17, 18 October 2024 Upcoming Movies: इस हफ्ते आने वाली 21 फ़िल्में, जो आपके एंटरटेनमेंट को कर देंगी दोगुना

17 18 October Upcoming Movies

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी आपके लिए कई फ़िल्में थिएटर्स में रिलीज होने जा रही हैं। आज इस आर्टिकल में हम इन्हीं फिल्मों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, कौन-कौन सी फ़िल्में इस 17 और 18 अक्टूबर को देखने को मिलेंगी।

17 अक्टूबर 2024

बौगेनविल्लेया Bougainvillea

एक मलयालम फिल्म, जिसकी कहानी केरल के एक परिवार से आपको मिलाएगी, जो अपने वेकेशन पर घूमने गए थे और फिर लापता हो गए। इस परिवार को कैसे वापस ढूंढा जाएगा, ये जानने के लिए आप इस फिल्म को 17 अक्टूबर को देख सकते हैं। फिल्म के निर्देशक हैं अमल नीरद और मुख्य कलाकार हैं कुंचाको बोबन, फहद फासिल, ज्योथीर्मयी, वीणा नंदकुमार आदि।

18 अक्टूबर अपकमिंग मूवीज

1- स्माइल 2 Smile 2

फिल्म की कहानी स्काई राइली की लाइफ से जुड़ी है, जो एक वैश्विक भ्रमण पर निकलती है, लेकिन इस यात्रा में उसे कई परेशानियों और मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना चाहिए, जो 18 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी। फिल्म के निर्देशक हैं पार्कर फिन और इन्होंने ही कहानी भी लिखी है।

2- नव रस कथा महाविद्यालय Navras Katha Collage

इस फिल्म में आपको डायरेक्टर प्रवीण हिंगोनिया का ड्रामा देखने को मिलेगा, उसके साथ ही अलका अमीन, राम अवाना, शीबा चड्ढा, शाजी चौधरी, डॉल्फिन दुबे आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। एक अच्छी फिल्म है, जिसे आप 18 अक्टूबर से थिएटर्स में जाकर एन्जॉय कर सकते हैं।

3- कोटेशन गैंग पार्ट 1 Quotation Gang Part 1

विवेक एन ननन द्वारा निर्देशित और लिखित इस एक्शन क्राइम, थ्रिलर फिल्म में आपको एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई जाएगी, जो पेशे से एक कॉन्ट्रैक्ट किलर है और कई तरह के खूनखराबे कर चुकी है, लेकिन इसके जीवन में कुछ ऐसा होता है, जिससे इसकी फिल्म में रेपुटेशन खराब हो जाती है। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं जैकी श्रॉफ, प्रिया आनंद, सारा अर्जुन आदि। यह फिल्म भी आपको 18 अक्टूबर को थिएटर में देखने को मिल जाएगी।

4- कर्मा वॉलेट Karma Wallet

विपुल शर्मा द्वारा निर्देशित एक गुजराती फिल्म, जिसे आर शाह एंटरटेनमेंट स्कोर्विन के द्वारा बनाया गया है। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं तुषार साधु, जय पंड्या, श्रेया दुबे, प्रशांत बरोट, हीरा त्रिवेदी, जैमिनी त्रिवेदी आदि। फिल्म की कहानी काफी इंगेजिंग है, जो आपको लास्ट तक बांधकर रखेगी। इस फिल्म को भी आप 18 अक्टूबर से थिएटर्स में देख सकते हैं।

5- लाइक अणि सब्सक्राइब Like Ani Subscribe

फिल्म की कहानी मिस्टरियस है, जिसमें आपको खूब सारा थ्रिलर और मिस्ट्री देखने को मिलेगी। इस फिल्म को मराठी लैंग्वेज में बनाया गया है, जिसमें आपको एक व्लॉगर की कहानी दिखाई जाएगी, जो शुरुआत से आखिर तक आपको इंगेज करके रखेगी। जिस तरह फिल्म की मुख्य कलाकार एक तरह के मर्डर मिस्ट्री से जुड़ी होती है, जो कहानी को एक अलग लेवल पर ले जाता है। फिल्म को आप 18 अक्टूबर से थिएटर्स में देख सकते हैं।

6- पोरट्टु नदकम Porattu Nadakam

ये एक मलयालम फिल्म है, जिसे 18 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की कहानी गोपालपुरम नाम के एक गांव पर आधारित है, जहां 21 दिनों तक चलने वाली विचित्र घटनाओं को बहुत ही कॉमेडियन तरीके से आपके सामने रखा गया है। फिल्म के निर्देशक हैं नौशाद सैफरान और कहानी लिखी है सुनीश वर्णद ने। मुख्य कलाकारों में आपको नजर आएंगे सैजु कुरुप, धर्मजन बोलगट्टी, रमेश पिशारोडी, अर्जुन विजय आदि।

7- जॉय हनुमान Jai Hanuman

एक असमिया फिल्म, जिसकी कहानी एक्शन और ड्रामा से भरी हुई है। इस फिल्म में आपको एक कॉलेज बॉय को दिखाया जाएगा, जो अपने किसी करीबी की हत्या का बदला लेने के लिए पवन पुत्र हनुमान का रूप धारण करता है और राजनीति से ताल्लुक रखने वाले उस हत्यारे का खात्मा कर देता है। एक इंट्रेस्टिंग कहानी है, जिसके निर्देशक हैं हिमांशु प्रसाद दास और कहानी के लेखक हैं अधीराज कश्यप और शांतनु राउमुरिया। इस फिल्म को आप 18 अक्टूबर से थिएटर्स में देख पाएंगे।

8- रिवाइंड Rewind

ये फिल्म तेलुगु भाषा की ड्रामा फिल्म है, जिसमें आपको शांति और कार्तिक की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी, जो एक लिफ्ट से शुरू होती है, लेकिन जब कार्तिक शांति को प्रपोज करना चाहता है, तो कहानी नया मोड़ ले लेती है और इन दोनों की प्रेम कहानी उसी जगह पर रुक जाती है। अब कार्तिक अपने प्यार को पाने के लिए टाइम मशीन का इस्तेमाल करता है, जिससे कहानी में आपको नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे। फिल्म के निर्देशक हैं कल्याण चक्रवर्ती और कहानी के लेखक हैं चौधरी भारत। इस फिल्म को भी 18 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा।

9- आलन Aalan

तमिल भाषा की फिल्म, जिसकी कहानी एक ऐसे लेखक के जीवन को प्रस्तुत करती है, जो अपने पिछले जीवन के राज इस जन्म में खोजने की कोशिश में लगा है और इस यात्रा में दूर तक जाता है, जिसके दौरान लेखक को कई तरह के रहस्य बेनकाब होते हुए दिखते हैं। फिल्म के निर्देशक और लेखक हैं आर शिवा, मुख्य कलाकार हैं अनु सिथारा, लाल, करुणा करण आदि। ये फिल्म भी 18 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।

10- आयुष्मती गीता मैट्रिक पास Ayushmati Geeta Matric Pass

ये फिल्म प्रदीप खैरवार द्वारा निर्देशित है और कबीर केवल, नवनीतेश सिंह के द्वारा फिल्म की कहानी लिखी गई है। कहानी आपको देश की शिक्षा से जुड़े ऐसे सिस्टम को दिखाती है, जिसमें छात्रों के भविष्य को दांव पर लगाया जाता है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में कशिका कपूर, अनुज सैनी, अतुल श्रीवास्तव, अलका अमीन आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। ये फिल्म भी 18 अक्टूबर को रिलीज कर दी जाएगी।

11- गोरेयां नाल लगदी ज़मीन जट्ट दी Goreyan Naal Lagdi Zameen Jatt Di

ये पंजाबी फिल्म आपको एक ऐसे किसान परिवार से मिलाती है, जिसने अपनी युवा पीढ़ियों की खेती में रुचि न होने की वजह से जमीन को खो दिया है और अब एक बेसहारा की तरह रह रहे हैं। लेकिन उन्हें एक बार फिर से ज़मीन और खेती का महत्व पता चलता है और वो दोबारा से अपनी जमीन वापस लेने के प्रयासों में लग जाते हैं। क्या ये जमीन इस परिवार को वापस मिल पाएगी, जानने के लिए आपको इस पंजाबी फिल्म को 18 अक्टूबर से थिएटर्स में देखना होगा।

12- समुद्रदु Samudrudu

ये फिल्म तेलुगु लैंग्वेज की एक बेहतरीन फिल्म है, जिसमें आपको नागेश नारदासि का निर्देशन देखने को मिलेगा। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं सुमन, अवंतिका, भानु श्री, श्रवण, रमाकांत आदि। फिल्म की कहानी वेतापालेम नाम के एक गांव की है, जहां लोगों का काम और व्यवसाय सिर्फ मछली पकड़ना और बेचना है। उन्हीं लोगों में आपको एक गंगा नाम के युवक की कहानी देखने को मिलेगी, जो रंगीन मिजाज का लड़का दिखाया गया है और पूरी कहानी को एक इंट्रेस्टिंग मोड़ देता है। फिल्म की कहानी रोमांटिक कॉमेडी से जुड़ी हुई है। जिसे 18 अक्टूबर को रिलीज कर दिया जाएगा।

13- राजा रानी Raja Rani

शिवाजी दौलताडे के निर्देशन में बनी फिल्म, जिसकी कहानी के लेखक हैं गोवर्धन। इस मराठी फिल्म को भी 18 अक्टूबर को ही रिलीज किया जाएगा। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको वैष्णवी सिन्धे, भारत गणेशपुरे, सुरेश विश्वकर्मा और रोहन पाटिल आदि देखने को मिलेंगे।

14- मुरा Mura

ये एक मलयालम फिल्म है, जिसका प्रोडक्शन एच आर प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है। फिल्म के निर्देशक हैं मुहम्मद मुस्तफा और कहानी लिखी है सुरेश बाबू ने। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं कानी कुस्रुति, सूरज वेंजारमूड, हृदु हारून, माला पार्वती, क्रिश हसन आदि। ये फिल्म भी आपको 18 अक्टूबर को देखने को मिल जाएगी।

15- वीक्षणम Vikshanam

मनोज पालेटी द्वारा लिखित और सह-निर्देशित फिल्म Vikshanam 18 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में आपको राम कार्तिक, कश्मी, दयानंद रेड्डी, समेता गांधी आदि देखने को मिलेंगे। फिल्म की पूरी कहानी देखने के लिए आपको 2 घंटे 2 मिनट का समय निकालना होगा।

16- नायिकन पृथ्वी Nayikan Prithvi

प्रसाद जी एडवर्ड के निर्देशन में बनी फिल्म, जिसकी कहानी के लेखक भी प्रसाद जी एडवर्ड ही हैं। एक ड्रामा फिल्म है, जिसमें आपको रथीश नाम के एक ग्रामीण की कहानी दिखाई जाएगी, जो कोइलीमाला नाम के एक गांव में राजमार्ग परियोजना के तहत होने वाले कार्य को करने के लिए जाता है। इसके बाद इसके जीवन में क्या बदलाव आते हैं और क्या-क्या चुनौतियां, ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा, जो 18 अक्टूबर को रिलीज कर दी जाएगी।

17- रॉकेट ड्राइवर Rocket Driver

इस फिल्म की कहानी आपको एक बूढ़े व्यक्ति के जीवन की कहानी बताती है, जो अपनी बढ़ती उम्र के बावजूद जितना हो सकता है, संघर्ष करता है और दुनिया में बड़े बदलाव लाने की लगातार कोशिशें करता है। फिल्म की कहानी के निर्देशक हैं श्रीराम अनंत शंकर और कहानी के लेखक हैं अक्षय पूला। मुख्य कलाकारों के रूप में नजर आएंगे सुनैना येल्ला, रामचंद्रन दुरैरज, नाग विशाल आदि। ये फिल्म भी 18 अक्टूबर को रिलीज कर दी जाएगी।

18- मर्फी Murphy

ये फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्मों में से एक है, जिसमें आपको बी एस पी वर्मा और प्रभु मुंडकूर का सह-निर्देशन और लेखन एक्सपीरियंस करने को मिलेगा। फिल्म के मुख्य कलाकारों में प्रभु मुंडकूर, रौशनी प्रकाश, इरा विरमल्ला, एच जी दत्तात्रेय देखने को मिलेंगे। इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ लैंग्वेज में रिलीज किया जाएगा।

19- पानी Paani

ये एक मराठी फिल्म है, जिसकी कहानी एक ऐसे सूखाग्रस्त गांव को दिखाती है, जहां का रहने वाला एक आम आदमी उस जगह की स्थानीय परेशानियों को खत्म करने के लिए कोशिशें करता है। क्या ये व्यक्ति अपने नेक इरादों को पूरा करने में कामयाब होगा या नहीं, ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा, जिसे 18 अक्टूबर को रिलीज कर दिया जाएगा।

20- धूम धाम Dhoom Dhaam

ये एक तेलुगु फिल्म है, जिसे हैदराबाद, तेलंगाना में शूट किया गया है। फिल्म की कहानी आपको हैदराबाद के एक रियल एस्टेट बिजनेसमैन का अपने बेटे को एक योग्य जीवन शैली देने के लिए प्रयासों को दिखाती है, जो अपने बेटे की हर इच्छा पूरी करना चाहता है। अब इसका बेटा बड़ा होकर विदेश चला जाता है, जहां उसकी प्रेम कहानी शुरू होती है। क्या इन दोनों का प्यार एक नॉर्मल प्यार है या कोई नई कहानी देखने को मिलेगी, जानने के लिए आप इस फिल्म को 18 अक्टूबर से देख सकते हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Gangs Of Godavari Review: घर बैठे डूब जायेंगे गोदावरी की एक्शन थ्रीलर और राजनीति की गहराई में

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment