3 More Superstars Like Sanchita Basu thukra ke mera pyar:बीते दिनों आई डिज़्नी प्लस ‘हॉटस्टार’ की वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार‘ जिसने ‘टिकटोक’ स्टार ‘संचिता बसु‘ को एक झटके में, वेब सीरीज का सुपरस्टार बना दिया।
PIC CREDIT INSTAGRAM
इस शो में भले ही वह अकेली ना थी, पर फिर भी जिस तरह से उनके फैंस ने संचिता का साथ दिया, वह काबिले तारीफ़ है। पर यह पहली बार नहीं हुआ,की कोई फेमस टिकटोकर या सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर किसी वेब सीरीज में भी काम करे। इससे पहले भी बहुत सारी फिल्मों और शोज़ मे यह वीडियो क्रिएटर्स काम कर चुके हैं। आईए जानते हैं इनके नाम और बढ़ते हैं हमारे आर्टिकल की ओर।
Tiktok star:मिस्टर फ़ैज़ू-
शॉर्ट वीडियो एप टिकटोक पर फ़ैज़ू नाम से जाने, जाने वाले ‘फैसल शेख’ जिन्होंने एक दौर में टिकटोक पर अपना कब्ज़ा जमा रखा था। किसी क्रिएटर की वीडियो वायरल हो या ना हो पर फ़ैजू की नई वीडियो हर दिन मिलियंस में लाइक्स और कॉमेंट्स बटोरती थी।
हालांकि कोरोना काल आने के समय टिकटोक को भारत में बैन कर दिया गया। इसके बाद वह इंस्टाग्राम पर आ गए और आज भी उनके मिलियंस में फॉलोअर हैं। साथ ही फ़ैज़ू ने इस दौरान बहुत सारे टीवी शोज़ भी किए हैं। जिनमें साल 2008 में आया शो ‘खतरों के खिलाड़ी’
और 2021 के ‘बैंग बांग’ जैसे शोज़ शामिल हैं।
BBkivines भुवन बाम-
फेमस यूट्यूब ‘भुवन बाम’ जिन्हें आप उनके यूट्यूब चैनल ‘बीबी की वाइंस’ के नाम से जानते होंगे। भुवन ने अपने मनोरंजन और हास्य भरे वीडियो वाइंस के ज़रिए जनता को खूब हंसाया और गुदगुदाया और जनता द्वारा इन्हें इतना प्यार हासिल हुआ की यूट्यूब के साथ-साथ भुवन ने बहुत सारी वेब सीरीज में भी काम किया।जिनमें साल 2021 में आया शो ‘ढिंढोरा’ और ‘ताज़ा खबर’ शामिल हैं।
हर्ष बेनीवाल-
6 मई 2015 से अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत करने वाले ‘हर्ष बेनीवाल’ जिन्हें आप उनके यूट्यूब चैनल हर्ष बेनीवाल के नाम से जानते होंगे।
हर्ष ने कभी अकेले तो कभी अपने दोस्तों के साथ मिलकर यूट्यूब की जनता को मज़ाकिया विडियोज का सही मायने में मतलब सिखाया। पर क्या आप जानते हैं इन्होंने इसके अलावा भी कई वेब सीरीज और शोज में भी काम किया है जिनमें ‘कैंपस डायरीज’ और ‘हु किल्ड जेसिका’ जैसे शोज शामिल हैं। हाल ही मे आई एमएक्सप्लेयर के शो ‘हार्टबिट्स:प्यार और अरमान’ में भी हर्ष नज़र आए हैं।
READ MORE
देखें ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज फ्री में जानें कैसे!!
24 साल पुरानी धड़कन फिल्म की याद दिलाता “thukra ke mera pyar”
क्या प्यार में जात देखना जरुरी है!जानिए Thukra Ke Mera Pyaar”प्यार और धोखे की कहानी”
ठुकरा के मेरा प्यार जैसे रिवेंज थ्रिलर ड्रमा के फैन हैं तो जरूर देखें ये 5 फिल्में