2 hindi dubbed top rated south movies:इस वीकेंड न मिस करें,दो धमाकेदार हिंदी डब्ड साउथ फिल्में जो धड़कनें तेज कर देंगी

2 hindi dubbed top rated south movies

ये बात तो पूरी तरह से सच साबित है कि कंटेंट के मामले में साउथ की फिल्मों के आगे अच्छी अच्छी फ़िल्में फेल है। ज़्यादातर साउथ लैंग्वेज में बनी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस के साथ साथ दर्शकों के दिलों पर भी राज करती है। लेकिन कुछ ऑडियंस उस कैटेगरी की भी है जो साउथ इंडियन फिल्मों का हिंदी डब का इंतजार बेसब्री से करती हैं।

आज इस आर्टिकल में हम उन्हीं ऑडियंस के लिए दो ऐसी फ़िल्में लेकर आए हैं जो साउथ लैंग्वेज में बनी टॉप रेटेड फिल्में हैं और अब हिंदी डब्ड में भी रिलीज कर दी जाएंगी। आईए जानते हैं इन दो हिंदी डब्ड साउथ फिल्मों के बारे में-

तंत्र

साल 2024 में रिलीज हो चुकी तेलुगू लैंग्वेज में बनी फिल्म जिसका नाम तंत्र है एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को श्रीनिवास गोपी शेट्टी के निर्देशन में बनाया गया है जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 16 मिनट के आसपास का है।

फिल्म की कहानी रेखा नाम की लड़की से जुड़ी हुई है जो एक्स्ट्राऑर्डिनरी पावर से लोगों को अपने वश में करती है लेकिन खाने में ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब एक तांत्रिक और इस लड़की का आमना सामना होता है।तेलुगू लैंग्वेज की यह फिल्म आपको 7 फरवरी 2025 को शाम 7:00 कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट के टीवी चैनल पर हिंदी डब्ड में देखने को मिल जाएगी।

राजू जेम्स बॉन्ड

यह कन्नड़ भाषा में बनी एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसका हिंदी ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया है। फिल्म की कहानी को आगे बढ़ते हुए साउथ इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार जैसे अचयुत कुमार, पी.रवि शंकर, साधु कोकिला, रंगायना रघु, चिक्कन्ना, गुरु नंदन और जय जगदीश जैसे कलाकारों का नाम शामिल है।

इस फिल्म को 14 फरवरी 2025 को हिंदी डब्ड मे थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा। इसके डायरेक्टर हैं दीपक मधुवनाहली और कहानी लिखी हैजगदीश नदानाहली ने।

READ MORE

Jurassic World Rebirth: डायनासोर से रूबरू कराने वाली फिल्म का अगला भाग।

The Royals Netflix:ईशान खट्टर अपने महाराजा की किरदार में ।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment