कलकतवा के लईकी New song of Khesari Lal तैयार है धूम मचाने को

कलकतवा के लईकी New song of Khesari Lal

कलकतवा के लईकी New song of Khesari Lal yadav:अभी खेसारी लाल का गाना शाम है धुवा धुवा ट्रेंडिंग में चल ही रहा था के इनके एक और गाने का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है इस गाने के बोल है “कलकतवा की लड़की ” गाने के टीज़र को देख कर ऐसा लग रहा है के खेसारी लाल धुवा धुवा मचाने वाले है अब यह रुकने वाले नहीं है। यह टीज़र आदिशक्ति फिल्म नाम के यूट्यूब चैनल पर डाला गया है और इसी यूट्यूब चैनल पर इसे 6 मई से रिलीज़ किया जाना है।

कलकतवा के लईकी New Song Of Khesari Lal

pic credit Aadishakti Films

सोनू सरगम ने इस गाने को लिखा है और शयम सुन्दर का संगीत है इस गाने को सुबह 6:45 पर आदिशक्ति फिल्म नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया जायेगा। आदिशक्ति फिल्म के टोटल 17.5 मिलियन के सब्सक्राइबर है। अभी तक पावर स्टार खेसारी लाल के सिर्फ टीज़र पर दो लाख से ऊपर के व्यू आचुके है।

खेसारी लाल ने पहले भी आदिशक्ति के साथ मिलकर बहुत से गाने बनाये है जिन्हे लोगो के द्वारा बहुत पसंद किया गया था अब यह जोड़ी एक बार फिर से धूम मचाने जलवा दिखाने एक नए गाने को लेकर आरही है। इस विडिओ में खेसारी लाल के साथ ख़ुशी कक्कर भी दिखाई देंगी।

खेसारी लाल का नया गाना शाम है धुवा धुवा

शाम है धुवा धुवा गाने को टीसीरीज हमार भोजपुरी पर अभी तक तक़रीबन दस मिलियन के व्यू मिल चुके है। जहा पर पहले नमबर पर चल रहा है साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हॉउस फुल 5 का गाना लाल परी जिसे यूट्यूब पर अभी तक 30 मिलियन के व्यू मिल चुके है तो वही दूसरे नंबर का गाना आता है भोजपुरी सिनेमा से पवार स्टार पवन सिंह का गंगधारी जिसे 19 मिलियन के व्यू मिले है। और तीसरे नम्बर का गाना है भोजपुरी रॉकिंग स्टार खेसारी लाल का गाना धुवा धुवा जिसने अपने आगे सबको धुवा धुवा कर दिया।

कलकतवा के लईकी New Song Of Khesari Lal

pic credit Aadishakti Films

क्यों पसंद है हर युवा को खेसारी लाल यादव

देसी लुक के साथ भोजपुरी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए खेसारी लाल हिंदी पट्टी में उतने ही फेमस है जितने के दुंनिया भर में शाहरुख खान को पसंद किया जाता है। यह अपने हर गाने को इस तरह से पेश करते है जिससे एक आम दर्शक खुद को आसानी से जोड़ सके। खेसारी में इनर्जी का भंडार है यह भोजपुरी सिनेमा के सिंगर डांसर और एक्टर है। खेसारी लाल शोसल मिडिया पर बहुत एक्टिंग है इंस्टाग्राम पर खेसारी लाल के 5 .9 मिलियन के फालोवर है। यह एक छोटे से गंव धनाडीह से आज इस मुकाम पर पहुंच गए खेसारी लाल यह यात्रा हर स्ट्रगल एक्टर के लिए एक प्रेरणा है।

READ MORE

Nisha Gurgain Ka Viral Video: निशा गुरगैन का वायरल एमएमएस वीडियो, जाने पूरी सच्चाई।

Hasratein 2 Review: एडल्ट कंटेंट की है तलाश तो हसरतें 2,9.4 रेटिंग वाला ये शो आपके लिए

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now