Zameer: जैकी श्रॉफ की नई फिल्म सीधे यूट्यूब पर,बिल्कुल फ्री।

Zameer short film trailer breakdown

Zameer short film trailer breakdown:90s के दशक के सुपरस्टार लिस्ट में बने रहने वाले कलाकार ‘जैकी श्रॉफ’ जिन्हें जैकी दादा के नाम से भी जाना जाता है।

बीते दिनों उनकी आने वाली फिल्म ‘ज़मीर’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया जिसे ‘बेंगलुरु शॉर्ट फिल्म इंटरनेशनल फेस्टिवल’ में पुरस्कृत भी किया गया क्योंकि यह एक शॉर्ट फिल्म है। जैकी दादा की आए दिन कोई ना कोई फिल्में रिलीज होती ही रहती हैं।

वरुण धवन की आने वाली अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ में भी जैकी श्रॉफ मुख्य रोल में नज़र आने वाले हैं। आईए जानते हैं कैसी है फिल्म जमीर और क्या है इसकी कहानी।

क्या है फिल्म का सब्जेक्ट-

जैकी श्रॉफ की आने वाली फिल्म ज़मीर में इन्होंने एक बाप का रोल निभाया है जिनका नाम अरशद है। साथ ही इनका एक बेटा भी है जिसका नाम इमरान ‘अनुज साठे’ है जो फिलहाल एक कॉलेज स्टूडेंट है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलता है।

जब इमरान की दोस्ती आसिफ से होती है और यह दोनों मिलकर कुछ ऐसा कर बैठते हैं जिससे उनकी जिंदगी एक नया मोड़ ले लेती है। अब क्या है वह नया मोड़ या देखना काफी दिलचस्प होगा। जिसे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह शॉर्ट फिल्म जो कि जल्दी ही रिलीज होने वाली है।

फिल्म की रिलीज़ डेट-

दर्शकों को यह जानकर काफी खुशी महसूस होगी की जैकी श्रॉफ की यह शॉर्ट फिल्म ‘यूट्यूब’ पर ही फ्री में देखने को मिलेगी। जोकि 7 मार्बल स्टूडियो यूट्यूब चैनल पर जल्दी उपलब्ध करा दी जाएगी। फिलहाल इसकी रिलीज डेट कंफर्म नहीं की गई है।

क्या होगा फिल्म में नयापन-

फिल्म में कोर्ट कचहरी, पुलिस इन्वेस्टिगेशन जैसे तथ्यों को मुख्य रूप से उजागर किया है। वैसे तो इस प्रकार की बहुत सारी फिल्में पहले भी बनाई जा चुकी हैं। पर जिस तरह से जैकी की आने वाली शॉर्ट फिल्म ज़मीर को इतने सारे अवार्ड मिले हैं। उसे देखकर तो यही महसूस होता है कि फिल्म का स्क्रीन प्ले काफी मज़बूत होगा।

READ MORE

देखें ‘टाइम फॉर हिम तो कम होम फोर क्रिसमस’ में एलिजाबेथ और जोश की अनोखी प्रेम कहानी

Sorgavaasal movie review:जाननी है जेल की सच्चाई, क्या जेल है सुधारक या कुछ और, यहाँ जानिये….

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts