Emran Hashmi 24 मार्च 1979
बॉलीवुड की दुनिया में किसिंग सीन्स और बोल्ड सीन्स के लिए मशहूर अभिनेता जिन्होंने दर्शकों को घर बैठे जन्नत की सैर कराई और जन्नत फ्रैंचाईजी की एक और फिल्म हम सबके लिए लाने की तैयारी में है।आज ही के दिन इस महान कलाकार का जन्मदिन होता है। इमरान हाश्मी जिनका जन्म मुंबई शहर में 24 मार्च 1979 में हुआ था। प्रारम्भिक जीवन भी मुंबई में ही बीता और यहीं से इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।
इमरान हाश्मी और महेश भट्ट का आपस में नज़दीकी रिश्ता है और इसी रिश्ते का फायदा उन्हें अपने करियर को शुरु करने में मिला। महेश भट्ट की फिल्म फुटपाथ 2003 में रिलीज हुई थी और ये फिल्म इमरान हाश्मी की डेब्यू फिल्म थी लेकिन इस पहली फिल्म से ही इमरान ने अपनी इमेज एक गैंगस्टर की तरह बनाई और उनकी इसी इमेज को लोगों ने इतना पसंद किया कि उनकी लगभग ज़ादातर फिल्मों की कहानी में उन्हें किसी गैंग या फिर पैसो वाले पिता कि बिगड़ी औलाद जैसे रोल ही दिये गए और लोगों ने उन्हें पसंद भी खूब किया।
इमरान हाश्मी की मुख्य फिल्मों में मर्डर, तुमसा नहीं देखा,आशिक बनाया आपने, कलयुग,गुड बॉय बैड बॉय, आवारापन, हमारी अधूरी कहानी जैसी फिल्मे शामिल है।
इमरान हाश्मी ने साल 2006 में परवीन शहानी से शादी की थी और तबसे ये दोनों साथ रह रहे है।फैंस को इनकी फिल्म जन्नत 3 का इंतज़ार है लेकिन इमरान ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया की फैंस की तरह उन्हें खुद भी इस फिल्म का बेसबरी से इंतज़ार है और एक सपने की तरह है जिसके सच होने की उम्मीद तभी है जब फिल्म के मेकर्स महेश और मुकेश एक साथ इस फिल्म को बनाने पर विचार करेंगे।
Mugdha Chaphekar 24 मार्च 1987
मुगधा चापेकर भारत की एक खूबसूरत हिंदी टेलीवीज़न शोज और फिल्मों में काम करने के लिए जानी जाती है सतरंगी ससुराल और कुमकुम भाग्य जैसे सीरियल्स में काम करने के लिए मुख्य रूप से जानी जाती है। इनका जन्म 24 मार्च 1987 को मुंबई शहर में हुआ था और 1995 में आज़माइश नाम के टीवी शो में बाल कलाकार की तरह काम करके अपना फिल्मी करियर की शुरुआत की थी उसके बाद ख़ामोशी, सुमति,धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान,सनम रि झूठ मत बोलो,मेरे घर आयी एक नन्ही परी,कुंडली भाग्य जैसे हिंदी और मराठी टीवी शोज में काम किया और दर्शकों को खूब इंटरटेन किया।
Sadhu Kokila 24 मार्च 1966
भारत की फिल्म इंडस्ट्री में कन्नड़ के एक महान कलाकार जिन्हे विशेष रूप से कॉमेडी फिल्मों के लिए जाना जाता है।कॉमेडियन के साथ साथ साधु कोकिला एक अच्छे डायरेक्टर, प्रोडूसर, पटकथा लेखक,म्यूजीशियन भी है। साधु कोकिला का पूरा नाम सहया शीलन शद्रच है लेकिन मुख्य रूप से इन्हें साधु कोकिला के ही नाम से जाना जाता है जो इनका फिल्मी दुनिया से मिला हुआ नाम है। इसी प्रकार आज ये फेमस तो एक कॉमेडियन एक्टर की तरह है लेकिन इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक संगीतकार के रूप में की थी।इनका जन्म बैंगलोर शहर में एक ईसाई परिवार में हुआ था।
Suyash Rai 24 मार्च 1989
सुयश राय रोडीज़ के कॉन्टेस्ट से अपनी पहचान बनाने वाले इंडियन टेलीविज़न के एक्टर और सिंगर है जिनका जन्म 24 मार्च 1989 में चंडीगढ़ में हुआ था।2007 में एम टी वी रोडीज़ 0.5 से टेलीविज़न स्क्रीन का सफर शुरु किया और फिर उसके बाद 2014 में कैसा ये इश्क है और 2015 में बत्तमीज दिल गाना गया जिसको लोगों ने खूब पसंद किया और इस सिंगर की एक अलग पहचान बन गई।
प्यार की ये एक कहानी सीरियल में सुयश राय के साथ काम कर रही किश्वर मर्चेंट से 16 दिसम्बर 2016 में शादी की और अब इन दोनों का एक प्यारा सा बेटा भी है जिसका नाम निरवैर है और इस नाम का मतलब है जिसका कोई दुश्मन न हो।
Javed Khan 24 मार्च 1962
जावेद खान भारतीय सिनेमा जगत के एक मशहूर अभिनेता है जिन्होंने फिल्मों के साथ साथ टेलीविज़न शो में भी काम किया है और इसके साथ ही मॉडलिंग के क्षेत्र में भी अपनी किस्मत आजमा चुके है और सभी क्षेत्रों में लोगों का खूब प्यार इस अभिनेता को मिला।24 मार्च 1962 में भोपाल में जन्मे इस नायक को 1999 में रिलीज हुई फिल्म हेलो ब्रदर,राजा की आयेगी बारात 1997 जैसी फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है।
इनके करियर की शुरुआती फिल्मों में ज़ख़्मी इंसान ,अपराधी कौन, नया सफर और चंबल के डाकू जैसी फिल्मे शामिल है।
Prithvi 24 मार्च 1968
फिल्म इंडस्ट्री के वो कलाकार जिन्होने अपने करियर की शुरुआत दिव्या भारती जैसी हीरोइन के साथ दिल का क्या कसूर फिल्म से की थी। ये फिल्म 14 जनवरी 1992 में रिलीज हुई थी जिसके कलाकारों में दिव्या और पृथ्वी के साथ सुरेश ओबेरॉय,शशि किरण,राजू श्रेष्ठा भी मौजूद थे।फिल्म के डायरेक्टर थे लॉरेन्स डिसूजा और ये अपने समय की हिट फिल्म थी।इस फिल्म का म्यूजिक दिया था नदीम श्रवण ने और स्टोरी लिखी थी तलत रेखी ने।
एक कामयाब फिल्म से शुरुआत करने वाले एक्टर जिनका ऐपिरेन्स भी अट्रैक्टिव था आखिर क्यों अपने करियर में कामयाब होकर भी इंडस्ट्री से एक दम गायब हो गए? ये सवाल इनके फैंस के दिलों में हमेशा रहेगा।