10 hours tamil trailer breakdown in hindi:तमिल इंडस्ट्री की ओर से एक नई साउथ फिल्म के ट्रेलर को आज रिलीज किया गया जिसका नाम ‘10 hours‘ है। जिसका जॉनर मर्डर मिस्ट्री और ड्रामा की कैटेगरी में आता है।
इसका डायरेक्शन ‘इलैयराजा कालियापेरुमल’ ने किया है।मूवी के मेन लीड रोल में ‘सीबी राज’ नजर आते हैं, जिन्होंने इससे पहले साल 2020 में आई फिल्म वाल्टर में काम किया था। फिल्म 10 ऑवर की कहानी को बड़े ही यूनीक कॉन्सेप्ट पर बुना गया है। जिसे देखकर आप सन्न रह जाएंगे। आईए जानते हैं क्या है कहानी और बढ़ते हैं हमारे आर्टिकल की ओर।
Sibiraj’s Thriller #10Hours
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) January 1, 2025
Pongal Release 💥 pic.twitter.com/Pd2abJDy64
10 ऑवर ट्रेलर ब्रेकडाउन-
फिल्म की कहानी चेन्नई से कोयंबतूर जाने वाली बस पर आधारित है जिसमें 21 यात्री शामिल हैं। पर कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब देर रात्रि के समय इन्हीं में से एक संदिग्ध व्यक्ति की हत्या हो जाती है। इसके बाद पुलिस इन्वेस्टिगेशन का सिलसिला शुरू होता है
और एक एक कर सभी लोग पुलिस इन्वेस्टिगेशन का सामना करते हैं। हालांकि बाद में मर्डर करने वाले हत्यारे को भी पकड़ लिया जाता है लेकिन वह भी पुलिस के चंगुल से फरार हो जाता है अब कैसे इस बस में घटे केस की गुत्थी सुलझेगी। यह जानना काफी दिलचस्प होगा। जिसके लिए आपको देखनी होगी ये फिल्म।
#TenHours : Superb Trailer👌🏻An Intense Investigation Thriller 🔥
— Ayyappan (@Ayyappan_1504) January 9, 2025
Can't wait for this one 🫣@Sibi_Sathyaraj https://t.co/57LCfGYetn
रिलीज डेट-
10 ऑवर फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल कंफर्म नहीं की गई है, लेकिन इस बात की ऑफिशियल कंफर्मेशन दे दी गई कि मूवी को इसी महीने यानी जनवरी के अंत तक तमिल भाषा के साथ देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा, फिलहाल इसके हिंदी डबिंग के बारे में नहीं बताया गया , पर जैसे ही इसकी कोई जानकारी निकल कर सामने आएगी हम आपसे साझा करेंगे।
बुलेट प्वाइंट-
जिस तरह से ट्रेलर में दृश्यों को दिखाया गया वह काफी लाजवाब है, जिसकी सिनेमाटोग्राफ़ी हो या थ्रिलर और सस्पेंस सभी उच्च क्वालिटी के लग रहे हैं। हालांकि इस थीम पर बनी यह अपनी कैटेगरी की पहली फिल्म है। जिस कारण यह सिनेमाघरों में भीड़ बटोरने में कामयाब हो सकती है।
READ MORE
the roshans:खुलेंगे कुछ रहस्य बॉलीवुड की मशहूर फैमिली की अनकही कहानी