इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज: फिल्में और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट

18 19 20 21 22 23 Nov Ott Release

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए ढेर सारा कंटेंट ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफार्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

कौन सी फिल्में और वेब सीरीज, किस प्लेटफार्म पर, किस डेट में रिलीज होगी, इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल में मिलेगी। आइए जानते हैं इस हफ्ते रिलीज हो रहे ओटीटी कंटेंट से जुड़ी सारी जानकारी।

1- Nayanthara: Beyond the Fairy Tale – 18 नवंबर

नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म आपको 18 नवंबर 2025 को 12:30 p.m. से देखने को मिल जाएगी। साउथ की सुपरस्टार नयनतारा, जिन्होंने फिल्म मेकर विग्नेश शिवन से एक फेयरी टेल जैसी यादगार शादी की है, उनकी प्रेम कहानी पर आधारित इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में आपको नयनतारा के साथ तापसी पन्नू भी देखने को मिलेंगी।

2- Zombieverse: Season 2 – 19 नवंबर

इस ब्लॉकबस्टर शो का प्रीमियर 19 नवंबर 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर रात 12:00 बजे से होगा, जिसमें आपको जॉम्बीज की खून भरी कहानी देखने को मिलेगी। इसका सीजन 1 पहले ही आ चुका है और दर्शकों को खूब पसंद आया था, अब इसका सीजन 2 आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार है।

3- Appudo Ippudo Eppudo – 20 नवंबर

तेलुगु भाषा की यह फिल्म 20 नवंबर 2025 को अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी। इस एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म में आपको खूब सारा रोमांस भी देखने को मिलेगा।

4- Campus Beats: Season 4 – 21 नवंबर

यह एक रोमांटिक ड्रामा सीरीज है, जिसमें आपको शांतनु माहेश्वरी और श्रुति सिन्हा की दमदार एक्टिंग देखने को मिलेगी। इसका पहला सीजन 21 सितंबर 2023 को रिलीज किया गया था, और अब इसका चौथा सीजन आपको 21 नवंबर 2025 को अमेजॉन प्राइम के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगा।

5- Waack Girls – 22 नवंबर

22 नवंबर 2025 को वाक गर्ल्स नाम की एक वेब सीरीज प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम कर दी जाएगी। इस शो में आपको बंगाल की 6 डांसर लड़कियों के एक ग्रुप की कहानी देखने को मिलेगी।

6- India Tour of Australia 2024-25 – 22 नवंबर

यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसे डिज्नी+ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर सात भाषाओं में 22 नवंबर 2025 को रिलीज किया जाएगा। इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाले कंटेंट में से एक है यह स्पोर्ट्स ड्रामा शो।

7- Yeh Kaali Kaali Ankhein: Season 2 – 22 नवंबर

श्वेता त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, और आंचल सिंह के साथ ये काली काली आंखें का सीजन 2, 22 नवंबर 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया जाएगा। इस शो के निर्माता सिद्धार्थ सेनगुप्ता हैं।

8- The Empress: Season 2 – 22 नवंबर

यह एक जर्मन भाषा की वेब सीरीज है, जिसे नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर 22 नवंबर 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा। इसका पहला सीजन सितंबर 2022 में रिलीज किया गया था। शो की कहानी एम्प्रेस एलिजाबेथ के जीवन पर आधारित है, जिन्हें सीसी (Sisi) के नाम से भी जाना जाता है।

9- When the Phone Rings – 22 नवंबर

यह एक कोरियाई ड्रामा है, जिसमें आपको खूब सारी मिस्ट्री और सस्पेंस देखने को मिलेगा। इस कोरियाई ड्रामा शो को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर 22 नवंबर 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा, जिसे आप घर बैठे इंजॉय कर सकेंगे।

10- Thukra Ke Mera Pyar – 22 नवंबर

हिंदी भाषा का यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें आपको एक धोखे वाली लव स्टोरी देखने को मिलेगी। अगर आप टीनएजर हैं, तो यह स्टोरी आपके लिए बनाई गई है। इस ड्रामा को 22 नवंबर 2025 को डिज्नी+ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।

11- Martin – 23 नवंबर

लंबे इंतजार के बाद मार्टिन फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए फैन्स का इंतजार अब खत्म होने को है। इस फिल्म को 23 नवंबर 2025 को जी5 के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फिल्म के ओटीटी राइट्स काफी महंगे बिके हैं, लेकिन कितने में, यह अभी कन्फर्म नहीं है।

12- Love Your Enemy – 23 नवंबर

23 नवंबर 2025 को डिज्नी+ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर एक कोरियाई रोमांटिक ड्रामा रिलीज किया जाएगा। इस ड्रामा का प्रीमियर 23 नवंबर को कर दिया जाएगा, जिसके बाकी एपिसोड आपको हर शनिवार और रविवार को देखने को मिलेंगे।

13- Kishkindha Kaandam – 19 नवंबर

8.6 की रेटिंग वाली इस मलयालम फिल्म को 12 सितंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज किया गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्मेंस दिया था। अब यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर 19 नवंबर 2025 को रिलीज कर दी जाएगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

ऐसे मराठी शो जो आपकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल देंगे, एक बार जरूर देखें

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment