सलमान खान का हेल्थ अपडेट: ट्राइजेमिनल न्यूरलजिया से जूझ रहे हैं, फिर भी नहीं रुका जुनून”

Published: Mon Jun, 2025 11:51 AM IST
सलमान खान का हेल्थ अपडेट ट्राइजेमिनल न्यूरलजिया से जूझ रहे हैं, फिर भी नहीं रुका जुनून

Follow Us On

अभिनेता सलमान खान वैसे तो आए दिन अपनी फिल्मों के लिए चर्चाओं में बने ही रहते हैं,फिर चाहे वह उनकी फिल्मी लाइफ हो या फिर रियल लाइफ। रियल लाइफ में सलमान के फैंस हमेशा उनसे एक ही सवाल पूछते हुए नजर आते हैं कि वह शादी कब करेंगे। वहीं रील लाइफ की बात करें तो दर्शक हमेशा जानना चाहते हैं कि सलमान खान की नई फिल्म कब आएगी।

हालांकि इन सभी चीजों से हटकर बॉलीवुड के चुलबुल पांडे यानी सलमान खान ने अपनी हेल्थ से जुड़ा हुआ एक काफी अहम खुलासा किया है,जिसे सुनकर पूरे भारत को मोटिवेटेड महसूस करना चाहिए। चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा और क्या है सलमान खान की हेल्थ से जुड़ा हुआ यह बड़ा अपडेट।

सलमान खान की बीमारी: ट्राइजेमिनल न्यूरलजिया

सलमान खान गंभीर बीमारी से जूझ रहे: ट्राइजेमिनल न्यूरलजिया का खुलासा, फिर भी रुकने का नाम नहीं

हाल ही में अभिनेता सलमान खान एक कॉमेडी रियलिटी शो “द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा” शो में मेहमान के तौर पर पहुंचे थे। इस शो को कॉमेडियन कपिल शर्मा द्वारा होस्ट किया जाता है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म “नेटफ्लिक्स” पर टेलीकास्ट होता है। हाल ही में आए एक एपिसोड में सलमान खान ने हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्मी लाइफ के साथ साथ दर्शकों के साथ अपनी हेल्थ से जुड़ी बातें शेयर कीं।

सलमान खान ने बताया कि वह ट्राइजेमिनल न्यूरलजिया नाम की एक काफी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। हालांकि सलमान खान ने यह भी कहा कि इतनी गंभीर बीमारी से ग्रसित होने के बावजूद वह आज भी वैसे ही काम कर रहे हैं जैसे कोई सामान्य व्यक्ति करता है।

ट्राइजेमिनल न्यूरलजिया क्या होता है:

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने एक बड़ा खुलासा किया,जिसमें उन्होंने बताया कि वह एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं जिसका नाम ट्राइजेमिनल न्यूरलजिया है। इस बीमारी के लक्षणों की बात करें तो इसमें चेहरे में तेज दर्द की समस्या होने लगती है। इस बीमारी को ‘सुसाइड डिजीज’ भी कहा जाता है, क्योंकि जैसे जैसे यह गंभीर होती जाती है,वैसे वैसे यह इंसानी मस्तिष्क के नर्वस सिस्टम पर असर डालती है,जो दिमाग की नसों को कमजोर करती है।

सलमान खान की आने वाली फिल्में:

इसी साल ईद के मौके पर अभिनेता सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज हुई थी,जिसे बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला। अब सलमान के अगले प्रोजेक्ट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म करण जौहर के साथ द बुल है,जो मालदीव हमले पर आधारित है यह हमला साल 1988 में हुआ था।

साथ ही एक बड़ी खबर यह भी है कि सलमान की इस फिल्म द बुल के साथ साउथ इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर एटली कुमार भी जुड़ेंगे। हालांकि फिलहाल इस फिल्म को लेकर सिर्फ घोषणा ही की गई है और यह प्रोजेक्ट प्री प्रोडक्शन में चल रहा है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Manada Kadalu Review: क्या हो जब फैसला लेने के बाद हो पछतावा, वो भी सच्चे प्यार के लिए

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts