स्टैण्डअप कॉमेडियन “जाकिर खान” एक ऐसा नाम है जो आज किसी पहचान का मोहताज नहीं। 20 अगस्त 1987 में जन्मे जाकिर खान को प्यार से “सख्त लौंडा” भी कहा जाता है। एक छोटे से शहर इंदौर से आने वाले जाकिर खान ने अपनी जबरदस्त कॉमेडी,अभिनय और शायरी से दर्शकों को दीवाना बनाया है। एक वक्त था जब जाकिर की जेब में पैसे नहीं होते थे और आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक है। आज वह अपना 38व जन्मदिन मनाने जा रहे है आइए जानते इस मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।
सितार से बने स्टैंडअप कॉमेडियन का सफर:
जाकिर खान के पिता स्माइल खान एक म्यूजिक टीचर थे,और जाकिर ने भी सितार बजाना सीखा है और उसमें डिग्री भी हासिल की इसके बाद उन्होंने दिल्ली में सितारवादक के रूप में भी काम किया। पर इसके साथ ही उन्हें कॉमेडी करने का भी काफी शोक था।
जाकिर ने अपनी किस्मत कॉमेडी में आजमानी चाही और जब उन्होंने पहली बार स्टेज परफॉर्मेंस दिया तब उन्हें 2 मिनट के बाद ही स्टेज से हटने के लिए कहा गया इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और लगे रहे जिसका परिणाम यह हुआ कि जाकिर को साल 2012 में बेस्ट स्टैंडअप कॉमेडियन के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
ज़ाकिर खान के लोकप्रिय शोज़:
जाकिर खान ने कई कॉमेडी शोज़ किए जिसके बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ता चली गई साल 2017 में उन्होंने अमेजन प्राइम के शो “हक से सिंगल” में अपनी अनूठी कॉमेडी का जादू चलाया। इस शो में उन्होंने रिश्तों, ब्रेकअप्स और सिंगलहुड जैसे टॉपिक को कॉमेडियन अंदाज में पेश किया जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।

इसके बाद साल 2018 के शो “कक्षा ग्यारवीं” में जाकिर स्कूल के समय के एक्सपीरियंस को लेकर आए जिसमें उन्होंने खुद की जिंदगी के अनुभव भी पेश किए। इसके अलावा उन्होंने तथास्तु,मनपसंद, डेलुलु एक्सप्रेस,फर्जी मुशायरा,आपका अपना जाकिर जैसे शोज से भी दर्शकों का मनोरंजन किया।
इन शोस में उन्होंने कॉमेडी के साथ इमोशनल टच भी प्रस्तुत किया जो लोगों के दिलों को छू गया। ज़ाकिर खान के शोस में “डेलूलु एक्सप्रेस” शो काफी ज्यादा पसंद किया गया इसमें वह दोस्ती,प्यार,नौकरी और ट्रैवल जैसे टॉपिक को कॉमेडी अंदाज में लाए जिसे क्रिटिक्स ने भी सराहा।
वेब सीरीज करके जीता दिल:
ज़ाकिर खान ने केवल कॉमेडी से ही नहीं बल्कि अपने जबरदस्त अभिनय से भी दर्शकों के दिलों जगह बनाई। उन्होंने अमेजन प्राइम की वेब सीरीज “चाचा विधायक है हमारे” में अपनी कॉमेडी के साथ अभिनय की भी झलक दिखाई जिसमें वह रॉनी नाम के लड़के के किरदार में नज़र आए और यही नहीं इस सीरीज की कहानी को भी लिखा।

जाकिर ने रचा इतिहास:
ज़ाकिर खान आज कल अपने नए शो “पापा यार” को लेकर काफी चर्चाओं में है और इसकी वजह यह है कि इस शो का एक हिस्सा न्यूयार्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में 17 अगस्त को प्रस्तुत किया गया जहां लगभग 6000 लोग शामिल हुए।
इस शो को करने के बाद जाकिर पहले कॉमेडियन बने जिन्होंने विदेश में अपने देसी अंदाज में कॉमेडी प्रस्तुत की। यह ज़ाकिर के लिए ऐतिहासिक पल बना जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस शो की खास बाद यह भी है कि इसमें ज़ाकिर ने पिता और बेटे के रिश्ते को बहुत जबरदस्त अंदाज़ में पेश किया।

जाकिर खान कुल संपत्ति:
एक समय था जब ज़ाकिर खान जयपुर में स्ट्रगल कर रहे थे और वह बताते है वह उनके सबसे ज्यादा संघर्ष के दिन थे जब उनके पास कभी कभी खाने के लिए भी पैसे नहीं होते थे। पर आज उन्होंने अपनी काबिलियत और अनोखे कॉमेडी अंदाज़ से करोड़ों की संपत्ति बना ली है।
जाकिर की आय के कई जरिए है वह अपने स्टैंडअप कॉमेडी शो और लाइव टूर के लगभग 4-5 लाख चार्ज करते है,उनके यूट्यूब चैनल पर 2 मिलियन सबस्क्राइबर्स है और वहां से भी उनकी अच्छी इनकम होती है इसके अलावा वह वह वेब सीरीज,ब्रांड एंडोर्समेंट आदि से भी काफी कमाई करते है। उनकी कुल अनुमानित संपत्ति की बात करे तो वह लगभग 25 से 26 करोड़ रुपए बताई जाती है।
READ MORE
धुरंधर फिल्म की शूटिंग कहां हुई है,और क्या होगी फिल्म की कहानी? जानें।