khoj:आखिर क्यों याद दिलाता है ओम शांति ओम के क्लाइमैक्स को

Zee 5 khoj review Hindi

Zee 5 khoj review Hindi:zee5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खोज परछाइयों के उस पार नाम की एक वेब सीरीज रिलीज की गई है।

22 से 25 मिनट के रन टाइम वाले इसमें 7 एपिसोड देखने को मिलेंगे। शो की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे सीजन वन में ही कंप्लीट कर दिया गया है। आईये करते हैं खोज परछाइयों के उस पार का रिव्यू। क्या यह सीरीज आपका कीमती समय डिजर्व करती है?

Zee 5 khoj review Hindi

PIC CREDIT X

कहानी-

शो में एक ऐसे वकील की कहानी दिखाई गई है जिसकी बीवी लापता है और वह अपनी बीवी की मिसिंग कंप्लेंट करने के लिए पुलिस स्टेशन जाता है।

कहानी में ट्विस्ट आपको उस समय देखने को मिलेगा जब पुलिस वाले इसकी पत्नी को ढूंढ कर लाते हैं लेकिन वकील वेद मना कर देता है कि यह मेरी पत्नी मीरा नहीं है।

वेद का कहना होता है कि यह एक धोखेबाज औरत है जो मीरा का रूप लेकर वापस आई है और इसके पक्ष में बहुत सारे सबूत भी इकट्ठा करके वकील पुलिस को देता है।

शो के पॉजिटिव प्वाइंट

शो के हर एक एपिसोड के लास्ट में एक ऐसा क्लिप हैंगर छोड़ा गया है जो आपको इसके आगे के एपिसोड को देखने के लिए मजबूर कर देगा।

शो में कोई बहुत बड़ा सस्पेंस ना दिखा कर भी ऐसे छोटे-छोटे इंगेजिंग एलिमेंट डाले गए हैं जो आपको शो से पूरी तरह से जोड़कर रखेंगे। अगर आप एक प्रो ऑडियंस है तो बहुत कुछ आपको पहले ही समझ में आ जाएगा कि आगे क्या होने वाला है।

शो के नेगेटिव पॉइंट –

जिस तरह की इस शो की थीम है उस तरह का इंगेजिंग पावर शो में आपको नहीं मिलेगा। शो का डायरेक्शन पूरी तरह से कमजोर है।

इससे पहले अगर आपने हॉलीवुड फिल्में देख रखी है तो पहले ही एपिसोड से आपको शो का पूरा कॉन्सेप्ट समझ में आ जाएगा। जब वेद मीरा की मिसिंग कंप्लेंट लिखवाने के लिए पुलिस स्टेशन जाता है।

तब इसके पास अपनी पत्नी का एक भी फोटो नहीं होता है यहां तक की इसके पूरे घर में या फिर इसके फोन में एक भी फोटो नहीं होता है। वेद के द्वारा बताई गई पहचान के अनुसार पुलिस वाले एक लड़की को ढूंढते हैं जो मीरा ही होनी चाहिए लेकिन वेद इसे पूरी तरह से नकार देता है।

अगर आपने ओम शांति ओम का क्लाइमेक्स देखा होगा तो जैसा उसमें दिखाया गया है कि नकली शांति असली शांति बनकर अर्जुन रामपाल को इतना डराती है।

कि वह अपना गुनाह खुद कुबूल कर लेता है। यह सब शाहरुख खान का प्लान होता है जिसके अकॉर्डिंग वह नकली शांति को असली शांति बनाकर अर्जुन रामपाल के सामने भेजता है। ऐसा ही क्लाइमैक्स आपको इस शो के एंड में देखने को मिलेगा।

निष्कर्ष:

डायरेक्टर इस कहानी को उस तरह से नहीं बना पाए हैं जैसा इस शो को बनाना चाहिए था। अगर आपको बहुत ज्यादा मिस्टीरियस फिल्में देखना पसंद है तो यह शो आपको इंगेज करके रखेगा।

यह एक एवरेज शो है जिसे आपको बहुत ज्यादा एक्सपेक्टेशंस के साथ नहीं देखना है। बस जो कुछ दिखाया जा रहा है उसे एंटरटेनमेंट के परपज से एक बार देखा जा सकता है। शो को हमारी तरफ से पांच में से दो स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

इस ओटीटी प्लेटफार्म पर देखे सूक्ष्मदर्शनी हिंदी में

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment