जी 5 की मुर्शिद से जितना सोचा था उतना नहीं मिला

zee5 Murshid Review hindi

zee5 Murshid Review hindi:मुर्शिद जी 5 पर अगस्त 30, 2024 को रिलीज़ कर दिया गया है ये एक क्राइम थ्रलर शो होने वाला है। इस शो में हमे संदीप चटर्जी,के के मेनोन,जाकिर हुसैन जैसे एक्टर देखने को मिलेंगे। मुर्शिद के टोटल सात एपिसोड है इसके हर एपिसोड की लेंथ 30 मिनट के आस पास की है। के के मेनोन एक गंभीर एक्टर है जिनकी एक्टिंग से हम सब अच्छे से वाकिफ है के-के बिना बोले ही फेस इम्प्रेशन से डायलॉग बोलने की छमता रखते है।

शो में केके ने अपनी अच्छी परफॉर्मेंस दी है केके जब भी स्क्रीन पर आते है तो एक सुखद अनुभव दे जाते है। के के मेनोन के द्वारा दी गयी परफॉर्मेंस अच्छी है पर शो में दम नहीं है। आप ये कह सकते है के ये शो एक ब्लो एवरेज शो ही बन कर रह जाता है। शो के पहले एपिसोड से ही आपको पता लग जायेगा के शो आगे कैसा होने वाला है। मेकर शायद भूल गए एक पुरानी कहावत के फ़स्ट इम्प्रेशन इज़ द लास्ट इम्प्रेशन।

K

pic credit instagram

केके जिन्होंने मुर्शिद पठान का रोल निभाया है वो एक टाइम पर मुंबई के बहुत बड़े गैंगस्टर थे। इनके तीन बेटे होते है बड़ा बेटा पुलिस अफसर होता है छोटा बेटा मर जाता है जब ये गैंगस्टर हुआ करते थे उसी के बाद से ये कसम खा लेते है के अब से वो एक नार्मल ज़िंदगी ही जीयेंगे। केके अपने छोटे बेटे से बहुत प्यार करते है फिर एक अचानक से ऐसा कुछ होता है के सब कुछ बदल जाता है।

केके के अगेंस में एक फरीद नाम का गैंगेस्टर मुंबई में आता है केके का छोटा बेटा फरीद के लिए काम करने लगता है पर इस बात की जानकारी केके यानि मुर्शिद को नहीं होती है। अब एक दिन इनका बेटा ड्रग्स के मामले में फस जाता है।अब यहाँ पर केके की वही पुरानी मुर्शिद वाली इंट्री दिखाई गयी है जहा पर ये आकर अपने बेटे को बचाने के लिए जुट जाते है।

अब दो गैंगस्टर आमने सामने होते है। सीरीज का निगेटिव पॉइंट ये है के शो गैंगस्टर होने के बाद भी गैंगस्टर जैसा नहीं लगता है। फिल्म के लास्ट तक हमें इसमें गैंग वाला तड़का देखने को नहीं मिलता । अगर आप बहुत ज़ादा फिल्मे देखते है तो आराम से आपको को प्रिडिक्शन हो जायेगा के इस शो का कलाइमेक्स कैसा होने वाला है।

अगर आपके पास देखने को कुछ भी नहीं है तब आप इस फिल्म को देख सकते है फिल्म में उतना ज़ादा कुछ भी नहीं है जितनी की हमें इससे उम्मीद थी।शो के किसी भी करेक्टर से आप इमोशनली खुद को जोड़ नहीं पाते है फिल्म का बीजीएम भी कुछ उतना ख़ास नहीं है।

शो में केके मेनोन के इलावा कुछ भी अच्छा नहीं है केके ने कोशिश तो बहुत की इसको आगे ले जाने की पर वो फिल्म में पूरी तरह से नाकाम रहे ये फिल्म हमें पूरी तरह से डिसपॉइन्ट ही करती है। ज़ाकिर हुसैन ने फरीद का रोल किया है और ज़ाकिर की एक्टिंग शो में ठीक ठाक ही है।


हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में दो स्टार दिए जाते है

उर्फी जावेद का रियलिटी शो जो कराएगा उर्फी के रियल स्ट्रगल से रूबरू

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts