3 Jan 2025 ott release3 Jan 2025 ott release:नए साल के पहले हफ्ते ओटीटी पर धमाल मचाएंगी ये फ़िल्में…

3 Jan 2025 ott release

1 – वॉलेस ग्रेमिट

नेटफ्लिक्स क्या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 3 जनवरी को रिलीज होने वाली यह फिल्म एडवेंचर और कॉमेडी से भरी हुई एक एनिमेटेड फ़िल्म है। यह फिल्म भी आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में देखने को मिलेगी।

2 – डेंजरस वाटर्स

लायंसगेट प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म जो 2023 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी अब हिंदी डब लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगी। फिल्म की कहानी बहुत ही दिलचस्प टॉपिक पर बनाई गई है। जिसमें आपको एक नौजवान लड़की की बूढी मां की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी।अपनी मां और उसके प्रेमी के साथ ये लड़की एक खतरनाक समुद्री यात्रा पर जाती है। खतरों भरे इस सफर को देखने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो 3 जनवरी को लायंसगेट प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी।

3- टाइगर्स ट्रिगर

लॉयंसगेट प्ले के ओटीटी प्लेटफार्म पर एक और एक्शन से भरी हुई फिल्म देखने को मिलेगी। 2022 की इस कोरियन फिल्म की कहानी एक्शन और एडवेंचर पर आधारित है जिसमें आपको एक अलग लेवल का एक्सपीरियंस मिलेगा। 3 जनवरी 2025 को यह फिल्म लायंस गेट प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी जाएगी।

4- बिग गेम

हॉलीवुड की एक एक्शन फिल्म जिसकी इनिशियल रिलीज 2014 में हुई थी,शो को इंग्लिश लैंग्वेज में बनाया गया था लेकिन अब यह शो आपको लायंस गेट प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी। एक बेहतरीन फिल्म है जिसे आप जरूर ट्राई कर सकते हैं अगर आपको थ्रीलर सस्पेंस एक्शन और ड्रामा देखना पसंद है तो।

5 – लव रेड्डी

आहा टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लव रेड्डी नाम की फिल्म भी आपको बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएगी।यह एक तेलुगू फिल्म है जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 9 पॉइंट की है दर्शकों को इस तेलुगू फिल्म हिंदी रिलीज का इंतजार था जो खत्म हो गया है 3 जनवरी 2025 को आहट टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म आपको हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी।

6 – क्रिसमस इव इन मिलर्स पॉइंट

बुक माई शो पर 8 नवंबर 2024 को रिलीज किया गया यह एक कॉमेडी ड्रामा है जिसका रनिंग टाइम एक घंटा 46 मिनट का है। फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर है टाइलर थॉमस। फिल्म की कहानी एक ऐसी फैमिली को सामने लाती है जो न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए एक साथ इकट्ठा हुए हैं। इनका यह गेट टूगेदर क्या रंग लाएगा यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो बुक माई शो पर देखने को मिल जाएगी।

7- पौने नौ

2023 में रिलीज हुई यह फिल्म पंजाबी भाषा में है। कहानी एक्शन एडवेंचर और थ्रिलर से भरी हुई है।इस फिल्म की इनिशियल रिलीज थिएटर्स में की गई थी और दर्शकों को इंतजार था कि यह फिल्म ओटीटी पर हिंदी लैंग्वेज में रिलीज की जाए। अब जाकर दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ है।पौने नौ नाम की इस फिल्म को आप बुक माई शो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

8- गुनाह सीजन 2

डिज्नी + हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाला यह मोस्ट अवेटेड शो है। दर्शक इस शो की रिलीज़ का इंतजार बहुत ही बेसबरी के साथ कर रहे थे जो अब ख़त्म होने को है। ये शो भी आपको 3 जनवरी 2025 को देखने को मिल जाएगा।

9 – आई वांट टू टॉक

प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वांट टू टॉक रेंटल बेस पर 3 जनवरी 2025 से रिलीज कर दी जाएगी। अगर आप इस फिल्म को फ्री में सिर्फ सब्सक्रिप्शन के थ्रो देखना चाहते हैं तो ये फिल्म आपको 17 जनवरी 2025 से एकदम फ्री में देखने को मिल जाएगी वह भी प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर।

10 – ऑल वी इमेजिन एज लाइट

डिज्नी + हॉटस्टार पर ही 3 जनवरी 2025 को एक पायल कपाड़िया द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ओनली इमेजिन और लाइट देखने को मिल जाएगी। विवादों से घिरी हुई इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार आप जाकर खत्म हो जाएगा जब दर्शक इस फिल्म को घर बैठे देखकर जान सकेंगे की आखिर फिल्म में ऐसी क्या वजह है कि यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही कई तरह के विवादों में घिर गई थी।

READ MORE

Game Changer Trailer:जानिये पांच छिपे रहस्य

खूंखार जंगल से लड़ता डॉग और उसका ब्लाइंड मालिक।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment