12 15 November Ott Releases:इस हफ्ते की धमाकेदार फ़िल्में जो ott पर करेंगी राज

12 15 November Ott Releases

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी एक से बढ़ कर एक फ़िल्में ott प्लेटफार्म पर रिलीज़ के लिए तैयार है। इन फिल्मों में कई हिंदी इंग्लिश तमिल तेलुगु कन्नड़ और मलयालम फ़िल्में शामिल है। आइये जानते है इन ott रिलीज़ेस से जुडी सारी जानकारी।

1- डेडपूल एंड वॉल्वरिन

यह एक एडवेंचर एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे लोगों ने थिएटर पर को पसंद किया था। अब इस फिल्म को डिज्नी + हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर 12 नवंबर 2024 को रिलीज कर दिया जाएगा। यह फिल्म आपको हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु लैंग्वेज में देखने को मिलेगी।

2- द वाकिंग डेड: डेरिल डिक्शन सीजन 2

इस फिल्म की कहानी हॉरर ड्रामा पर आधारित है और यह एक अंग्रेजी फिल्म है जिसे अमेजॉन प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर 12 नवंबर 2024 को इंग्लिश लैंग्वेज में ही रिलीज कर दिया जाएगा। एक इंटरेस्टिंग फिल्म है और फैंस के लिए मोस्ट अवेटेड फिल्म भी है।

3- पेट्टा रैप

तमिल भाषा की इस फ़िल्म की स्टोरी एक्शन कॉमेडी और म्यूजिकल ड्रामा पर आधारित है।तमिल लैंग्वेज की इस फ़िल्म को 12नवंबर 2024 को अमेज़न प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया जायेगा।

4- रीथम + फ्लो: ब्राजील

ये एक ब्राजीलयन पोर्टगाईज शो है जिसकी ott रिलीज़ डेट कन्फर्म हो गयी है ये शो आपको नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर 12 नवंबर को देखने को मिल जाएगी जो एक रियलिटी टीवी गेम शो है।

5- एडरीएनने लापलुससी :द डार्क क्वीन

इंग्लिश लैंग्वेज का यह एक कॉमेडी शो है, जिसे नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर 12 नवंबर 2024 को हिंदी लैंग्वेज में रिलीज कर दिया जाएगा।

6- सिस्टर्स फेउड

यह एक स्पैनिश ड्रामा फिल्म है जो इस हफ्ते की ott रिलीजेस में से एक है। इस स्पेनिश फिल्म को 13 नवंबर 2024 को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।

7-स्प्रिंट: द वर्ल्डस् फास्टेस्ट ह्यूमन सीजन 2

इंग्लिश लैंग्वेज की यह एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है। या फिर भी नेटफ्लिक्स से प्लेटफार्म पर 13 नवंबर 2024 को रिलीज कर दी जाएगी।

8- द मदर्स ऑफ पेंग्विंस

यह एक फैमिली स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसे पोलिश भाषा में बनाया गया है। पोलैंड में बनी इस फिल्म को 13 नवंबर 2024 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।

9- हॉट फ्रॉस्टी

इंग्लिश लैंग्वेज में बनी यह एक कॉमेडी फेंटेसी फिल्म है जो आपको खूब सारा एक अलग लेवल का इंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस कराएगा। इस इंग्लिश फिल्म को भी नेटफ्लिक्स से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 13 नवंबर 2024 को रिलीज कर दिया जाएगा।

10- रिटर्न ऑफ़ द किंग: द फॉल एंड राइज ऑफ़ एलविस प्रेसले

एक डॉक्यूमेंट्री म्यूजिकल ड्रामा फ़िल्म जिसे इंग्लिश लैंग्वेज में बनाया गया है नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 13 नवंबर 2024 को इंग्लिश लैंग्वेज में ही रिलीज कर दी जाएगी।

11- से नथिंग

डिज्नी + हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक ड्रामा हिस्ट्री थ्रिलर एक्शन फिल्म 14 नवंबर 2024 को रिलीज कर दी जाएगी। इस फिल्म को इंग्लिश लैंग्वेज में ही रिलीज किया जाएगा। इसके हिंदी डब वर्जन के लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा।

12- बियोंड गुड बाय

यह एक जापानी फिल्म है जिसमें आपको खूब सारा रोमांस और ड्रामा देखने को मिलेगा।। यह फ़िल्म भी इस हफ्ते ott पर रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है जिसे 14 नवंबर 2024 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।

13- द लॉस्ट चिल्ड्रन

स्पेनिश लैंग्वेज में बनी इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म की कहानी बहुत ही इंटरेस्टिंग वे में आगे बढ़ती है।यह फिल्म भी 14 नवंबर 2024 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी जाएगी।

14- फ्रीडम एट मिडनाइट

सोनी लिव के प्लेटफार्म पर एक ड्रामा फिल्म जो इंग्लिश लैंग्वेज की फिल्म है, आपको 15 नवंबर 2024 को सोनी लिव के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी। इस हफ्ते की ott रिलीज में ये एक फ़िल्म भी शामिल है।

15- एन ऑलमोस्ट क्रिसमस स्टोरी

एडवेंचर से भरी यह एक एनिमेटेड इंग्लिश फ़िल्म है। यह फिल्म भी आपको 15 नवंबर 2024 को डिज्नी + हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी।

16- पैठानी

यह हिंदी लैंग्वेज की एक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को भी 15 नवंबर 2024 को zee5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।

17- जैक पॉल वर्सिज माइक टायसन

यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा मैच का टेलीकास्ट प्रोग्राम है जिसे इंग्लिश लैंग्वेज में नेटफ्लिक्स का प्लेटफार्म पर 15 नवंबर 2024 को स्ट्रीम किया जाएगा।

READ MORE

My old ass:जवानी में हुए अतरंगी कारनामों को सामने रखती फिल्म

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment