2025 Punjabi OTT Releases:2024 के अंत में और 2025 में हमें कुछ पंजाबी फिल्में ओटीटी पर रिलीज होती दिखेगी जिन फिल्मों का दर्शन ओटीटी रिलीज का काफी टाइम से इंतजार कर रहे थे फाइनली इन फिल्मों को अब ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है आईए जानते हैं कौन-कौन सी हैं यह पंजाबी फिल्में जो आपको अब ओटीटी पर नजर आएगी।
चोर दिल
2 घंटे 15 मिनट की चोर दिल फिल्म को आईएमडीबी की तरफ से 7. 7 की रेटिंग दी गई थी चोर दिल को 25 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज किया गया था जिसका निर्देशन जंग वीर सिंह ने किया था चोर दिल में मुख्य कलाकार के रूप में जगजीत सिंधु फिदा गिल राणा जंग बहादुर,रविंदर मंद ,दररयल ब्रैडफोर्ड दिखाई दिए थे।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा कलेक्शन नहीं किया जिस तरह से इस फिल्म को रेटिंग मिली थी अब इसे आप चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 31 दिसम्बर से दोपहर के 11:00 से स्ट्रीम होता देखेंगे।
बापू नी मंडा मेरा
बापू की मंडा मेरा पंजाबी फिल्म को 29 नवंबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज किया गया था ,आईएमडीबी को अगर देखे तो इसे 9.0 की रेटिंग मिली है जिसे की एक बहुत अच्छी रेटिंग कही जा सकती है। हरप्रीत बटाला ने इसका निर्देशन किया और इन्होंने ही इसको लिखा था। फिल्म के मुख्य कलाकार के रूप में हमें करमजीत अनमोल, दीदार गिल ,सृष्टि मां जैसे कलाकार देखने को मिले थे।
अभी इस फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज किए हुए सिर्फ एक महीना हुआ है और इसे चौपाल टीवी में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाने की घोषणा कर दी है चौपाल टीवी की तरफ से इस फिल्म को इसलिए कमिंग सून की श्रेणी में डाला गया है क्योंकि यह किन्हीं कारणों वश ऑनलाइन लीक हो गयी है तब शायद जनवरी में आपको या फिल्म चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होती दिखाई दे सकती है।
सेक्टर सतारा
आईएमडीबी की तरफ से 8.3 की रेटिंग पाने वाली सेक्टर 17 जिसका रनिंग टाइम है 2 घंटे 26 मिनट मनीष भट्ट के निर्देशन में और प्रिंस कमलजीत सिंह के लेखन में बनी इस फिल्म में हमें सुखविंदर, हॉबी धालीवाल और विराट कपूर देखने को मिलते हैं अब इस फिल्म को चौपाल टीवी पर जल्द ही स्ट्रीम किया जाएगा
READ MORE
January 2025 ott releases:जनवरी ओटीटी रिलीज,ओटीटी पर उड़ेगा गर्दा इन 14 फिल्मो के साथ