19 days Collection Bou Buttu Bhuta: किसी ने ऐसा सोचा भी ना था कि एक छोटे बजट की उड़िया फिल्म बौ बुट्टू भुता बाबू शानमोहंती के नाम को इतना ऊपर लेकर जाने वाली है। इस फिल्म के माध्यम से बाबूशान को हिंदी पट्टी में भी पहचान मिलने लगी।
बाबूशान मोहंती को उनकी पिछली उड़िया फिल्म दमन से तो वह पहचान ना मिल सकी जो कि मिलना चाहिए थी,पर वो कहते हैं ना एक न एक दिन मेहनत रंग लाती है कुछ ऐसा ही बाबूशान मोहंती ने अपनी फिल्म बौ बुट्टू भुता से करके दिखाया है।
बाबुशान मोहंती की फिल्म 2022 में रिलीज हुई दमन ने बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड रुपए से अधिक की कमाई करके उड़िया भाषा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। आईए जानते हैं बौ बुट्टू भुता के 19 दिनों का कलेक्शन कितना रहा।
बौ बुट्टू भुता 19 में दिन का कलेक्शन
कोईमुई वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार बौ बुट्टू भुता ने रिलीज़ के तीसरे हफ्ते में कदम रखते ही 19 वे दिन पर 15 करोड रुपए का नेट कलेक्शन किया, जो उड़िया फिल्म इंडस्ट्री को एक नए मुकाम पर लेकर जाती है। यह फिल्म 15 जून 2025 को उड़िया भाषा में रिलीज की गई थी जिसका निर्देशन जगदीश मिश्रा के द्वारा किया गया है।
More than numbers, it’s the love of the people that defines true success. Bou Buttu Bhuta is no longer just a film — it’s an emotion for every Odia heart. This win belongs to all of us. pic.twitter.com/zkpvqch7WR
— Sidharth Music (@Sidharth_Music) July 1, 2025
रिलीज़ के समय इस बात का अंदाजा किसी को नहीं था कि आगे चलकर यह एक सुपर हिट फिल्म बनने वाली है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन पर sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार 40 लाख रूपये की कमाई की और रिलीज के तीसरे दिन 1 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया,
तीसरे दिन तक टोटल कारोबार रहा 1.75 करोड रुपए वही इसने अपने पहले 7 दिनों में 6 करोड़ रुपए की नेट कमाई की बाबुशान मोहंती ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए शुरुआती 8 दिनों का कारोबार 7.15 करोड रुपए का बताया था।
रिलीज के 19वें दिन बौ बुट्टू भुता ने 27 लाख रुपए का कारोबार किया जिसका अनुमानित बजट दो से तीन करोड रुपए का बताया जा रहा है। 3 करोड़ का भी बजट मानकर अगर चलें तो इसने अपने बजट की तुलना 533.33% प्रॉफिट कर लिया है। नोट: प्रॉफिट परसेंटेज सिर्फ एक अनुमान है आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
READ MORE
पति पत्नी और वो 2: नई कास्ट, कहानी और अपडेट्स
अपकमिंग ड्रामा की कास्ट लिस्ट में Park Shin ye और Go Kyung Pyo के साथ जाने और कौन से नाम हुए शामिल
‘उर्फी क्रिएटिव थी’ फलक ने बताया, खुशी मुखर्जी और उर्फी जावेद में फर्क