1000 babies review: बेरहम मां की आपराधिक थ्रिलर कहानी जो आपको सोचने पर मजबूर करदेगी।

1000 babies review desney Plus hotstar

1000 babies web review in hindi 2024:डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 18 अक्टूबर को एक नई वेब सीरीज रिलीज की गई है जिसका नाम ‘1000 बेबीज़’ है। जिसका जॉनर ‘ट्रू क्राईम’ है। इस वेब सीरीज की लेंथ तकरीबन सात पार्ट की है।

जिसमें से हर एक एपिसोड की लेंथ 50 से 55 मिनट की है। सिरीज़ का डायरेक्शन ‘नज़ीम कोया‘ ने किया है, जिन्होंने इस वेब सीरीज से अपने डायरेक्शनल डेब्यू की शुरुआत की है। इसकी कहानी एक ऐसी बूढ़ी रिटायर नर्स की है। जिसकी पास्ट हिस्ट्री काफी डार्क है।

ये भी पढिये

Tabaah :एक दिल छू लेने वाली कहानी या सिर्फ एक और लव स्टोरी

कहानी- सीरीज के मेन लीड रोल में ‘सारा’ (नीना गुप्ता) देखने को मिलती हैं जोकि हॉस्पिटल से रिटायर एक बूढ़ी नर्स है। जो अपने बेटे ‘विपिन’ (अश्विन कुमार लक्ष्मीकांतन) के साथ अपने घर में रहती हैं। सारा एक बहुत गंभीर दिमागी बीमारी से जूझ रही है, जिसमें उसे हर समय मार्कर पेन चाहिए होता है

जिससे वह दीवार पर हर वक्त कुछ ना कुछ लिखती रहती है। विपिन जोकी एक पैथोलॉजी में जॉब करता है। लेकिन इन दोनों की ज़िंदगी में एक दिन ऐसा तूफान आता है जो उनकी लाइफ तबाह कर देता है। एक रोज़ सारा अपने बेटे विपिन से उसकी बीती ज़िंदगी के बारे में कुछ खुलासे करती है।

जिसमें वह बताती है,” जब वह अस्पताल में नौकरी करती थी तो उसने बहुत सारे नवजात बच्चों की अदला बदली की थी। “इन बदले हुए बच्चों की संख्या तकरीबन १००० थी,”जिस पर इस वेब सीरीज का नाम रखा गया है”।

यह सब सुनकर विपिन अपनी मां से काफी घृणा करने लगता है, और एक ऐसा कदम उठाता है जो की काफी सीरियस है। इसके बाद विपिन घर छोड़कर भाग जाता है। लेकिन कहानी में नया ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब सारा अपने बेटे से बीते पापों का खुलासा कर रही थी उससे पहले ही वह लेटर लिखकर मजिस्ट्रेट को पोस्ट कर देती है जिसमें वह अपना कन्फेशन लिखती है।


सारा उस चिट्ठी में क्या कन्फेशन लिखती है?
क्या सारा को उसके गुनाहों की सज़ा मिल पाती है।
क्या उन बदले हुए बच्चों के बारे में पता चल पाता है।


यह सब सवालों के जवाब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी या वेब सीरीज जो की डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में उपलब्ध है।

टेक्निकल एस्पेक्ट- सीरीज की सिनेमैटोग्राफी काफी एवरेज है जिसमें किसी भी तरह का नयापन देखने को नहीं मिलता। “बात करें इसके संगीत की तो बैकग्राउंड म्यूजिक काफी बढ़िया है, जिससे सीरीज के बहुत सारे सीन्स को सिर्फ म्यूजिक के बल पर ही रोमांचित बनाया गया है, जिसके लिए इस वेब सीरीज के मेकर्स की तारीफ करना बनता है”।

खामियां- सीरीज की सबसे बड़ी कमी इसकी लेंथ है जो की देखने में काफी लंबी है, जिसके कारण आपका इस वेब सीरीज को देखने का अनुभव काफी खराब हो जाता है।


इसकी कहानी काफी खींची हुई सी नजर आती है जिसमें बहुत सारे फालतू किरदारों को जगह दी गई है, जिनकी कोई भी जरूरत नहीं मालूम होती। सीरीज की तीसरी सबसे बड़ी कमी इसकी स्टार कास्ट है,जोकी पूरी तरह से नई है, जिसके कारण नीना गुप्ता के रोल के अलावा आप किसी भी किरदार से कनेक्ट नहीं कर पाते।

फाइनल वर्डिक्ट- अगर आपको थ्रिलिंग वेब सीरीज देखना पसंद है, जिनकी लेंथ अगर ज्यादा भी हो तब भी आपको कोई फरक नहीं पड़ता, तो आप सीरीज को रिकमेंड कर सकते हैं।

जिसमें काफी यूनिक स्टोरी देखने को मिलती है हालांकि इसका एग्जीक्यूशन उस लेवल का देखने को नहीं मिलता, जितना यह डिज़र्व करती है। इसमें किसी भी प्रकार की न्यूडिटी वा वल्गैरिटी नहीं दिखाई गई है जिसके कारण आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ भी देख सकते हैं जो कि इसके लिए एक प्लस पॉइंट है।

हमारी तरफ से इस वेब सीरीज को 5/2.5 स्टार दिये जाते है।

read more

1000 Babies दर्शकों को बांधे रखने के लिए थ्रिलर, अपराध और मनोवैज्ञानिक तत्वों का उत्तम संयोजन

3.3/5 - (3 votes)

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment