28 Years Later 12 Day Box Office Collection:पोस्ट-एपोकैलिप्टिक हॉरर फिल्म 28 ईयर्स लेटर 20 जून 2025 से सिनेमाघरों में रिलीज की गयी है जिसमें यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेट्स, कनाडा और भारत जैसे देश शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार 28 ईयर्स लेटर ने 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का बड़ा कलेक्शन करते हुए तेजी के साथ अपनी मज़बूत बढ़त बना रक्खी है। 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर भारतीय रुपये में 680 करोड़ रुपये बनते हैं। फिल्म में जोडी कॉमर, आरोन टेलर-जॉनसन, अल्फी विलियम्स और राल्फ फिएनेस मुख्य भूमिका में हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगे भी इसके दो और भाग देखने को मिलेंगे। यह कहानी 28 साल बाद की है। यह ज़ॉम्बी हॉरर फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में भी शानदार कमाई करती दिखाई दे रही है।
‘28 YEARS LATER’ has passed $100M worldwide.
— DiscussingFilm (@DiscussingFilm) June 29, 2025
Read our review: https://t.co/TNxUnj3fQO pic.twitter.com/YGhM4tg3xC
28 ईयर्स लेटर ने किया 100 मिलियन का आंकड़ा पार
इस ज़ॉम्बी हॉरर फिल्म 28 ईयर्स लेटर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 100 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म ने अपने दूसरे हफ्ते में वर्ल्डवाइड कलेक्शन 52.7 मिलियन किया वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 12 दिनों का प्रदर्शन 50.3 मिलियन रहा। इन दोनों को मिलाकर देखा जाए तो पिछले 12 दिनों में इसने 103 मिलियन अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया है।
‘28 YEARS LATER’ has made over $103M worldwide
— ScreenTime (@screentime) June 30, 2025
It is now the highest-grossing movie in the franchise pic.twitter.com/4k10lyY3q6
28 ईयर्स लेटर अपनी फ्रेंचाइज़ी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बनी
इसके बाद 2002 में इसी सीरीज की एक और फिल्म 28 डेज़ लेटर रिलीज़ की गई, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 45.06 मिलियन डॉलर का कारोबार किया। इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रहा था 74.94 मिलियन अमेरिकी डॉलर का जिसे अगर भारतीय रुपये में कन्वर्ट किया जाए, तो यह 636.99 करोड़ रुपये बनता है। वहीं अगर इसे 2002 के हिसाब से देखें तो यह 367.21 करोड़ रुपये के करीब है। लेकिन इस कलेक्शन को पार करने में 28 ईयर्स लेटर ने सिर्फ और सिर्फ 12 दिनों का ही समय लिया।
इसकी पहली किश्त का आगाज़ हुआ था वर्ष 2007 में। इस फिल्म के बजट के बारे में आधिकारिक तौर पर तो नहीं पता, पर एक अनुमान के मुताबिक 28 वीक्स लेटर का बजट 20 मिलियन का हो सकता है। इस फिल्म ने अमेरिकी बाजार में 28.63 मिलियन डॉलर और इंटरनेशनल मार्केट में 43.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया था जिसका टोटल बनता है 72.3 मिलियन डॉलर के करीब, जो कि भारतीय रुपये में अभी के हिसाब से 614.55 करोड़ रुपये है। अगर इस कलेक्शन को 2007 के हिसाब से देखें, तो ये 296.43 करोड़ रुपये बनता है।
हमने USD को रुपये में कन्वर्ट करने के लिए wise.com की मदद ली है।

PHOTO CREDIT IMDB
क्या खास है 28 ईयर्स लेटर में
28 ईयर्स लेटर एक पोस्ट-एपोकैलिप्टिक हॉरर फिल्म है। यह इस सीरीज़ की तीसरी फिल्म है। पहली सीरीज़ 2007 में आई थी वहीं इसकी दूसरी सीरीज़ 2002 में देखने को मिली जिसका निर्देशन डैनी बॉयल द्वारा किया गया है। डैनी बॉयल ने 127 Hours नाम का बायोग्राफिकल ड्रामा बनाया था जहां एक लड़का पहाड़ियों में फंस जाता है और अपनी जिंदगी को बचाने के लिए तरह-तरह परेशानियों का सामना करता है। यही इस फिल्म का आधार है। 2008 में आई स्लमडॉग मिलियनेयर, जिसमें अनिल कपूर ने अभिनय किया था, भी उनके द्वारा बनाई गई थी। यह कहानी शुरू होती है 2002 में आई 28 डेज़ लेटर के वायरस से जो 2030 में और भी ज्यादा खतरनाक हो गया है, जिस वजह से ज़ॉम्बी और इनफेक्टेड लोगों की संख्या बढ़ गई है। अपने डरावने दृश्यों के साथ यह फिल्म दर्शकों को बांधे रखती है। जहां इसके पहले हिस्से में भरपूर ब्रूटैलिटी भरे दृश्य देखने को मिलते हैं वहीं इसका दूसरा भाग थोड़ा कमज़ोर दिखाई पड़ता है।
READ MORE