Ziddi Girls:अमेज़न प्राइम की नई वेब सीरीज़ जो महिला सशक्तिकरण को करेगी सेलिब्रेट, जानें रिलीज़ डेट और कास्ट डिटेल्स

ziddi girls poster

हाल ही में आई गर्ल्स एम्पावरमेंट पर बनी फिल्म ‘मिसेज़’ (Mrs) , जिसे Zee5 पर रिलीज़ किया गया था, भले ही यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई हो, पर जिस तरह से दर्शकों ने इसे अपना पूरा सपोर्ट दिया, वह काबिले-तारीफ़ है। खासकर फीमेल ऑडियंस ने, क्योंकि इसकी कहानी पूरी तरह से महिलाओं की ज़िंदगी पर फोकस करती है।

ठीक इसी तर्ज पर चलते हुए अमेज़न प्राइम वीडियो भी लेकर आ रहा है अपनी आने वाली नई वेब सीरीज़ ‘ज़िद्दी गर्ल्स’, जिसकी एनाउंसमेंट प्राइम वीडियो इंडिया ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पोस्टर के माध्यम से आज कर दी है।

सीरीज़ के मुख्य किरदारों में नंदिता दास, रेवती, सिमरन, अनुप्रिया करौली, नंदीश सिंह संधू जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। साथ ही, शो के डायरेक्शन की बात करें तो इसे इशिता प्रीतीश नंदी और रंगीता प्रीतीश नंदी ने किया है। चलिए, जानते हैं शो के मुख्य पहलुओं को, साथ ही इसकी रिलीज़ डेट।

बड़े पर्दे पर बनी फिल्मों का योगदान:

महिलाओं की ज़िंदगी से जुड़े हुए सब्जेक्ट को लेकर बहुत सारी फिल्में इससे पहले भी रिलीज़ की जा चुकी हैं, जिनमें से 2012 में आई ‘इंग्लिश विंग्लिश’ और साल 2020 में आई फिल्म ‘थप्पड़’ के साथ-साथ 2013 में आई कंगना राणावत स्टारर फिल्म ‘क्वीन’ शामिल है। ‘इंग्लिश विंग्लिश’ और ‘क्वीन’ जैसी फिल्में बॉलीवुड में काफी हिट साबित हुईं।

पर्दे पर दिखाती नारी की जीत:

इस कॉन्सेप्ट पर बनी सभी फिल्मों में क्लाइमैक्स तक, एक महिला का सहयोग समाज में पुरुष से भी ज़्यादा होता है। इसी पर मुख्य रूप से फोकस किया जाता है, जिसे एक हिसाब से सही भी ठहराया जा सकता है।

‘ज़िद्दी गर्ल्स’ रिलीज़ डेट:

फ़ाइनली, आज सीरीज़ ‘ज़िद्दी गर्ल्स’ की रिलीज़ डेट के साथ इसका पहला पोस्टर भी ड्रॉप कर दिया गया है। जिसके अनुसार, इसे 27 फरवरी 2025 के दिन, गुरुवार को, अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ कर दिया जाएगा।

निष्कर्ष:

इस तरह की फिल्में और वेब सीरीज, नारी के व्यक्तित्व को हमारे समाज में और भी ज्यादा उजागर करती हैं। जिससे उन्हें उनकी खोई हुई पहचान हासिल हो सके। साथ ही पुरुषों के द्वारा वह रिस्पेक्ट भी,जो वे डिजर्व करती हैं,अब देखने वाली बात यह होगी, कि जिद्दी गर्ल्स दर्शकों पर किस तरह से अपनी गहरी छाप छोड़ता है।

Author

  • Untitled 150x137 1

    मैं समरीन खान, हिंदी मनोरंजन जगत की अनुभवी लेखिका, जो दैनिक जागरण लखनऊ में जूनियर राइटर रह चुकी हूं। मैं बॉक्स ऑफिस, ट्रेलर, रिव्यू और टीजर ब्रेकडाउन विश्लेषण में माहिर हूं और वर्तमान समय में फिल्मीड्रिप के साथ मिलकर काम कर रही हूं।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment