फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए हर हफ्ते कई फिल्में रिलीज़ की जाती हैं, जो एंटरटेनमेंट का धमाका दर्शकों के लिए लेकर आती हैं। इस हफ्ते भी थिएटर में रिलीज़ के लिए कई फिल्में तैयार हैं, आइए जानते हैं किस दिन कौन सी फिल्म रिलीज़ की जा रही है।
अगर आप भी फरवरी के आखिरी वीकेंड को बनाना चाहते हैं खास, तो ज़रूर देखें ये फिल्में।
26 फरवरी 2025
मज़ाका
ये एक कॉमेडी फिल्म है, जिसे तेलुगु भाषा में बनाया गया है। इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है ये फिल्म, जिसमें साय अंशु, अजय, सुदीप किशन, ऋतु वर्मा आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। 2 घंटे 8 मिनट के रनिंग टाइम वाली ये फिल्म 26 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी, जिसमें कहानी पिता और पुत्र की शादी से जुड़ी देखने को मिलेगी।
मोती सेठानी
2 घंटे 22 मिनट के रनिंग टाइम वाली ये फिल्म, जिसकी कहानी महाभारत के अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा के पुनर्जन्म से जुड़ी देखने को मिलेगी।
फिल्म के निर्देशक हैं राणा संजय तुलस्यान और मुख्य कलाकारों के तौर पर मोहित शर्मा, राणा संजय और अनन्या बुबना आदि देखने को मिलेंगे। ये डेवोशनल फिल्म भी 26 फरवरी 2025 को रिलीज़ कर दी जाएगी।
27 फरवरी 2025
तकिता तदिमी तंडाना
तेलुगु भाषा में बनी ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। जिसका प्रोडक्शन येल्लो मैंगो प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है। इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है, जिसे 27 फरवरी 2025 को रिलीज़ कर दिया जाएगा।
इस फिल्म में आपको मुख्य कलाकार के रूप में सतीश सारिपल्ली, प्रिया कोम्मीनेनी, गंगव्वा, आदित्य अग्रह और जया नायडू आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।
कहानी एक ऐसे आदमी को आपके सामने प्रस्तुत करती है, जिसकी शादी से कुछ दिन पहले ही उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है, क्योंकि कुछ ऐसे गहरे राज सामने आते हैं, जिन्हें जानने के लिए आपको यह फिल्म 27 फरवरी 2025 को थिएटर में देखनी होगी।
मचानते मलाखा
मलयालम भाषा में बनी इस फिल्म की कहानी एक ऐसे विवाहित जोड़े को प्रस्तुत करती है, जो हर तरह की अच्छी-बुरी परिस्थितियों में साथ मिलकर एक-दूसरे का मनोबल बढ़ाने की हर संभव कोशिश करते हैं।
बोबन सैमुअल द्वारा निर्देशित फिल्म में सौबिन शाहिर, दिलीश पोथन, ध्यान श्रीनिवासन, नमिता प्रमोद, विनीत डेविड और मनोज केयू जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। मलयालम भाषा में बनी यह फिल्म भी 27 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी।
28 फरवरी 2025
क्रेज़क्सी
सोहम शाह फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है, जिसके मुख्य कलाकारों में आपको सोहम शाह देखने को मिलेंगे, जो एक्टर के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं।
क्रेज़क्सी की कहानी थ्रिलर से भरी हुई है, जिसमें अभिमन्यु सूद नाम के कैरेक्टर को एक बहुत ही अच्छे सर्जन लेकिन पूरे पिता की तरह दिखाया गया है, जो एक संदिग्ध की तरह अपना जीवन बिता रहा है। गिरीश कोहली द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म 28 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज़ कर दी जाएगी।
सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव
13 सितंबर 2024 को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में इनिशियली रिलीज़ हो चुकी फिल्म, भारत के थिएटर्स में 28 फरवरी 2025 को रिलीज़ के लिए तैयार है।
रीमा कागती द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी नासिर शेख जैसे फिल्म निर्माता के जीवन को दर्शाती है, जिनके ऊपर 2008 में सुपरमैन ऑफ मालेगांव के नाम से एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बन चुकी है।
बदनाम
इस हफ्ते रिलीज़ हो रही फिल्मों में एक नाम बदनाम फिल्म का भी शामिल है, जो पंजाबी भाषा में बनी एक फिल्म है। इस ड्रामा फिल्म की कहानी जय रंधावा, जैस्मिन भसीन, मुकेश ऋषि और निर्मल ऋषि जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ आगे बढ़ती हुई देखने को मिलेगी। ये भी 28 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी।
आप कैसे हो?
मलयालम भाषा में बनी ये एक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी आपको एकदम नया अनुभव देने के लिए तैयार है। फिल्म के निर्देशक हैं विनय जोश और कहानी लिखी है ध्यान श्रीनिवासन ने।
मुख्य कलाकारों में आपको इस फिल्म में अजु वर्गीस, ध्यान श्रीनिवासन, रमेश पिशारोडी, सैजु कुरुप, सुधीश, जीवा और दिव्यदर्शन जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। 28 फरवरी 2025 को ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी।
प्रिशती
राइटक्लिक प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनी ये फिल्म, जिसकी शूटिंग लखनऊ, उत्तर प्रदेश में की गई है, इस हफ्ते थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी। कृष्ण कांत पांडे द्वारा निर्देशित और लिखित इस फिल्म में अंशा सईद, रजनीश दुग्गल, सौमिल चावला, प्रीति शुक्ला आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। 28 फरवरी 2025 को ये फिल्म भी थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी।
अगाथिया
इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली ये फिल्म थ्रिलर और फंतासी से भरपूर फिल्म है, जिसका रनिंग टाइम दो घंटे 14 मिनट के आसपास का है। निर्देशक पा. विजय द्वारा निर्देशित और लिखित ये फिल्म राशि खन्ना, अर्जुन सरजा और जीवा जैसे कलाकारों की मुख्य भूमिका वाली फिल्म है, जो इस हफ्ते, 28 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी।
शब्दम
ये एक तमिल भाषा फिल्म है, जिसे डायरेक्शन दिया है अरिवज़हागन वेंकटाचलम ने। 2 घंटे 28 मिनट के रनिंग टाइम वाली ये फिल्म 28 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी।
मुख्य कलाकारों में सिमरन, लक्ष्मी मेनन, आधी आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। हॉरर और थ्रिलर से भरपूर ये फिल्म इस हफ्ते रिलीज़ हो रहे कंटेंट में से एक है, जिसे तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में रिलीज़ किया जाएगा।
अपायाविदे इच्छारिके
इस फिल्म की पहली रिलीज़ डेट 19 फरवरी थी, लेकिन किसी वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया, जो अब 28 फरवरी 2025 को रिलीज़ के लिए तैयार है।
2 घंटे 26 मिनट की ये फिल्म मुख्य रूप से तीन युवाओं के जीवन के चारों ओर घूमती है, जो अभी तक बेरोजगार हैं, लेकिन जंगलों में किसी काम से घूमते समय कई रहस्यों से रूबरू होते हैं। अभिजीत तीर्थ हल्ली और अश्विनी हसन की ये फिल्म इसी हफ्ते 28 फरवरी को देखने को मिल जाएगी।
इन गलियों में
28 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ होने के लिए एक और फिल्म तैयार है, जिसका नाम इन गलियों में है। ये एक ड्रामा फिल्म है, जो प्यार और सोशल मीडिया का समाज पर पड़ने वाले असर को दिखाती है। फिल्म के निर्देशक हैं अविनाश दास और कहानी लिखी है पुनर्वसु ने।
मुख्य कलाकारों में जावेद जाफरी, अवंतिका दसानी, विवान शाह और अभिषेक यादव जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
शाबाश बड्डी मगाने
ये फिल्म कन्नड़ भाषा में बनी वो फिल्म है, जिसकी कहानी एक रियल इंसिडेंट पर बेस्ड है, जो चिक्कमगलूरु के ग्रामीण इलाके में बने पुलिस स्टेशन से जुड़ी कहानी दिखाती है।
फिल्म के मुख्य कलाकार हैं प्रमोद शेट्टी, प्रिया, अद्या प्रिया, मिथ्रा, प्रकाश तुमिनाडु आदि। एक्शन थ्रिलर से भरपूर ये फिल्म 28 फरवरी को रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है, जो आपको थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।
मॉन्क द यंग
कन्नड़ भाषा में बनी फिल्म की कहानी थ्रिलर और फंतासी पर बेस्ड है, जिसकी कहानी जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी, जो 28 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी।
फिल्म में आपको सरोवर आर, लेफ्टिनेंट कर्नल ए राजेंद्रन, कृति भट्ट, रवि मत्ती और तरुण भास्कर जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
चिकि चिकि बूम बूम
मराठी भाषा में बनी ये फिल्म, जिसमें आपको स्वप्निल जोशी, प्रार्थना बेहरे, प्राजक्ता माली, प्रसाद महादेव और वनिता खरात जैसे एक्टर्स की एक्टिंग देखने को मिलेगी। इस फिल्म को भी 28 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दिया जाएगा।
प्रत्यार्थ
कन्नड़ भाषा में बनी ये एक थ्रिलर फिल्म है, जिसका रनिंग टाइम 2 घंटे 19 मिनट का है। इस मिस्टेरियस कहानी में आपको ऐश नाम के कैरेक्टर की इंगेजिंग कहानी देखने को मिलेगी, जो 15 दिनों के लिए बिना कुछ निशान छोड़े गायब हो जाता है।
रामनाथ शंभाग, अक्षय करकला, श्रुति चंद्रशेखर, सुमन और नवीन जैसे कलाकारों की मुख्य भूमिका वाली ये फिल्म इसी हफ्ते 28 फरवरी 2025 को रिलीज़ कर दी जाएगी।
अरिकु
वी एस सनोज के निर्देशन में बनी ये फिल्म, जिसमें रॉनी डेविड, संति बालचंद्रन की केमिस्ट्री के साथ कहानी को आगे बढ़ाया गया है, इस हफ्ते थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।
मलयालम भाषा में बनी इस फिल्म की कहानी आपको पूरी तरह से खुद से जोड़ लेगी। इसका ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है और दर्शकों को बहुत पसंद भी आया है। 28 फरवरी 2025 को ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी।
कूरन
ये एक तमिल भाषा फिल्म है, जिसकी कहानी को निर्देशित किया है नितिन वेमुपति और रमेश रंगास्वामी ने और कहानी लिखी है एस ए चंद्रशेखर ने।
कन्ना प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनी इस फिल्म में जॉर्ज मरियन, एस ए चंद्रशेखर, बालाजी शक्तिवेल, वाई जी महेंद्रन, सत्यन, इंद्रजा शंकर आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। ये फिल्म भी इस हफ्ते रिलीज़ हो रही फिल्मों में से एक है, जिसे 28 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दिया जाएगा।
READ MORE