2025 की टॉप थ्रिलर वेब सीरीज जानिये कौनसी है सीरीज आपके लिए बेस्ट

2025 top 5 crime thriller web series

2025 top 5 crime thriller web series:2025 का नया साल शुरू हो गया है और उसके साथ ही मेकर्स के द्वारा दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए नई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

पिछले साल 2024 में मिस्टर प्लेनकटन, मर्डर माइंडफुली, डॉन्ट कम होम, थ्री बॉडीज प्रॉब्लम और उसके साथ ही कई हिंदी की बेस्ट वेब सीरीज जैसे हीरा मंडी, मामला लीगल है, किलर सूप जैसी थ्रिलर के साथ साथ एंटरटेनमेंट से भरी हुई वेब सीरीज रिलीज की गई थी।

आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे 2025 में आने वाली वेब सीरीज के बारे में जो थ्रिलर सस्पेंस और मिस्ट्री के एक अलग लेवल का एक्सपीरियंस हमें कराने वाली है।आईए जानते हैं कब और कौन सी वेब सीरीज हमें किस प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी।

1- गुनाह सीजन 2

इस साल की मोस्ट अवेटेड सीरीज है गुनाह टू जिसने सन 2025 की शुरुआत में ही रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। गुनाह सीजन 1 अपने समय की बेस्ट सीरीज थी और इसी वजह से लोग इसके सीजन 2 का इंतजार कर रहे थे लेकिन आपको बता दें यह सीजन आपको उतना ज्यादा एंटरटेन नहीं कर पाएगा। वैसे तो एक बेस्ट सीरीज है लेकिन फर्स्ट के कंपैरिजन आपको थोड़ा सा निराश कर सकती है।

जहाँ से सीजन वन की कहानी को खत्म किया गया था उसके आगे की कहानी आपको सीजन 2 में देखने को मिलेगी। अगर पहले सीजन से कंपेयर ना किया जाए तो यह सीजन भी आपको थ्रिलर और सस्पेंस का डबल डोज देने के लिए तैयार है। डिज्नी + हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह सीरीज आपको देखने को मिल जाएगी।

2- डेक्सटर ओरिजिनल सिन

13 दिसंबर 2024 को यह सीरीज रिलीज की गई थी जिसमें आपको एक्शन ड्रामा थ्रिलर एक्सपीरियंस करने को मिला था।शो की कहानी जूनियर डेक्सटर के साथ आगे बढ़ती है जो एक पुलिस विभाग के लिए काम करने वाला फॉरेंसिक टेक्नीशियन है।

लेकिन धीरे-धीरे कैसे वह एक बड़े अपराधी में बदल जाता है यह सब जानने के लिए आपको इस थ्रिलर से भरी हुई सीरियस को देखना होगा जो अमेजॉन प्राइम और पैरामाउंट के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंग्लिश में ही देखने को मिलेगी अभी इसकी हिंदी डब के लिए आपको इंतजार करना होगा।शो को आईएमडीबी पर 8.3 स्टार की रेटिंग मिली है।

3- बैंडिडोस सीजन 2

नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाला यह थ्रिलर शो 4 जनवरी 2025 को रिलीज कर दिया गया है। सीजन वन की कहानी को जहां पर उसके आगे की कहानी आपको सीजन 2 में देखने को मिलेगी। कहानी एक तरह से ट्रेजर हंट से जुड़ी हुई है जो आपको एक अलग तरह का एडवेंचर से भरा हुआ एक्सपीरियंसडी देगा।

शो की कहानी एक हीरे की तलाश में आगे बढ़ती है शो के कलाकार हीरे को तलाशने के लिए किस तरह की परेशानियों और एडवेंचर से भरे हुए सफर का सामना करेंगे यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा जो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगा।

4- द रिग सीजन 2

एडवेंचर और थ्रिलर से भरा हुआ यह शो एक तेल रिफाइनरी को दिखाता है जिसमें काम करने वाले सैकड़ो वरकर एक ऐसे तूफान में फस जाते हैं जहां से ज़िंदा लौटना बिल्कुल नामुमकिन हो जाता है। अगर आप सर्वाइवल एक्शन और एडवेंचर से भरी सीरीज देखना पसंद करते हैं तो इस सीरीज का प्रजेंटेशन आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है।

यह सीरीज आपको हिंदी लैंग्वेज में भी देखने को मिल जाएगी जिसमें सर्वाइवल का एक अलग लेवल दिखाया गया है। यह आपको प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी।

5- माएस्ट्रो इन ब्लू सीजन 3

अगर आप सस्पेंस थ्रिलर सीरीज देखना पसंद करते हैं तो यह शो आपके लिए ही बना है। सीरीज में एक ऐसा खतरनाक मर्डर दिखाया गया है जिसकी इन्वेस्टिगेशन आपका दिमाग घुमा देगी। जिस तरह से इस सीरियल किलर ने इस मर्डर को अंजाम दिया होता है वह आपको हॉरर थ्रिलर और सस्पेंस का एक अलग लेवल एक्सपीरियंस कराने वाला है।

मर्डर में किस तरह के इक्विपमेंट्स इस्तेमाल किए गए हैं या आपको पूरी तरह से हैरान कर देगा। यह सीरीज आपको इंग्लिश लैंग्वेज में ही देखनी होगी जिसमें एक दो एडल्ट सीन भी देखने को मिलेंगे तो आप इस सीरीज को फैमिली के साथ ना देखें। इसको आईएमडीबी पर 8 स्टार की रेटिंग मिली है जो आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी।

READ MORE

शाहिद कपूर की 3 नई फिल्मों का धमाका जानें कौनसा साउथ स्टार उनके साथ मचाएगा धूम


आरकेडी स्टूडियो का धमाका: 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्में अब फ्री में देखेंगे यूट्यूब पर

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment