एंटरटेनमेंट से भरे हफ्ते के चार दिन, रिलीज होंगी एक से बढ़कर एक फ़िल्में

16 18 19 20 September Upcoming Movies

16 18 19 20 September Upcoming Movies

16 सितम्बर 2024

बोहोरूपी

बंगाली भाषा में बनी एक फिल्म जिसका प्रोडक्शन विंडोज प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है। इस फिल्म में आपको शिबोप्रसाद मुख़र्जी और नंदिता रॉय का डायरेक्शन मिलेगा और इन्ही के द्वारा फिल्म की कहानी भी लिखी गयी है।ये बंगाली फिल्म आपको 16 सितम्बर को थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।फिल्म के मुख्य कलाकार है रीताभारी चक्रबर्ती,अबीर चटर्जी, कौशानी मुखर्जी आदि।

18 सितम्बर 2024

द लिटिल थीफ

जे पी शर्मा द्वारा निर्देशित और उन्ही के द्वारा लिखी गयी कहानी आपको द लिटिल थीफ नाम की फिल्म में देखने को मिलेगी।इस फिल्म को हिंदी लैंग्वेज में बनाया गया है जिसकी शूटिंग मुंबई महाराष्ट्र में हुई है। फिल्म के मुख्य सितारों में अम्बिका वानी,सुनीता शिरोले आदि के नाम जुड़े है। ये फिल्म आपको 18 सितम्बर को देखने को मिल जाएगी।

19 सितम्बर 2024

रोड कॉलेज

रोड कॉलेज एक पंजाबी फिल्म है जिसमें आपको मुख्य भूमिका में मानव विज,सुविन्दर विक्की,योगराज सिंह,धनवीर सिंह आदि की एक्टिंग देखने को मिलेगी।इस फिल्म के निर्देशक है हैप्पी रोड़ जो फिल्म के लेखक भी है।फिल्म की कहानी आपको कॉलेज लाइफ से जुड़ी मिलने वाली है।

20 सितम्बर 2024 इस हफ्ते की अपकमिंग मूवीज

1- ट्रांसफार्मर्स वन –

इंग्लिश लैंग्वेज की ये फिल्म जिसे एनीमेशन में बनाया गया है आपको 20 सितम्बर को देखने को मिलेगी जिसमें आपको साइंस फिक्शन ड्रामा देखने को मिलेगा।फिल्म के डायरेक्टर है जोशी कुले और कहानी लिखी है एंडरेव बेरार,गोबरील फेरारी ने।फिल्म में आपको क्रिस हेमस्वर्थ, ब्रायन टायर हेनरी जैसे एक्टर मिलेंगे।

2- युध्रा

हिंदी लैंग्वेज की इस फिल्म में आपको रोमांस, एक्शन और ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलेगा।फिल्म के निर्देशक है रवी उदयवीर और कहानी के लेखक है फरहान अख्तर,श्रीधर राघवन और अक्षत। फिल्म के मुख्य कलाकार है राघव जुयाल, मालवीका मोहनन,सिद्धांत चतुर्वेदी आदि। ये फिल्म आपको 20 सितम्बर को थिएटर्स में मिलने वाली है।

3- बिन्नी एंड फैमिली –

फिल्म का कॉन्सेप्ट एक अलग लेवल का है जिसमें आपको एक लड़की की कहानी दिखाई जाएगी जो अपने ग्रैंड पेरेंट्स के साथ रहने पर अपने फ्रीडम को घटते हुए फील करती है जिसकी वजह से ये अपने दादा दादी के आने पर पूरी तरह से डिस्टर्ब हो जाती है। इस मज़ेदार फिल्म का एक्सपीरियंस करने के लिए आप इसे 20 सितम्बर को इंडिया में थिएटर्स में देख पाएंगी।

4- कहाँ शुरू कहाँ खत्म

20सितम्बर को आने वाली फिल्मों में से एक है कहाँ शुरू कहाँ खत्म फिल्म जिसे हिंदी लैंग्वेज में बनाया गया है ये फिल्म हम सबको ध्वनि भानुशाली और शरीक खान जैसे कलाकार की एक्टिंग दिखाने वाली है। इस फिल्म में आपको सौरभ दास गुप्ता का निर्देशन देखने को मिलेगा और फिल्म की कहानी लिखी गयी है लक्ष्मण उतेकर के द्वारा।

5- थोझार चे गवेरा

ये तमिल भाषा की एक फिल्म है जिसे 20 सितम्बर को रिलीज किया जायेगा। इस दिलमे में आपको निर्देशक एलेक्स ए डी का निर्देशन साथ ही इन्ही के द्वारा लिखी गयी कहानी भी मिलेगी।फिल्म के मुख्य कलाकार है सत्यराज,मोटा राजेन्द्रन,कुल सुरेश,नंजिल सम्पत,एलेक्स, नील आनंद,अनीश एड्मिण्ड तरण आदि।

6 – नवरा माजा नवसाचा

ये एक मराठी फिल्म है, जिसे सुश्रिया चित्रा के प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है। फिल्म के मुख्य कलाकार है सचिन पिलगांवकर,स्वप्नल जोशी,लिलीपुट,सुप्रिया पिलगांवकर आदि। फिल्म की कहानी कॉमेडी से भरी एक लड़की पर आधारित है जो अपनी हरकतों से मा बाप को अपने मंगेतर के साथ शादी करवाने के लिए मजबूर करने के प्रयासों में लगी हुई है।

7- शिकार

ये फिल्म असामिया और इंग्लिश लैंग्वेज में 20 सितम्बर को रिलीज की जाएगी जिसमें असम के एक बगान me काम करने वाले मजदूर को भारत से इंग्लैंड जाते समय रास्ते में अपनी पत्नि को लहटर से बचाने के लिए हंटिंग, शिकार के कौशल को दिखाना पड़ता है।फिल्म के मुख्य कलाकार है ज़ुबीन गर्ग,आदिल हुसैन,उर्मिला महंत,पॉल ओनील,ध्यानी मोहन आदि।

8- पोरीचोय गुप्ता

ये फिल्म एक थ्रीलर फिल्म है जिसे रों राज ने निर्देशित किया है और फिल्म की कहानी लिखी है आयन्तिका बैनर्जी ने।इस फिल्म में आपको रित्विक चक्रबरती, इंद्रनील सेंगुप्ता,दर्शना बनिक जैसे कलाकारों की एक्टिंग मिलने वाली है।ये फिल्म बंगाली लैंग्वेज की फिल्म है जिसमें व्यक्ति के खुद के अंदर की वास्तविकता को छुपाने के व्यवहार पर बनाया गया है।

9- गोरे पुराणम

ये तेलुगु भाषा की फिल्म है जो फोकुल सिनेमाज के द्वारा बनाई गयी है फिल्म के मुख्य कलाकार है सुहास, विशिका कोटा। फिल्म की कहानी एक बकरे के जीवन पर आधारित है जिसे 20 सितम्बर को रिलीज किया जा रहा है।

10- धौनीमा

इस तमिल भाषा की फिल्म की कहानी माता पिता और उनके एक भरे बेटे पर आधारित है जिसमें पिता बेटे का बहिष्कार करता है और माता बेटे की सर्जरी करा कर उसके बेहरेपन को दूर करना चाहती है। एक इंट्रेस्टिंग कहानी है जो 20 सितम्बर को रिलीज हो जाएगी। फिल्म के डायरेक्टर है जगदीश सुबु और मुख्य कलाकार है काली वेंकेट,विश्व राज,रौशनी प्रकाश आदि।

11- लोचा लापसी

ये एक कॉमेडी थ्रीलर फिल्म है जिसे सचिन ब्रह्मा भट्ट के द्वारा निर्देशित किया गया है।फिल्म की कहानी लिखी है मौलिन परमार और मुख्य कलाकार है मल्हार ठाकर,वैभवी उपाध्याय,चेतन धनानी आदि।ये फिल्म गुजराती हा की फिल्म है जो 20 सितम्बर को रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी कॉमेडी के साथ कई तरह के रहस्य को खुद में लिए हुए है।

12- ट्रॉय द भारत पुत्र

ये एक एडवेंचर ड्रामा है जिसे हिंदी इंग्लिश तमिल तेलुगु मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जायेगा। ये फिल्म 27 मई 2024 को अमेरिका में रिलीज की गयी थी अब 20 सितम्बर 2024 को भारत में रिलीज के लिए तैयार है।फिल्म की कहानी एक कुत्ते की जिंदगी पर आधारित है जो कश्मीर के पूच्छ में एक इंडियन आर्मी मेजर और उनकी पत्नि को मिलता है।

13- लुबर पंधू

ये फिल्म तमिल भाषा में बनी एक कॉमेडी स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसमें गेथू और अंबू के आपसी खेल कम्पटीशन को दिखाया गया है।फिल्म के मुख्य कलाकार है देवदर्शिनी चेतन,हरीश कल्याण,स्वसीका विजय,संजना,काली वेंकट,दिनेश आदि।फिल्म के डायरेक्टर है तमीजहराशन और इन्होने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है।

14- लंगोटी मैन

आकाश रेनबो, तीर्थ कुमार की मुख्य भूमिका वाली एक फिल्म जो 20 सितम्बर को रिलीज होगी फिल्म का नाम है लँगोटी यार।फिल्म को निर्देशित किया है संजोथा ने और आकाश के अलावा फिल्म के कलाकार है हुली कार्तिक,स्नेहा ऋषि,गिल्ली नाटा,पवन,संहिता विन्यास,ऑटो नागराज, शशांक पाटिल आदि।

15- कोजहिपान्नई चेलादुराई

ये एक तमिल फिल्म है जिसे विज़न सिनेमा द्वारा बनाया गया है। फिल्म के कलाकार है साउथ के बेस्ट एक्टर योगी बाबू,एगन,ऐश्वर्या दत्ता,ब्रिगेडा सागा,जीवा सुब्रमनयन आदि। फिल्म को निर्देशित किया है सीनू रामासानी ने इन्ही के द्वारा कहानी लिखी गयी है। ये फिल्म भी 20 सितम्बर को रिलीज होने वाली है।

16- नंधन

एम शशि कुमार,सुरुथी पेरियासमी,समुथिराकानी की मुख्य भूमिका वाली ये फिल्म 20 सितम्बर को रिलीज होने वाली है जिसमें एरा श्रवण का निर्देशन देखने को मिलेगा और फिल्म की कहानी भी इन्ही ने लिखी है।इस फिल्म की कहानी गाँव में रहने वाले एक पिछड़े वर्ग के व्यक्ति से शरू होती है जो खुद की सामाजिक स्थिति को ऊपर उठाने के प्रयासों में लगा हुआ है।

17- डिटेक्टिव तक्षना

ये फिल्म एक्शन क्राइम और थ्रीलर वाली फिल्म होने वाली है जिसे तमिल तेलुगु मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जायेगा। फिल्म के मुख्य कलाकार होंगे प्रियंका उपेंद्र,अविनाश,मंजू नाथ हेगड़े,विजय सूर्या,मुनि वेंकट चरण,सिदलिंगू श्रीधर आदि। इस फिल्म को त्रिविक्रम रघु ने निर्देशित किया है और इन्ही के द्वारा लिखी गयी ये फिल्म 20 सितम्बर को रिलीज होने वाली है।

18- पैलम पिलागा

ये फिल्म तेलुगु भाषा की एक फिल्म है जिसको हैप्पी हॉर्स कम्पनी के द्वारा बनाया गया है।इस कॉमेडी फिल्म में आपको एक गाँव में रहने वाले शिवा की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी।फिल्म के मुख्य कलाकार है पावनी कारनम,सतीश सरिपल्ली,साईं तेजा सलवा कोट्टा आदि।ये फिल्म भी आपको 20 सितम्बर से देखने को मिल जाएगी।

19- कार्की

कार्की एक ड्रामा है जिसकी कहानी पविथरान के द्वारा लिखी गयी है और पविथरान ने ही फिल्म का डायरेक्शन भी दिया है। फिल्म के मुख्य कलाकार है जय प्रकाश रेड्डी,मीनाक्षी दिनेश,साधु कोकिला आदि। ये फिल्म कन्नड़ भाषा में बनाई गयी है जिसे 20 सितम्बर को रिलीज कर दिया जायेगा।

20- कदाइसी उलागा पोर

तमिल भाषा की ये फिल्म 20 सितम्बर को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है जिसके डायरेक्टर है हिप होप तमीज़ह और फिल्म के कलाकार है अगना एल के,नासिर,नटराजन सुब्रमनयम,हरीश उठमन आदि।

21- राजा रानी

शिवाजी टोल्डड़े द्वारा निर्देशित है ये फिल्म और फिल्म की कहानी लिखी गयी है गोवर्धन टोल्डड़े के द्वारा।मुख्य कलाकार है सूरज चौहान,माधवी जुवेकर,वैष्णवी शिंदे आदि। ये फिल्म मराठी भाषा में बनाई गयी है जिसे 20 सितम्बर को रिलीज कर दिया जायेगा।

22- कुत्तानते शिनिगामी

ये फिल्म मलयालम भाषा की फिल्म है जिसमें आपको कुट्टन थैंग्लूर नाम के गाँव की कहानी दिखाई गयी है जिसमें आपको रशीद परकक्ल का निर्देशन और इन्ही के द्वारा फिल्म की कहानी बनाई गयी है। मुख्य कलाकार है – इंद्रान्स,जफर इदुक्की,उन्नीस राजा आदि।

23- सत्तम एन कैईल

ये फिल्म तमिल भाषा की फिल्म है जो 20 सितम्बर को रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी आपको एक्शन क्राइम और थ्रीलर से भरी हुई मिलने वाली है । फिल्म के कलाकारों में विद्या प्रदीप,अजय राज,सतीश।

24- धाक

20 सितम्बर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में आपको खूब सारा कॉमेडी रोमांस और एक्शन देखने को मिलेंगे।ये फिल्म हिंदी में ही रिलीज की जाएगी जिसमें आपको अनीस बारूद वाले का निर्देशन और इन्ही के द्वारा कहानी मिलने वाली है।

READ MORE

Kishkindha Kaandam:”इलेक्शन के पहले “सस्पेंस-थ्रिलर” से भरी एक कहानी, आसिफ अली ने दिखाया धमाकेदार प्रदर्शन

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment