Shraddha husband writer of films like Tu Jhooti Main Makkar:श्रद्धा और राहुल मोदी के प्यार का पंचनामा
फिल्म इंडस्ट्री की एक खूबसूरत अभिनेत्री जिन्होंने अपनी पहचान आशिकी 2 जैसी फिल्म में बेहतरीन अभिनय देने के बाद बनाई ये एक रोमांटिक कहानी थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था और इसके गाने तो उस समय के युवाओं के लिए लव एनथम बन चुके थे और न सिर्फ उस समय के लिए बल्कि आज भी युवाओं के फेवरेट सॉन्ग्स की लिस्ट में इस फिल्म के गाने शामिल है।
ये फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी और हिट फिल्म साबित हुई थी। इससे पहले श्राद्धा ने 2010 में भी एक फिल्म की थी लेकिन वो कुछ जादा पॉपुलर नहीं हो पाई। इसके अलावा एक विलेन, स्त्री, छिछोरे,साहो,बाघी, हाफ गर्लफ्रेंड जैसी फिल्मे कर चुकी हीरोइन ने अपनी शादी को लेकर कन्फर्मेशन दे दी है की कौन है वो शख्स जो श्रद्धा के साथ पूरी श्रद्धा से अपना जीवन बिताने के लिए तैयार है।
जिस तरह दोनों एक दूसरे के साथ स्पॉट किये जा रहे है उससे इस बात को और भी जादा पुख्ता रूप मिल गया है की दोनों इस रिश्ते को लेकर पोसेसिव है और अपने इस रिश्ते को बहुत जल्द आधिकारिक पुष्टि भी दें सकते है दोनों के परिवार वाले भी इस रिश्ते को मंजूरी दें चुके है।
कौन है राहुल मोदी?
राहुल मोदी एक बहुत बड़े बिजनेस मैन मिस्टर आमोद का बेटा है और इनके पिता की इच्छा थी की ये भी इस बिजनेस को संभाले लेकिन इनका शौक तो कुछ और ही था।
राहुल मोदी ने व्हिसलिंग वुड इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट से पढ़ाई की और उसके बाद अपने करियर की शुरुआत एक लेखक की तरह की। इनके करियर की पहली फिल्म थी लव रंजन की प्यार का पंचनामा और फिर उसके बाद लव रंजन की ही एक और फिल्म आकाशवाणी के लिए एक सहायक निर्देशक की तरह सहयोग दिया था।
राहुल मोदी ने विशेष रूप से अपने करियर की तीन फिल्मों की कहानी एक लेखक की तरह लिखी है और वो है प्यार का पंचनामा 2 2015, सोनू के टिट्टू की स्वीटी 2018 और फिर लास्ट ईयर तू झूठी मैं मक्कार 2023। ये सभी फिल्मे अपने टाइम की अच्छी फिल्मे है जिन्हे लोगों ने खूब पसंद किया है। तीनों फिल्मे कॉमेडी जोनर की है और यही वजह है की इन फिल्मों को लोगों ने एंटरटेनमेंट के लिए खूब देखा अपने समय की हिट फिल्मों का टैग इस फिल्म को मिल गया।
श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी कब आए दुनिया की नज़रों में –
श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी जो अपने रिश्ते के बीच बढ़ती नज़दीकियो के लिए लोगों की नज़रों में छाए हुए है इसकी शुरुआत कब हुई। कब पहली बार इस बात को मानने के लिए मज़बूर हो गए फैंस की अब तो श्रद्धा में राहुल की श्रद्धा बढ़ चुकी है।
आपको बता दें इसी महीने 1-3 मार्च तक चलने वाले अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में जहाँ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर दुनिया भर के मशहूर लोगों ने शिरकत की थी वहीं इस जोड़े ने भी अपनी प्रेजेंस एक साथ देकर सबको कन्फर्मेशन दें दी अपने रिश्ते के लिए।
कुछ दिनों पहले तक एक दूसरे के साथ कैमरे के सामने तक न आने वाला जोड़ा इतने बड़े फंक्शन में एक साथ एक कपल की तरह नज़र आया और साथ में फोटो भी क्लिक करवाए। ये सब देखकर फैंस की उत्सुकता और भी जादा बढ़ गई है की कब ये जोड़ा अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर सबके साथ शेयर करेगा।
श्रद्धा के साथ अपने प्यार का पंचनामा लेकर कहानी को कब पूरा करेंगे इंडस्ट्री के मशहूर लेखक राहुल मोदी।