एक कोर्टरूम ड्रामा सीरीज जिसमें आपको अदाह शर्मा मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगी, डिज्नी+ हॉटस्टार के प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी, जिसे 14 अक्टूबर 2024 को स्ट्रीम कर दिया गया है।
रीता सन्याल नाम की इस सीरीज की कहानी रीता नाम की एक वकील के किरदार को रिप्रेजेंट करती है, जो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए कुछ खूंखार लोगों से भिड़ जाती है और उनसे खुली दुश्मनी लेती है। क्या रीता अपने पिता का बदला ले पाएगी, ये जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा।
Sprung
19 अगस्त 2022 को अमेरिका में रिलीज हुई डार्क कॉमेडी क्राइम ड्रामा सीरीज, जिसे अब हिंदी, तमिल और तेलुगु में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दिया गया है।
इस सीरीज की कहानी आपको जैक नाम के एक ऐसे युवक से मिलाती है, जो पहले भी जेल में रह चुका है और अब अपने साथी रूस्टर के साथ एक बार फिर महामारी से बचने के लिए जेल जाने की सोचता है। शो के टोटल 9 एपिसोड हैं, जिनकी लेंथ 35 मिनट की है। एक अच्छा इंटरटेनिंग शो है, जिसे IMDB पर 8.3 की रेटिंग मिली है।
Beautiful Gong Shim
साल 2016 की एक रोमांटिक कॉमेडी कोरियन ड्रामा सीरीज, जिसे एमएक्स प्लेयर पर हिंदी, तमिल, तेलुगु और कोरियन लैंग्वेज में स्ट्रीम कर दिया गया है, जिसे IMDB पर 7.3 की रेटिंग मिली है। इस शो के टोटल 20 एपिसोड हैं।
शो की कहानी एक 24 साल की लड़की गॉन्ग शिम के चारों तरफ घूमती है, जो अपनी बदसूरती की वजह से अपना पूरा कॉन्फिडेंस खो चुकी है। उसका परिवार भी उसका साथ नहीं देता है, जबकि उसकी बहन, जो बहुत खूबसूरत है, उसे ज्यादा अप्रिशिएट किया जाता है। अब गॉन्ग शिम खुद के एम्पावरमेंट के लिए एक बेस्ट जॉब की तलाश में होती है। क्या गॉन्ग को उसकी मर्जी की जॉब मिल पाएगी और खुद को एक मज़बूत लड़की बना पाएगी, जानने के लिए आपको ये सीरीज देखनी होगी।
Level Cross
मलयालम भाषा की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म, जिसे प्राइम वीडियो पर हिंदी, तमिल, तेलुगु में स्ट्रीम कर दिया गया है। लेवल क्रॉस नाम की इस फिल्म को इनीशियली 26 जुलाई 2024 को रिलीज किया गया था और अब आप इस फिल्म को हिंदी में भी देख सकते हैं। फिल्म की कहानी रघु नाम के एक लड़के से शुरू होती है, जो एक रेलवे क्रॉसिंग पर गेटकीपर के काम को संभालता है।
उसका जीवन उस दिन बदल जाता है, जब क्रॉसिंग पर ट्रेन से एक लड़की लाल कपड़े पहने हुए कूद जाती है और इन दोनों का आमना-सामना होता है। क्या इन दोनों का रिश्ता कोई अलग मोड़ लेगा, जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी, जिसकी IMDB रेटिंग है 6.9।
Long Legs
एक हॉरर क्राइम थ्रिलर ड्रामा फिल्म, जिसे 12 जुलाई 2024 को रिलीज किया गया था, अब आपको ये फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो के प्लेटफॉर्म पर हिंदी, तमिल, तेलुगु में भी देखने को मिल जाएगी।
इस हॉरर थ्रिलर फिल्म की कहानी एक सीरियल किलर की खोज से शुरू होती है, जो कई मर्डर को अंजाम दे चुका है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब इस सीरियल किलर की खोज कर रहे एफबीआई एजेंट को कई नए और हैरान कर देने वाले रहस्यों का पता चलता है। फिल्म की IMDB रेटिंग है 6.7। अगर आप थ्रिलर, सस्पेंस, मिस्ट्री वाली फ़िल्में देखने में इंटरेस्टेड हैं, तो एक बार इस फिल्म को देख सकते हैं।
READ MORE


