Good Wife Tamil Web Series Review Hindi: एक संघर्ष भरी औरत की कहानी 4 जुलाई 2025 से जियो हॉटस्टार के ओटीटी पर गुड वाइफ नाम की तमिल वेब सीरीज रिलीज की गई है जिसे तमिल भाषा के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी देखा जा सकता है जिनमें शामिल हैं तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, मराठी, बंगाली और हिंदी।
इस वेब सीरीज के मुख्य किरदारों में प्रियामणि, सम्पत राज जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। सीरीज का निर्देशन किया गया है रेवती के द्वारा। यहाँ कुल 6 एपिसोड देखने को मिलेंगे जिनकी रनिंग लगभग 30 से 40 मिनट के बीच होगी। यह सीरीज अमेरिकी शो द गुड वाइफ का हिंदी रीमेक है जिसे 2009 से 2016 के बीच प्रसारित किया गया था जिसमें 7 सीजन में 156 एपिसोड थे।

इसी शो का एक रीमेक बना काजोल का द ट्रायल इसे भी जियो हॉटस्टार पर ही रिलीज किया गया था। अब दोबारा से इसे तमिल संस्करण में बनाया गया है। हैरानी की बात तो यह है कि काजोल का द ट्रायल तमिल में रिलीज किया गया था और अब गुड वाइफ को हिंदी डबिंग के साथ पेश किया गया है। दोनों ही शो की कहानी एक जैसी है। मोटे तौर पर समझें तो एक अमेरिकी शो को दो बार भारत में रीमेक किया गया है वह भी एक ही ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए।
कहानी
यह एक फैमिली क्राइम मिस्ट्री ड्रामा सीरीज है। गुड वाइफ सीरीज शुरू से लेकर अंत तक बांधकर रखती है। कहानी की बात करें तो कावेरी और उसके पति के बीच में अच्छी बॉन्डिंग होती h। सीरीज की शुरुआत में एक पार्टी दिखाई गई है, जहाँ सब कुछ ठीक चल रहा होता है।
वहीं कुछ देर बाद कावेरी को पता चलता है कि उसके पति का एक लड़की के साथ एमएमएस लीक हो गया है। साथ ही उसे स्मगलिंग जैसी चीजों में फंसाकर जेल भेज दिया जाता है। अब कावेरी के पति का कोई सहारा नहीं है। कावेरी के सभी बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए जाते हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने लगती है।

इस कारण उसे वकील के प्रोफेशन में दोबारा से आना पड़ता है। यहाँ एक औरत के संघर्ष की चुनौती भरी कहानी को पेश किया गया है। कावेरी किस तरह से एक मजबूत औरत बनकर इन सब का सामना करती है यह कहानी कावेरी की मेहनत को दर्शाती है जिसे पूरी तरह समझने के लिए सीरीज देखनी होगी।
प्रदर्शन
शो में प्रियामणि का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलता है जिन्होंने अपने किरदार को पूरी तरह से निचोड़ लिया । एक संघर्ष भरे चेहरे के भाव को जिस तरह से प्रियामणि ने अपने किरदार के माध्यम से पेश किया है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। यह किरदार किसी भी औरत में हिम्मत भरने का काम कर सकता है। सम्पत राज ने भी अच्छा काम किया है
निर्देशन
शो का निर्देशन रेवती के द्वारा किया गया है जिन्होंने इसकी कहानी को पहले दो एपिसोड से ही तेजी के साथ दिखाया है ताकि दर्शक बोर महसूस न करें। कोर्ट रूम ड्रामा को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया है जहाँ यह उत्सुकता बनी रहती है कि आगे क्या होने वाला है। अदालत में बहुत सरल शब्दों का इस्तेमाल किया गया है जिससे कहानी बहुत ज्यादा जटिल न बने।
New drop alert! 🚨#GoodWife is now streaming.
— BINGED (@Binged_) July 3, 2025
Ratings drop tomorrow — stay tuned. 🍿 https://t.co/k6M0w73Wxe pic.twitter.com/LKB8TcZuJU
टेक्निकल पहलू
कैमरा वर्क सिनेमैटोग्राफी, कलर ग्रेडिंग ठीक-ठाक है। कोर्ट रूम को इस तरह से दर्शाया गया,जिसे देखकर एकदम वास्तविक जैसी अनुभूति होती है। म्यूजिक कहानी को समझाने का काम करता है।शो की प्रोडक्शन वैल्यू ठीक-ठाक है, जो इसे देखकर ही पता लगता है।
निष्कर्ष
संघर्ष से भरी हुई हिम्मत वाली औरत की कहानी को देखने के लिए गुड वाइफ एक बार तो देखी ही जा सकती है जो कि जियो हॉटस्टार पर हिंदी में उपलब्ध है। सीरीज के 6 एपिसोड हैं तो कहीं-कहीं पर शायद यह थोड़ी धीमी जरूर लगे पर हाँ अंत तक आते-आते पूरा मनोरंजन देकर जाती है। एमएमएस वाले वीडियो सीन के अलावा कहीं पर भी अश्लील या आपत्तिजनक चीजों का इस्तेमाल नहीं हुआ है। अब यह दर्शकों को तय करना है कि उन्हें यह सीरीज फैमिली के साथ बैठकर देखनी है या नहीं।
READ MORE
Sooraj Pancholi Birthday 2025: सूरज पंचोली की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बाते जाने उनके 35वे जन्मदिन पर
Jurassic World Rebirth Review: जुरासिक पार्क का सातवां पार्ट, क्या देगा आपको पूरा मज़ा? यहाँ जानिए