26 March Birthday: दे दना दन की कुलजीत और वांटेड के खतरनाक गनी भाई के साथ मधु जैसी खूबसूरत कलाकार का जन्मदिन

26 March Birthday

26 March Birthday:26 मार्च के दिन फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन तीन कलाकारों ने जन्म लिया है और बॉलीवुड में इनका सहयोग हमेशा याद किया जायेगा। प्रकाश जहाँ जि होने हिंदी और तमिल की कई फिल्मे की है और दर्शकों के दिलों में अपने लिए, अपनी एक्टिंग से एक खास मुकाम भी बनाया है। चाहे वांटेड के गनी भाई हो या फिर एंटरटेनमेंट फिल्म के करण अपने हर रोल से दर्शकों का दिल जीता है इस कलाकार ने।

इसके बाद नंबर आता है इंडस्ट्री की दूसरी उम्दा कलाकार जिन्होंने मोहब्बतें 2000 फिल्म में प्रीतो का रोल किया था और दे दना दन 2008 में कुलजीत का रोल करके फिल्म में एक अलग एनर्जी डाल दी थी। इसके अलावा 26 मार्च के दिन बॉलीवुड की तीसरी शख्सियत भी एक जानी मनी कलाकार है जिन्होंने अपने करियर में बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मे जैसे फूल और कांटे,रोज़ा, दिलजले,उड़ान, जनता की अदालत जैसी फिल्मे की है।

Prakash Raj 26 मार्च 1965

प्रकाश राज हिंदी और तमिल सिनेमा में अच्छी फिल्मों के लिए जाने जाते है।इनका जन्म बैंगलोर में हुआ था इनकी फैमिली की आर्थिक स्थिति उस समय बहुत जादा मज़बूत नहीं थी। प्रकाश राज ने अपनी पहचान एक एक्टर, प्रोडूसर, निर्देशक और टी वी कलाकार की तरह बनाई और खूब नाम कमाया। प्रकाश राज को हिंदी, इंग्लिश, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम लगभग सभी भाषाओं को फ्लूएंटली बोलने के लिए जाना जाता है।


कैसे हुए प्रकाश राय से प्रकाश राज?


फिल्म अभिनेता का असली नाम प्रकाश राय था लेकिन 1994 में के बालाचन्दर की एक फिल्म Duet में अभिनय करने के लिए प्रकश राय के नाम को प्रकाश राज कर दिया गया। इस कलाकार के नाम को बदलने का श्रेय के बालाचन्दर को ही जाता है।तभी से इनकी पहचान प्रकाश राय से प्रकाश राज की तरह बन गई है।


1994 में ललिता kumari से शादी की थी जिनसे दो बेटियां और एक बेटा भी था लेकिन किसी वजह से दोनों का रिश्ता बहुत आगे तक नहीं जा पाया और दोनों की तलाक हो गई उसके बाद 2010 में पोनी वर्मा से शादी हुई और इनसे भी एक बेटा है। प्रकाश राज को अपनी एक्टिंग के लिए कई अवार्ड भी मिले है जिसमें फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट विलेन और तमिल नेशनल फिल्म अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर, आठ तमिल नाडू स्टेट फिल्म अवार्ड,3 सिनेमा अवार्ड और 3 विजय अवार्ड भी शामिल है।


प्रकाश राज अपकमिंग मूवीज –
Yuva 29 – मार्च 2024
Devara Part 1 – 10 अक्टूबर 2024
Pushpa 2: The Rule – 15 अगस्त 2024
OG – 27 सितम्बर 2024

Archana Puran Singh 26 मार्च 1962

अर्चना पूरन सिंह बॉलीवुड की भारी भरकम आवाज वाली एक्ट्रेस जिनकी पहचान उनकी अच्छी एक्टिंग तो है ही साथ ही उनकी भारी आवाज जो उन्हें एक अलग पहचान देती है। दे दना दन फिल्म में कुलजीत के रोल में उनकी आवाज ही की वजह से इतनी पसंद की गई थी अर्चना।और इसके अलावा दूसरी चीज जिसकी वजह से इनकी एक अलग पहचान बनी हुई है वो है अर्चना की हसीं के ठहाके। जिस तरह कपिल शर्मा शो में अर्चना की हसीं से पूरा सेट गूंज जाता है और दर्शकों के चेहरों पर भी हसीं आजाती इस अभिनेत्री को लोग हमेशा इनकी इन्ही विशेषताओं के लिए याद करते रहेंगे।


अर्चना पूरन सिंह का जन्म 26 मार्च 1962 में देहरादून में हुआ था और यही रहकर उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की। अर्चना के पति का नाम है परमीत सेठी जिनसे 1992 में अर्चना ने शादी की थी पेशे से परमीत भी अभिनेता ही है। इन दोनों के दो बेटे आर्यन और आयुष्मान है।


अर्चना पूरन सिंह को मोहब्बतें, कुछ कुछ होता है,बोल बच्चन,मेरे बाप पहले आप जैसी फ़िल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है।अर्चना के बेहतरीन अभिनय के लिए 6 बार फिल्म फेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया जिसमें से तीन अवार्ड इस कलाकार ने अपने नाम किये।1987 से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद लगभग 2000 से अधिक फिल्मे इस बेहतरीन एक्ट्रेस ने अपने करियर में की है।

Madhu 26 मार्च 1969

भारतीय सिनेमा जगत में एक खूबसूरत अभिनेत्री जिसको उसकी एक्टिंग के साथ साथ हमेशा खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिना जायगा। हम बात कर रहे है 26 मार्च 1969 को चेन्नई में जन्मी Madhu के बारे में एक बेहतरीन कलाकार जिसने बॉलीवुड को कई फिल्मों का तोहफा दिया है और सारी फिल्मे एक से बढ़कर एक है।


इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1991 में फिल्म फूल और कांटे से की थी इससे पहले एक अज़हगन नाम की तमिल फिल्म में भी काम किया था लेकिन फूल और कांटे नाम की हिंदी फिल्म में दमदार एक्टिंग की वजह से बेस्ट महिला पदार्पण के लिए फिल्म फेयर अवार्ड भी दिया गया। इसके साथ इनकी बेहतरीन फिल्मों का सफर शुरू हुआ और एक के बाद एक फिल्म बॉलीवुड के नाम की।


पद्म मालिनी से कैसे बनी मधु मालिनी?


आपको बता दे की मधु एक तमिल एक्ट्रेस है और जन्म के बाद से इनका नाम पद्म मालिनी रखा गया था।लेकिन जब इन्होंने स्कूल में दाखिला लिया तो उनके पिता ने बजाय पदम् के मधु मालिनी नाम लिखवाया और तभी से इनका नाम बदल गया।मुंबई विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की और एक्टिंग के क्षेत्र में खुद को आज़माने का सफर शुरु किया जो इनको काफी आगे तक लेकर गया।मधु की फेमस फिल्मो में – रोज़ा, ऐलान उड़ान, रावण राज,दिल जले, जल्लाद, हथकडी आदि फिल्मे शामिल है।

Shraddha के पति, “तू झूठी मैं मक्कार” जैसी फिल्म के लेखक

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment