1 3 6 january 2025 upcoming movies:नए साल का पहला हफ्ता, फुल ऑफ एंटरटेनमेंट

1 3 6 january 2025 upcoming movies

नए साल पर आपके जश्न को दोगुना करने के लिए 2025 के पहले हफ्ते में आरही हैं एक दर्ज़न से भी ज़्यादा फ़िल्में जो आपके नए साल को एंटरटेनमेंट के धमाके से भरने के लिए तैयार हैं।

आज इस आर्टिकल में हम नए साल पर थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली हिंदी,तमिल,तेलुगु,कन्नड़ और मलयालम फिल्मों से जुडी सारी जानकारी लेकर आये हैं।आइये जानते हैं –

1 जनवरी 2025

1- क्रावेन द हंटर

ये एक एक्शन थ्रीलर साइंस फिक्शन ड्रामा है जिसको अमेरिका में पहले ही रिलीज़ कर दिया गया है लेकिन अब इंडिया में इस फिल्म को 1 जानवरी 2025 को थिएटर्स में हिंदी इंग्लिश तमिल और तेलुगु लैंग्वेज में रिलीज़ कर दिया जायेगा।फिल्म के डायरेक्टर हैं जे सी चंडोर और कहानी लिखी हैं आर्ट मार्कम,मैट होल्लोवे और रिचार्ड वेंक ने।2 घंटे 7 मिनट कि इस फिल्म में आपको आरोन टाइलर जॉनसन, एरियाना डी बोस,फ्रेड हेसिंगर,रसेल करोवे,अलेसेनड्रो निवोला आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।

2- मुक्कम पोस्ट बॉम्बिलवाड़ी

मराठी भाषा में बनी यह एक फेंटेसी फिल्म है जिसकी कहानी आपको दिखाएगी कि किस तरह द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भारत के गावों में तानाशाह को हराने के लिए थिएटर्स में लोगों के द्वारा हास्यास्पद नाटक किये जाते थे। क्या ये अपने प्रयासों में सफल हो पाएंगे? ये जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। जो 1 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी।

3- सोलो जर्नी

इस फिल्म को रोहन खान के डायरेक्शन में बनाया गया है जिसमें आपको रोहन खान कि यात्रा देखने को मिलेगी। फिल्म का प्रोडक्शन आर के पिक्चर्स द्वारा किया गया है।बात करें अगर फिल्म कि रिलीज़ कि तो इसे 1 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दिया जायेगा।

3 जनवरी 2025

4- सोनिक द हेडगेहोग 3

एक्शन एडवेंचर कॉमेडी और फैमिली ड्रामा से भरी ये फिल्म 20 दिसंबर 2024 को अमेरिका में रिलीज़ कर दी गयी है लेकिन अब आने वले नए साल में ये फिल्म 3 जनवरी 2025 को आपको इंडिया में थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।

फिल्म की कहानी सोनिक,नक़ल्स और टेल्स नाम के करैक्टर्स के चारों ओर घूमती है जो शैडो नाम के एक विलेन से बदला लेने के लिए एक जुट हो जाते है।

5- विक्टर 303

गुजराती भाषा में बनी इस फिल्म में आपको खूब सारा एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा।कहानी मुख्य रूप से विक्टर नाम के करैक्टर पर आधारित है जिसका दिल प्यार में टूट चुका है और अब वो अपनी गर्लफ्रेंड की शादी को किसी भी हाल में रोकने के प्रयासों में लगा है।

क्या विक्टर अपने इरादों में कामयाब होगा ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो 3 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जायेगी।

6- कम्युनिस्ट पाछा अधावा अप्पा

3 जनवरी 2025 को रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है कम्युनिस्ट पाछा अधावा अप्पा फिल्म जिसकी कहानी आपको एकदम नया एक्सपीरियंस देगी।फिल्म के निर्देशक है शमीम मोईदीन और कहानी लिखी है आशिफ कक्कोड़ी ने।मुख्य कलाकारों में आपको अल्ताफ सलीम,अभिराम राधाकृष्णन,साजिन चेरूकईल,ज़कारिया आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।

7- काशी राघव

गुजराती भाषा की ये एक ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी कई सारे रहस्य के साथ आगे बढ़ती है। फिल्म के निर्देशक है और लेखक है ध्रुव गोस्वामी,और मुख्य कलाकार है दीक्षा जोशी,जयेश मोरे,पीहू श्री घड़वी,श्रीहाद गोस्वामी और प्रीति दास। ये फिल्म भी 3 जनवरी 2025 को रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है।

8- प्यार में कुर्बान

जार फिल्म्स द्वारा बनायी गयी ये भी एक ड्रामा फिल्म है जिसमें जुबेर खान के. का निर्देशन और इन्ही की कहानी देखने को मिलेगी।मुख्य कलाकारों में रोमा अरोड़ा,अरुण बक्शी,इबादत भट,इम्तिआज अहमद भट आदि देखने को मिलेंगे।रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें आपको एक ऐसे आदमी की कहानी सत्ता से बदला लेते हुए दिखाया जायेगा जिसने पनि पत्नी को खो दिया है। ये फिल्म भी 3 जनवरी 2025 को रिलीज़ कर दी जाएगी।

9- रिंग रिंग

इस फिल्म की कहानी एक ऐसे खेल को दिखाती है जो हमें ये एहसास कराता है कि कैसे एक छोटा सा खेल कई गहरे राज़ को खोलता है और दोस्ती और प्यार के रिश्ते कि मजबूती को भी जांचता है।इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म के लेखक और निर्देशक है एस शक्तिवेल और मुख्य कलाकारों में आपको साक्षी अग्रवाल,अर्जुनन,डेनियल एनी पॉप आदि देखने को मिलेंगे। ये फिल्म भी आपको 3 जनवरी 2025 को देखने को मिल जाएगी।

10- डियर कृष्णा

दिनेश बाबू द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म जिसमें आपको खूब सारा ड्रामा देखने को मिलेगा एक ऐसी कहानी दिखाता है जिसमें आपको एक पिता और पुत्र के बीच गहरा प्यार भरा रिश्ता दिखाया जायेगा।
फिल्म के मुख्य कलाकार हैं ममीथा बैजू,शांति कृष्ण,अविनाश, अक्षय कृष्णन और ऐश्वर्या उल्लास।फिल्म को 3 जनवरी 2025 को सिनेमा में रिलीज़ कर दिया जायेगा।

11- मिथिए

नए साल पर 3 जनवरी को रिलीज़ हो रही फिल्मों में एक नाम मिथिए पंजाबी फिल्म का भी शामिल हैं जिसमें आपको हरजीत जस्सल का निर्देशन और मेंडी भूल्लर,सोनू ब्रोका की कहानी देखने को मिलेगी।
फिल्म की कहानी पंजाब के एक गाँव में सेट की गई हैं जहाँ आपको रांझा, सलमा और दीपे नाम के तीन मुख्य किरदारों की कहानी दिखाई जाएगी।

12- सी-सॉ

तमिल भाषा की ये फिल्म क्राइम थ्रीलर ससपेंस और
एक्शन से भरी हुई है।फिल्म के निर्देशक हैं गुना सुब्रमनयम, एस आर आनंद कुमार और फिल्म की कहानी लिखी हैं के सेंथिल्वेलन और सुब्रमण्यम ने। ये एक इंट्रेस्टिंग कहानी वाली फिल्म होने वाली हैं जिसमें नटराजन सुब्रमनयम,निशांत रूसो,पडीने कुमार, निझालगल रवि आदि कलाकार नज़र आएंगे।ये फिल्म आपको 3 जनवरी 2025 को थिएटर्स में देखने को मिलेगी।

6 जनवरी 2025

13- रेखाचिथरम

एन मेगा मीडिया द्वारा बनाई गई ये मलयालम भाषा की फिल्म है जिसमें आपको जोफिन टी चाको का निर्देशन देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी लिखी है जॉन मंथिकल, रामू सुनील और जोफिन टी चाको ने।फिल्म में आपको आसिफ अली जैसे बेहतरीन कलाकार के साथ जगदीश, जरीन सियाब,इंद्रान्स,सिद्दीकी आदि कलाकार नजर आएंगे।ये फिल्म आपको 6 जनवरी 2025 को थिएटर में देखने को मिलेगी।

READ MORE

Rekhachithram:दृश्यम,किष्किन्धा काण्डम् जैसी एक और कहानी आसिफ अली की इस नई फिल्म में।

Thukra ke mera pyar:कुलदीप “Dhaval Thakur” प्यार और आने वाली फिल्मे

5/5 - (1 vote)

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment