2024 The Year Of Sequel Movies,इस साल आरही है बेस्ट सीक्वेल फ़िल्में जो देंगी एंटरटेनमेंट का धमाकेदार तड़का

2024 The Year Of Sequel Movies

2024 The Year Of Sequel Movies:बॉलीवुड की दुनिया में बेस्ट फिल्मों का ख़िताब पहले ही जीत चुकी फिल्मों का अब सेक्वेल पार्ट्स रिलीज होने के लिए तैयार है और ये सभी फ़िल्में वो है जो साल 2024 की बड़ी फ़िल्में है जिनका इंतजार फैंस को बहुत जादा बेसबरी से है।

आज इस आर्टिकल में हम जानेगे इस साल आने वाली बेस्ट सेक्वेल फिल्मों के बारे में के कौन कौन सी फिल्मे इस साल रिलीज होंगी और उनमे कौन कौन से कलाकार दलहन को मिलेंगे –

1- इंडियन 2

कमल हसन की फिल्म इंडियन का सेक्वेल पार्ट होगी इंडियन 2 जिसमें आपको मुख्य भूमिका में कमल हसन के साथ काजल, शिवा और अन्य कलाकार नज़र आएंगे इस फिल्म के डायरेक्टर होने वाले है एस शंकर जो एक तमिल भाषा की फिल्म है इस फिल्म में आपको भर भर कर एक्शन देखने को मिलेगा।इस फिल्म को 2जून को दुनिया भर में थिएट्रिकल रिलीज कर दिया जायेगा।

2- सिंघम अगेन

2024 की अपकमिंग सेक्वेल मूवीज में से एक है सिंघम अगेन जिसके डायरेक्टर है रोहित शेट्टी और इस फिल्म को 15 अगस्त 2024 को रिलीज किया जायेगा।इस फिल्म के कलाकारो में आपको अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह,दीपिका पादुकोण,टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर जैसे कलाकारों की टीम नज़र आयेगी आने वली बेस्ट सेक्वेल फिल्मों में से एक है सिंघम अगेन।

3- पुष्पा 2

2024 की बेस्ट सेक्वेल फिल्मों में से एक है पुष्पा 2 जो 2019 में आयी फिल्म पुष्पा का सेक्वेल पार्ट होने वाला है इस फिल्म में आपको अल्लू अर्जुन अपनी बेस्ट एक्टिंग के साथ नज़र आने के लिए तैयार है।इस फिल्म की हीरोइन होने वली है श्री प्रियमणि और रश्मिका मानदाना और इनके साथ ही अन्य कलाकारों में आपको विजय सेतुपति और फहद फासिल जैसे कलाकार भी नज़र आने वाले है। अल्लू अर्जुन के नए लुक की वजह से ये फिल्म अपकमिंग बेस्ट सेक्वेल फिल्मों में से एक है जिसे 15 अगस्त 2024 को रिलीज कर दिया जायेगा।

4- स्त्री 2

ये फिल्म श्रद्धा कपूर की अपकमिंग बेस्ट सेक्वेल फिल्मों में से एक है जिसमें आपको कॉमेडी के साथ हॉरर फिल्मों का भी मजा मिलने वाला है ये फिल्म 2018 में आयी फिल्म स्त्री का सेक्वेल पार्ट है जिसमें आपको पूरी की पूरी पुरानी कास्ट टीम नज़र आयेगी थोड़े नए अंदाज की कहानी के साथ।इस फिल्म के डायरेक्टर है अमर कौशिक और ये फिल्म 30 अगस्त 2024 को रिलीज कर दी जाएगी जिसका इंतजार फैंस को बेसबरी से है।

5- रेड 2

अजय देवगन की फिल्म रेड जो 2018 में रिलीज हुई थी दर्शकों का इस फिल्म को खूब प्यार मिला था इस फिल्म की कहानी की कामयाबी को देखते हुए मेकर्स इस फिल्म का सेक्वेल पार्ट फैंस के लिए लेकर आरहे है।
बात करें अगर रेड फिल्म की कामयाबी की तो इस फिल्म को सिर्फ 40 करोड़ के बजट में बनाया गया था जिसने बॉक्सऑफिस पर लगभग 153 करोड़ का कलेक्शन किया था और यही वजह है की अब इसका नेक्स्ट पार्ट भी 15 नवंबर 2024 को रिलीज कर दिया जायेगा।

6- वेलकम टू द जंगल

2007 में आयी फिल्म वेलकम और वेलकम बैक का अगला पार्ट होने वाला है वेलकम टू द जंगल जिसमें आपको मजनू और शेट्टी की कमी तो ज़रूर महसूस होगी लेकिन बाकी इस फिल्म में आपको बहुत कुछ इंटरटेनिंग के लिए मिलने वाला है। इस फिल्म में आपको फिल्म इंडस्ट्री के बड़े बड़े कलाकार एक सर्कस टीम की तरह नज़र आने वाले है जिसे अहमद खान के द्वारा डायरेक्टर किया जा रहा है और इस फिल्म को 20 दिसंबर 2024 को रिलीज कर दिया जायेगा।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush