Zeeshan Khan Accident: ‘कुमकुम भाग्य’ के ये मशहूर एक्टर सड़क हादसे का शिकार, जानिए एक्सीडेंट के बाद एक्टर की हालत और मेडिकल अपडेट

Written by: Arslan
Publish On: December 9, 2025 12:59 PM (IST)
Follow Us:
Zeeshan Khan accident

Zeeshan Khan accident: कल रात मुंबई की सड़कों पर एक ऐसा हादसा हो गया जो देखकर रोंगटे खड़े हो जाएं। जी हां ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘बिग बॉस ओटीटी’ जैसे पॉपुलर शोज से फेमस एक्टर “जीशान खान का एक्सीडेंट” हो गया। लेकिन अच्छी खबर ये है कि जीशान पूरी तरह सुरक्षित हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर क्या हुआ था और अब उनकी कंडीशन कैसी है।

एक्सीडेंट कैसे हुआ?

सोमवार रात, यानी 8 दिसंबर 2025 को जीशान खान जिम से निकलकर घर लौट रहे थे। मुंबई के वर्सोवा इलाके में, यारी रोड पर उनकी कार अचानक एक दूसरी गाड़ी से टकरा गई। उस दूसरी कार में एक बुजुर्ग कपल सवार था हादसा इतना जोरदार था कि जीशान की कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और फ्रंट बंपर टूटा गया हेडलाइट्स चूर-चूर हो गयी और एयरबैग्स भी खुल गए।

IMAGE CREDIT: Zeeshan Khan Accident @ ABP माझा

लोगों ने तुरंत मदद की, लेकिन चमत्कारिक रूप से न जीशान को कोई चोट आई, न ही दूसरे गाड़ी में सवार लोगों को। जीशान ने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं, जहां कार की हालत देखकर कोई भी घबरा जाए। उन्होंने लोकल पुलिस स्टेशन में FIR भी दर्ज कराई है ताकि इसकी जांच हो सके। ऐसा लगता है जैसे किस्मत ने उनका साथ दिया, वरना हालात और बिगड़ सकते थे।

जीशान की मेडिकल अपडेट:

जीशान खान की हेल्थ की बात करें तो डॉक्टर्स ने उन्हें अच्छे से चेक किया लेकिन उन्हें कोई गंभीर इंजरी नहीं हुई है। हाँ वो थोड़े हिल गए हैं यानी शॉक में हैं, लेकिन फिजिकली पूरी तरह ठीक हैं साथ ही उन्हें कोई फ्रैक्चर कट या इंटरनल इंजरी की रिपोर्ट नहीं आई है। जीशान ने खुद कहा कि वो सेफ हैं और जल्द ही रूटीन में वापस आ जाएंगे। उनके फैंस को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं ये एक करीबी बचाव था!

अगर कोई माइनर चेकअप की जरूरत पड़ेगी तो वह भी किया जाएगा, लेकिन लेटेस्ट न्यूज के मुताबिक वो अब अपने घर पर आराम कर रहे हैं। फैंस सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआएं कर रहे हैं और जीशान ने भी उन्हें थैंक्स भी बोला है।

जीशान खान कौन हैं?

अगर आप टीवी लवर्स हैं तो जीशान का नाम तो सुना ही होगा, सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में उन्होंने अहम रोल निभाया जो घर-घर में काफी हिट था। फिर उन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी’ में एंट्री की जहां उनकी पर्सनालिटी ने सबका दिल जीत लिया। साथ ज़ीशान खान ‘नागिन’ जैसे शोज में भी दिखाई दिए। वो मुंबई में रहते हैं और फिटनेस फ्रीक हैं जिम जाना उनकी रूटीन है, ऐसे में ये एक्सीडेंट उनके लिए बड़ा शॉक था लेकिन वो स्ट्रॉन्ग हैं इस हादसे को आसानी से झेल ले गए।

READ MORE

भोजपुरी स्टार Pawan Singh को लॉरेंस गैंग की धमकी: सलमान खान से जुड़ी विवादास्पद घटना

Author

  • movie reviewer

    My name is Arsalan Khan. I started my blogging career in 2023 with the news website Amar Ujala Lucknow. Currently, I am associated with FilmyDrip, India's fastest-growing dedicated Hindi entertainment website, and I am providing my services to them. I mainly specialize in trending and viral news related to films and entertainment. I hope that every piece of information I provide is accurate and reliable, and that all of you feel satisfied after reading it. Thank you.

    View all posts