इस हफ्ते 18,19, 20 और 21 फरवरी को देखे एक से बढ़ कर एक ओटीटी रिलीज़

by Anam
इस हफ्ते 18,19, 20 और 21 फरवरी को देखे

अगर आप भी फिल्मो के शौक़ीन है और इस हफ्ते कुछ नया देखने की तलाश मे रहते है तो हम लाये इस हफ्ते 18,19,20 और 21 फरवरी को रिलीज़ होने वाली एक से बढ़ कर एक फिल्मे जो आपके वीकेंड को एंटरटेनमेंट से भरने वाली है।

अमेरिकन मर्डर गैबी पतितो(American murder gabby patito):

17 फरवरी को रिलीज हुई यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित सोशल मीडिया की जिंदगी को उजागर करती हुई सीरीज है जिसमे दो कपल अपनी वैन लेकर देश भर में ट्रैवल करते हैं,एक बार वह दोनों साथ मे जाते है पर लड़का अकेले ही वापस आता है उसकी वाइफ गायब हो जाती है,

आखिर उसकी वाइफ के साथ क्या हुआ यह जानने के लिए यह सीरीज देखनी होगी, यह सीरीज आजकल के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की निजी जिंदगी को बहुत करीब से दर्शाती है। अमेरिकन मर्डर गब्बी पतितो सीरीज नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर हिंदी भाषा में उपलब्ध है।

मुफासा दा लायन किंग:

20 दिसंबर 2024 को बॉलीवुड की एनिमेटेड, एक्शन और एडवेंचर फिल्म मुफासा द लायन किंग को रिलीज किया गया था,इस फिल्म मे दमदार एक्शन और एडवेंचर के साथ शाहरुख खान और उनके बेटों की आवाज भी सुनाई गई है दर्शकों को इस फिल्म का ओटीटी पर काफी समय से इंतजार था और अब वह इंतजार खत्म हुआ है यह फिल्म 18 फरवरी को वीडियो ऑन डिमांड पर रेंटल बेसिस पर एप्पल प्लस के प्लेटफार्म पर रिलीज की गई है।

कमपेनियन:

यह एक अमेरिकन साइंस फिक्शन डार्क कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है जिसे आईएमडीबी पर 7. 3 की रेटिंग मिली है इस फिल्म में कहानी है कुछ दोस्तों की जो अपने ग्रुप के साथ घूमने के लिए जाते हैं पर उन दोस्तों में से कोई एक ऐसा है जो अपनी सच्चाई छुपा रहा है पर धीरे धीरे बहुत कुछ अननेचुरल होने लगता है आगे की कहानी जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होंगी यह फिल्म भी वीडियो ऑन डिमांड पर रेंटल बेसिस पर 18 फरवरी को रिलीज की जाएगी।

कोर्ट ऑफ़ गोल्ड:

यह एक स्पोर्ट डॉक्यूमेंट्री सीरीज है जिसे 18 फरवरी को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जा रहा है जिसके टोटल 6 एपिसोड है और जो लोग स्पोर्ट डॉक्यूमेंट्री सीरीज के शौकीन है यह फिल्म उनके लिए बेस्ट ऑप्शन है, साथ ही यह सीरीज हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है।

टू हॉट टू हैंडल:

यह एक रियलिटी शो टीवी सीरीज है
जिसका पहला सीजन नेटफ्लिक्स पर आने वाला है, इस सीरीज में आपको अलग-अलग देशों के मॉडल देखने को मिलते हैं और इस बार इसमें जर्मनी के मॉडल देखने को मिलेंगे जिन्हें एक आईलैंड पर छोड़ दिया गया है अब सब एक साथ रहने वाले हैं यह काफी इंटरेस्टिंग रियलिटी शो है जिसे 18 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है।

ऊप्स अब क्या?:

यह एक डाक कॉमेडी वेब सीरीज है,इस सीरीज में एक लड़की की कहानी को दिखाया गया है जिसका एक बॉयफ्रेंड होता है इसके बावजूद वह अभी वर्जिन है पर एक्सीडेंटली वह प्रेग्नेंट हो जाती है आखिर इसके पीछे की क्या वजह है इसे डार्क कॉमेडी के साथ दिखाया गया है।
यह सीरीज 20 फरवरी से जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही है

जीरो डे:

ज़ीरो डे सीरीज को 20 फरवरी को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जा रहा है जिसमे दिखाया गया है कि एक देश पर बहुत बड़ा अटैक होने वाला है चारों तरफ लोग मर रहे हैं, देश की प्रेसिडेंट कंसप्रेसी प्लान करती है आखिर क्या होंगी उन लोगो की रणनीति देखना दिलचस्प होगा।

डाकू महाराज:

नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज काफी चर्चाओं में है यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है इस फिल्म को 12 जनवरी 2025 को सिनेमाघर में रिलीज किया गया था, फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं और दर्शकों को इस फिल्म का ओटीटी पर काफी समय से इंतजार था,यह फिल्म नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर 21 फरवरी को तमिल, तेलगु,कन्नड़,मलयालम और हिंदी भाषा में भी उपलब्ध कराई जाएगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Bhool Chuk Maaf Teaser: टाइम लूप के साथ खूब सारे हंसी के ठहाके लेकर आ रहे हैं आर राजकुमार और वामिका

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Leave a Comment