30 April to 1 and 2 May Upcoming Movies: इस हफ्ते अमय पाठक के साथ रेड के लिए तैयार हो जाइये

30 April to 1 and 2 May Upcoming Movies

एंटरटेनमेंट के बिना हर किसी की जिंदगी अधूरी है और एंटरटेनमेंट की इस ज़रूरत को पूरा करने के लिए फिल्मों का बहुत ही अहम रोल रहता है हमारी जिंदगी में। बोरियत भरी जिंदगी को उत्साह से भरने के लिए।हर हफ्ते एक से बढ़कर एक फ़िल्में दर्शकों के लिए रिलीज़ की जाती है ताकि उनके ज़रिये जीवन में नई उत्साह और तरंग को ज़िंदा रखा जा सके।

आइये जानते है कौन सी वो फ़िल्में है जिन्हें इस हफ्ते दर्शकों के लिए रिलीज़ किया जायेगा।

30 अप्रैल 2025

उरांचू Uranchu

अंशुमान प्रत्युश के डायरेक्शन में बनी बंगाली फिल्म जिसे एसके वीडियो प्रोडक्शन हॉउस के द्वारा बनाया गया है, इस कॉमेडी से भरपूर ड्रामा को 30 अप्रैल 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दिया जायेगा। फ़िल्म के मुख्य कलाकारों में सौरासेनी मैत्रा, राजनंदिनी पॉल, दर्शना बनिक,साराह लॉकेट, सुदीपा चक्रबर्ती आदि बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग इस फिल्म में देखने को मिलेगी।

1 मई 2025

रेड 2

राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी रेड फिल्म का सीक्वल पार्ट जिसमें मुख्य भूमिका में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर देखने को मिलेगी, यह फिल्म 1 मई 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म की कहानी आईआरएस अधिकारी अमय पाठक से शुरू होती है जिसका काम सफेदपोश अपराध को बेनकाब करना है।

हिट: द थर्ड केस

28 फरवरी 2020 को हिट: द फर्स्ट केस को रिलीज़ किया गया था उसके बाद 2 दिसंबर 2022 को इसका सेकेंड पार्ट रिलीज़ किया गया और अब इस तेलुगु फिल्म का तीसरा पार्ट 1 मई 2025 को रिलीज़ कर दिया जायेगा। तेलुगु लैंग्वेज में बनी ये फिल्म हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में से एक है।

द भूतनी

एक्शन कॉमेडी और हॉरर से भरपूर फिल्म जिसे निर्देशित करने का काम किया है सिद्धांत सचदेव ने और कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गयी है ये फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज़ कर दी जाएगी।फिल्म को बनाया गया है सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और ज़ी स्टूडियोज़ के द्वारा।फिल्म के मुख्य कलाकारों में संजय दत्त, सनी सिंह,मौनी रॉय, पलक तिवारी,आसिफ खान, नवनीत मलिक आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।

टूरिस्ट फैमिली

2 घंटा 30 मिनट के रनिंग टाइम वाली ये फिल्म जिसकी कहानी एक ऐसे परिवार को आपके सामने रखती है जो भारत में एक नई शुरुआत के लिए अपने पास के एक ऐसे समुदाय को पूरी तरह से बदल देता है जो प्यार और दयालुता से पूरी तरह से अनजान है।अभिशन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सिमरन, योगी बाबू, एम शशि कुमार, एम एस भास्कर, मिथुन जयशंकर,कमलेश और रमेश तिलक जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

आदिपोली

रोमांस और कॉमेडी से भरपूर यह ड्रामा जिसका निर्देशन दिया है कलाधरण ने और कहानी लिखी है पॉल विकलिफ़ ने इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है जिसमें मुख्य कलाकार हो गया आपको विजय राघवन, अंशिका अशोकन,मरीना और मणि शोरनूर जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्म भी 1 मई 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।

अता थाम्बायचा नाय

शिवराज वैचल के निर्देशन में बनी फिल्म जिसकी कहानी लिखने में ओमकार गोखले अरविंद जगताप और धर्मवलिया का सहयोग रहा है यह फिल्म 1 में 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी जिसमें मुख्य कलाकारों में आशुतोष गोवारिकर,रोहिणी, सिद्धार्थ जाधव, भरत जाधव, प्राजक्ता हनमघर,किरण खोजे और ओम फुटकर जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

गुलकंद

मराठी लैंग्वेज में बनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म जिसकी कहानी गुलकंद (रोज़ जैम) के 10 फायदे के अलावा 11 और सबसे मुफीद फायदे के बारे में बताती है। फिल्म की कहानी आपको उतना ही मीठा एक्सपीरियंस देगी जैसा कि इसका नाम है। फिल्म को निर्देशित किया है सचिन गोस्वामी ने और कहानी लिखी है सचिन मोटे ने। मुख्य कलाकारों में समीर चौगुले,साईं ताम्हणकर, प्रसाद ओक, इशा डे,जुई भागवत, तेजस राउत और वनिता खरात जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। ये फिल्म इसी हफ्ते 1 मई 2025 को रिलीज़ कर दी जाएगी।

शास्त्र

ये एक गुजराती फिल्म है जिसकी कहानी एक्शन थ्रीलर और ड्रामा से भरपूर है, फिल्म को निर्देशन दिया है कर्त्तव्य शाह ने और कहानी लिखी है डित पटेल, भार्गव भारतभाई त्रिवेदी ने। मुख्य कलाकारों में चेतन धनानी, पूजा जोशी दीप वैद्य और हेमिन त्रिवेदी जैसे कलाकारदेखने को मिलेंगे।
ये फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दी जाएगी।

थनडरबोल्ट्स

एक्शन एडवेंचर से भरपूर ये फिल्म जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 6 मिनट है 1 मई 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज़ कर दी जाएगी। पॉलिटिकल ड्रामा और सुपर हीरो के साथ आगे बढ़ती है खूब सारा एक्शन कॉमेडी फैंटसी और साइंस फिक्शन का मेल जोल देखने को मिलेगा। फिल्म को डायरेक्शन दिया है जैक सच्रेयर ने और कहानी लिखी है एरिक पेर्सन जोअन्ना कालो ने। फिल्म की कहानी एक ऐसे ग्रुप को दिखाती है जो अपने विरोधियों के वार से बचने के लिए खतरनाक रास्ता अपनाता है।

2 मई 2025

तुझे चाहूँ मैं

जम्मू कश्मीर में शूट की गई ये रोमांटिक फिल्म जिसकी कहानी प्रशमित चौधरी, अरुण कुमार, मुदस्सिर जफर के द्वारा लिखी गई है फिल्म को निर्देशित किया है प्रशमित चौधरी और ऑबरॉय ने। मुख्य कलाकारों में मुदस्सिर जफर, प्रियंका धवले, भावना चौधरी,सज्जाद फारुकी आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्म 2 मई 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।

एल जगदम्मा 7बी स्टेट फर्स्ट

मलयालम भाषा में बनी ये फिल्म जिसका निर्देशन दिया है शिवस ने इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है जिसमें मुख्य कलाकारों में बैजूवी के राजेश शर्मा, राजेश शर्मा, गिविंग गोपीनाथ, शैलजा अंबु,उर्वशी और प्रजोड़ कला भवन आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। इस कॉमेडी ड्रामा को 2 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा।

READ MORE

Kareena Kapoor Khan Pakistani Designer Photo

मौनी रॉय ने याद की वो रात , आधी रात में किसी ने कमरे में घुसने की थी कोशिश की

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now