हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी कई सारी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं, जो फैंस को एक अलग लेवल का इंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस कराने वाली हैं। आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में, कौन-कौन सी फिल्में आपको इस हफ्ते थिएटर में देखने को मिल जाएंगी।
28 नवंबर 2024
1- श्री श्री श्री राजा वारु Sri Sri Sri Raja Vaaru
फैमिली ड्रामा से भरी हुई ये एक ऐसी फिल्म है, जिसे सतीश वेगेस्ना ने अपने निर्देशन में बनाया है, और फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं राव रमेश, वी.के. नरेश, नरेंद्र नितिन आदि। श्री वेद अक्षरा फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा इसका प्रोडक्शन किया गया है, जिसे 28 नवंबर 2024 को थिएटर पर रिलीज कर दिया जाएगा।
29 नवंबर 2024
2- मेट्रो इन दिनों Metro In Dino
अनुराग बसु द्वारा निर्देशित और लिखित इस फिल्म में आपको कुछ दोस्तों के खट्टे-मीठे रिश्तों को दिखाने की कोशिश की गई है। कॉमेडी और सस्पेंस से भरा हुआ एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें आपको कई तरह की प्रेम कहानियां देखने को मिलेंगी, जो इस फिल्म को एक एंटरटेनिंग फिल्म बनाती हैं। फिल्म के मुख्य कलाकारों में अनुपम खेर, के.के. मेनन, सारा अली खान, अली फजल, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, फातिमा सना शेख आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्म 29 नवंबर 2024 को थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है।
3- स्थानार्थी श्रीकुट्टन Sthanarthi Sreekuttan
बजट लैब प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई ये मलयालम भाषा की एक फिल्म है, जिसकी कहानी कॉमेडी से भरी हुई है। यूपी के एक स्कूल, के.आर. नारायण में पढ़ने वाले चार बच्चों की कहानी इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगी। मुख्य रूप से कहानी दो बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें से एक तो श्रीकुट्टन है और दूसरा अंबाडी नाम का एक होनहार बच्चा। यह फिल्म भी आपको 29 नवंबर 2024 को थिएटर में देखने को मिल जाएगी।
4- उदवेगम Udvegam
तेलुगु भाषा की यह एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है, जिसके निर्देशक और लेखक हैं महिपाल रेड्डी। एक इंट्रेस्टिंग कहानी है, जिसमें आपको मुख्य कलाकारों में त्रिगुण, दीपशिखा, सुरेश नायडू आदि कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म भी 29 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है, जो आपको थिएटर पर देखने को मिल जाएगी।
5- ना निन्ना बिदालारे Naa Ninna Bidalaare
के.एस. श्रीधर, हरिणी श्रीकांत, अंबाली भारती आदि की मुख्य भूमिका वाली कन्नड़ फिल्म, जिसका उत्पादन कमला उमा भारती प्रोडक्शन के द्वारा किया गया है, 29 नवंबर 2024 को थिएटर पर रिलीज कर दी जाएगी। इस फिल्म के निर्देशक हैं जी.एस. नवीन। फिल्म की कहानी हॉरर मिस्ट्री और सस्पेंस पर बेस्ड होने वाली है।
6- बदतमीज गिल Badtameez Gill
ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे 29 नवंबर 2024 को थिएटर्स पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म के निर्देशक हैं नवजोत गुलाटी, और मुख्य कलाकारों में आपको वाणी कपूर, परेश रावल, अपारशक्ति खुराना, शीबा चड्ढा आदि कलाकार नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग इंग्लैंड में की गई है, और फिल्म का प्रोडक्शन किया है सागा फिल्म्स ने।
7- मियां बीवी राजी तो करेंगे पाजी Miya Biwi Raazi Toh Karenge Paaji
पंजाबी भाषा में बनी ये एक कॉमेडी फिल्म है, जिसे राय फिल्म स्टूडियो और टी.जी.एम. प्रोडक्शंस के द्वारा बनाया गया है। इस फिल्म में आपको कॉमेडी से भरी हुई लव स्टोरी देखने को मिलेगी, जो आपको शुरू से आखिर तक हंसाती रहेगी। इस फिल्म को भी 29 नवंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा।
8- बापू नी मंदा मेरा Bapu Ni Manda Mera
हरप्रीत बुटाला द्वारा निर्देशित और लिखित पंजाबी भाषा में बनी इस फिल्म में आपको मलकीत रौनी, करमजीत अनमोल, सृष्टि मान जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म का प्रोडक्शन किया है यंगर्स ड्रीम वर्ल्ड प्रोडक्शन हाउस ने, जिसे 29 नवंबर 2024 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा।
9- साथुर Sathur
रॉक्स नेचर एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई इस फिल्म को इंग्लिश, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम भाषाओं में 29 नवंबर 2024 को थिएटर पर रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म की कहानी एक्शन थ्रिलर साइंस फिक्शन पर आधारित है। फिल्म के निर्देशक हैं ए. अगस्टिन प्रभु, और कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको जीवा रवि, हरिजा, राजन आदि कलाकार नजर आएंगे।
10- मेगास्टार फैन Mega Star Fan
एक्शन थ्रिलर से भरी हुई ये एक ड्रामा फिल्म है, जिसमें आपको किरण वरियार का निर्देशन देखने को मिलेगा, जिन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है। यह तेलुगु भाषा की एक फिल्म है, जिसकी कहानी आपको हैरान कर देगी। मेगा स्टार की एक ऐसी फैन की कहानी आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगी, जो फिल्म देखते-देखते थिएटर में ही अपने बच्चे को जन्म देती है। कहानी मुख्य रूप से हीरो और विलेन के चारों ओर ही घूमती है। इंट्रेस्टिंग कहानी वाली यह फिल्म भी आपको 29 नवंबर 2024 को थिएटर में देखने को मिल जाएगी।
11- मिस यू Miss You
एस. राज पांडी, सिद्धार्थ और वी. जय प्रकाश की मुख्य भूमिका वाली फिल्म, जिसकी कहानी लिखी है आर. अशोक और एन. राजशेखर ने। तमिल भाषा में बनी इस फिल्म की कहानी रोमांस से भरी हुई है, जिसमें आपको मुख्य कलाकारों में एस. राज पांडी, सिद्धार्थ, वी. जय प्रकाश, अनुपमा परमेश्वरन आदि कलाकार नजर आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर हैं एन. राजशेखर। यह फिल्म भी 29 नवंबर 2024 को आपको थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।
12- मेघा Megha
कन्नड़ भाषा में बनी ये एक ड्रामा फिल्म है, जिसकी शूटिंग मंगलूरु, कर्नाटक में की गई है। फिल्म का प्रोडक्शन किया गया है कृषि प्रोडक्शन हाउस के द्वारा, जिसके निर्देशक हैं चरण एच.आर.। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं किरण राज, काजल कुंदर, राजेश नटरंगा, शोभा राघव आदि। प्यार से जुड़ी एक इंट्रेस्टिंग कहानी फिल्म में देखने को मिलेगी, जहां सारी दुनिया प्यार के खिलाफ होती है, लेकिन एक ऐसा पिता सामने आता है, जो अपने बच्चों के प्यार को समझता है। फिल्म 29 नवंबर 2024 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी, जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं।
13- राजाकिली Rajakili
एक्शन और थ्रिलर से भरी हुई ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसका रनिंग टाइम 2 घंटे के आसपास का है। तमिल भाषा की इस फिल्म के निर्देशक हैं उमापति रमैया, और फिल्म की कहानी लिखी है थambi रमैया ने। तमिल भाषा की इस फिल्म में आपको एक ऐसे अमीर इंसान की कहानी देखने को मिलेगी, जो अपने कर्मों की वजह से अमीरी से बहुत ज्यादा गरीबी तक का सफर पूरा करता है। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 29 नवंबर 2024 तक का इंतजार करना होगा, जब इस फिल्म को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा, और आप इस फिल्म की पूरी कहानी इंजॉय कर सकेंगे।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
शेफ टेबल से लेकर असफ एक तुर्की शो और स्नो सिस्टर जैसा नार्वेजीयन शो सब मिलेंगे इस हफ्ते