तबाह और शिकारी 3 जैसी 11 फिल्मे चौपाल टीवी पर 2025 में मचाएंगी धूम

2025 Chaupal TV OTT Platform Upcoming Punjabi Movie

2025 Chaupal TV OTT Platform Upcoming Punjabi Movie:साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। जनवरी के महीने में ‘तबाह’ और ‘शुकराना’ जैसी पंजाबी फिल्में चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी।

इसी साल हमें बहुत बड़ी-बड़ी वेब सीरीज के साथ ही कई फिल्मों के दूसरे भाग भी आते दिखाई देंगे। सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों को यह जानने की उत्सुकता है कि साल 2025 में वह कौन सी पंजाबी फिल्में और वेब सीरीज है जो की ओटीटी पर रिलीज होती दिखेंगी।

2025 चौपाल टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म अपकमिंग पंजाबी फिल्म

1- सेक्टर 17

प्रिंस कवलजीत सिंह की ‘सेक्टर 17’ चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जनवरी 13 या 14 को देखने को मिल जाएगी। इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था यही वजह है कि अब लोगों को इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार है।

2- शुकराना

यह सोशल इश्यू पर बनी एक फ़िल्म थी,जिसने अपनी थीम से लोगों को काफी ज्यादा इंप्रेस किया। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया था। 9 जनवरी 2025 को चौपाल के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा।जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.5 की है।

3- तबाह

परमिश वर्मा की तबाह ने अपनी स्टोरी लाइन से लोगों को बहुत प्रभावित किया और यही वजह थी की तबाह ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। कहानी इमोशनली है जो दिल को छूने वाली है। तबाह को भी जनवरी के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा। अभी इसकी आधिकारिक तौर पर रिलीज डेट कंफर्म नहीं की गई है लेकिन यह पूरी तरह से कंफर्म है की जनवरी के महीने में ही इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

4- शिकारी

जग्गू गिल,आशीष दुग्गल, सुखविंदर सिंह चहल की शिकारी फ्यूचर चौपाल टीवी की ओरिजिनल सीरीज है इसके दो भाग पहले ही चौपाल टीवी पर रिलीज कर दिए गए थे अब इसका तीसरा भाग 2025 में ही रिलीज किया जाना है,जिसका नाम शिकारी 3 होगा ।

5- जिला संगरूर

प्रिंस कवलजीत की क्रिमिनल वेब सीरीज जिला संगरूर जिसके पहले भाग को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था, उसी जिला संगरूर का दूसरा भाग हमें 2025 में देखने को मिलेगा। जिला संगरूर के सीजन वन को आईएमडीबी की तरफ से 7.1 की रेटिंग दी गई थी।

6- पंछी

मनीष भट्ट द्वारा निर्देशित पंछी फिल्म से ही प्रिंस कवलजीत पहचान में आए थे। इनकी एक्टिंग इस फिल्म के द्वारा काफी निखर कर सामने आई और जिन लोगों ने भी इस फिल्म को देखा वह कवलजीत के फैन हो गए। अब पंछी फिल्म का सीजन 2 पंछी 2नाम से चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 2025 में देखने को मिल जाएगा।

7- शाही माजरा सीजन 2

शाही माजरा का सीजन 1 क्रिमिनल एक्टिविटीज के साथ एक इमोशनल कहानी को प्रेजेंट करती थी।अपने समय की यह सबसे ज्यादा चर्चित पंजाबी फिल्म रही। जिसने हमें निंजा की धमाकेदार परफॉर्मेंस नजर आई। इसी की सक्सेस को देखकर चौपाल टीवी ने अब ‘शाही माजरा’ जिसे आईएमडीबी पर 8.1 की रेटिंग मिली इसका दूसरा पार्ट लेकर आ रहा है। अब आप शाही माजरा के सीजन 2 को चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 2025 में देख पाएंगे।

8- परोनियां नु दफा करो

यह एक आगामी पंजाबी फिल्म है जिसका निर्देशन समरजीत सिंह के द्वारा किया गया था यह गोरिया नु दफा करो का दूसरा पार्ट तो नहीं है लेकिन उससे मिलता जुलता जरूर है। इसे भी आप चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 2025 में देख सकेंगे। यह एक कॉमेडी फिल्म होने वाली है जिसकी पूरी शूटिंग यूके में की गई है तो आपको फिल्म की कहानी भारत से बाहर की देखने को मिलेगी।

9- सरपंची

यह कहानी अपने सिंपल किरदारों से दर्शकों का दिल जीत ले गई थी। यह वेब सीरीज 2024 में बहुत ज्यादा प्रचलित रही । अब आपको 2025 में सरपंची सीजन 2 चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगा ।

10- साइलेंस

यह क्राइम पर आधारित एक फिल्म है जो की एक जिसकी कहानी एक मर्डर इन्वेस्टिगेशन पर बेस्ड होने वाली है। यह आपको चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 2025 में देखने को मिल जाएगी।

11- 84 तो बाद

फिल्म में हमें सन 84 के दंगों के बारे में दिखाया जाएगा जो कि अपने नाम से ही दर्शाती है। फिल्म में काफी परतें खुलती दिखेंगी। फिल्म के माध्यम से बहुत से ऐसे खुलासे होते दिखेंगे जो लोगों को नहीं पता है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि 84 के दंगों में क्या-क्या हुआ था तो यह फिल्म भी इसी साल 2025 में आपको चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी।

READ MORE

ज़िंदादिल, बेहतरीन एक्टर इरफ़ान खान जिनकी मौत के बाद भी अवार्ड से किया गया सम्मानित।

Agra Affair:प्यार और जुनून की अनूठी लव स्टोरी बिल्कुल फ्री में।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment