ये बात तो पूरी तरह से सच साबित है कि कंटेंट के मामले में साउथ की फिल्मों के आगे अच्छी-अच्छी फिल्में फेल हैं। ज़्यादातर साउथ लैंग्वेज में बनी फिल्में बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दर्शकों के दिलों पर भी राज करती हैं। लेकिन कुछ ऑडियंस उस कैटेगरी की भी है जो साउथ इंडियन फिल्मों का हिंदी डब का इंतज़ार बेसब्री से करती हैं।
आज इस आर्टिकल में हम उन्हीं ऑडियंस के लिए दो ऐसी फिल्में लेकर आए हैं जो साउथ लैंग्वेज में बनी टॉप रेटेड फिल्में हैं और अब हिंदी डब्ड में भी रिलीज़ कर दी गई हैं। आइए जानते हैं इन दो हिंदी डब्ड साउथ फिल्मों के बारे में-
तंत्र
साल 2024 में रिलीज़ हो चुकी तेलुगु लैंग्वेज में बनी फिल्म जिसका नाम तंत्र है एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को श्रीनिवास गोपीशेट्टी के निर्देशन में बनाया गया है जिसका रनिंग टाइम 2 घंटे 16 मिनट के आसपास का है।
फिल्म की कहानी रेखा नाम की लड़की से जुड़ी हुई है जो एक्स्ट्राऑर्डिनरी पावर से लोगों को अपने वश में करती है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब एक तांत्रिक और इस लड़की का आमना-सामना होता है।तेलुगु लैंग्वेज की यह फिल्म आपको 5 अप्रैल 2024 को Aha ओटीटी पर हिंदी डब्ड में देखने को मिल गई।
राजू जेम्स बॉन्ड
यह कन्नड़ भाषा में बनी एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसका हिंदी ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया है। फिल्म की कहानी को आगे बढ़ते हुए साउथ इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार जैसे गुरुनंदन, मृदुला पत्तनशेट्टी, अचयुत कुमार, पी.रविशंकर, साधु कोकिला, रंगायना रघु, चिक्कन्ना, गुरु नंदन और जय जगदीश जैसे कलाकारों का नाम शामिल है।
इस फिल्म को 14 फरवरी 2025 को हिंदी डब्ड में थिएटर में रिलीज़ कर दिया गया। इसके डायरेक्टर हैं दीपक मधुवनाहल्ली और कहानी लिखी है दीपक मधुवनाहल्ली ने।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
6 to 14 Feb 2025 Upcoming KDrama: वैलेंटाइन के पूरे सप्ताह को बनाए खास, इन कोरियन शोज के साथ


