल्म इसी हफ्ते 1 मई 2025 को रिलीज कर दी जाएगी।

शास्त्र

यह एक गुजराती फिल्म है, जिसकी कहानी एक्शन, थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर है। फिल्म का निर्देशन किया है कार्तव्य शाह ने और कहानी लिखी है डीट पटेल, भार्गव भारतभाई त्रिवेदी ने। मुख्य कलाकारों में चेतन धनानी, पूजा जोशी, दीप वैद्य और हेमिन त्रिवेदी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी।

थंडरबोल्ट्स

एक्शन एडवेंचर से भरपूर यह फिल्म, जिसका रनिंग टाइम 2 घंटे 6 मिनट है, 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी। पॉलिटिकल ड्रामा और सुपरहीरो के साथ आगे बढ़ती है, जिसमें खूब सारा एक्शन, कॉमेडी, फैंटसी और साइंस फिक्शन का मेलजोल देखने को मिलेगा। फिल्म का निर्देशन किया है जेक श्रेयर ने और कहानी लिखी है एरिक पियर्सन, जोआना कालो ने। फिल्म की कहानी एक ऐसे ग्रुप को दिखाती है, जो अपने विरोधियों के वार से बचने के लिए खतरनाक रास्ता अपनाता है।

2 मई 2025

तुझे चाहूं मैं

जम्मू-कश्मीर में शूट की गई यह रोमांटिक फिल्म, जिसकी कहानी प्रशमित चौधरी, अरुण कुमार, मुदस्सिर जफर के द्वारा लिखी गई है, फिल्म का निर्देशन किया है प्रशमित चौधरी और ओबेरॉय ने। मुख्य कलाकारों में मुदस्सिर जफर, प्रियंका धवले, भावना चौधरी, सज्जाद फारुकी आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्म 2 मई 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।

एल जगदम्मा 7बी स्टेट फर्स्ट

मलयालम भाषा में बनी यह फिल्म, जिसका निर्देशन दिया है शिवस ने, इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है, जिसमें मुख्य कलाकारों में बैजू वीके, राजेश शर्मा, गिविन गोपीनाथ, शैलजा अम्बु, उर्वशी और प्रजोथ कला भवन आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। इस कॉमेडी ड्रामा को 2 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

करीना कपूर खान पाकिस्तानी डिजाइनर फोटो

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts