Yuzvendra Chahal rj mahvash dating each other confirm:इंडियन क्रिकेट टीम के मुख्य खिलाड़ी युजवेंद्र चहल का नाम फिर से सुर्खियों में जोर पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। जोकि किसी क्रिकेट मैच के दौरान उनका बेस्ट परफॉर्मेंस नहीं बल्कि युजवेंद्र के रिलेशनशिप रयूमर्स है। इस रूमर का मुख्य पात्र हैं
फेमस इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर आर.जे मेहविश जो कि अपनी रीलस और शॉर्ट वीडियो के लिए सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी रहती हैं। पिछले दिनों जिस तरह से युजवेंद्र चहल और मेहविश का नाम एक साथ जुड़ा उससे उनके क्रिकेट फैंस के बीच काफी उत्सुकता बनी हुई है। क्योंकि वह जानना चाहते हैं की क्या सच में उनका फेवरेट क्रिकेटर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है या फिर नहीं।
क्या सच में भेजा आर.जे मेहविश ने फूलों का तोहफा:
युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर किया। जिसमें वह फूलों से भरा हुआ बुके अपने हाथ में लिए हुए मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं।
जैसे मानो वह किसी को इन फूलों के लिए थैंक यू बोल रहे हो। साथ ही युजवेंद्र कि ये पोस्ट चर्चाओं में तब ज्यादा आई, जब उन्होंने इसी फोटो को आर.जे मेहविश के इंस्टाग्राम हैंडल पर भी साझा किया। जिससे यह साफ तौर पर कहा जा सकता है कि इन दोनों के बीच प्यार की खिचड़ी पक रही है और दोनों ही एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
युजवेंद्र चहल की गर्लफ्रेंड कौन है:
भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकतर सीनियर प्लेयर्स अब तक शादी के बंधन में बंध चुके हैं ,जिनमे बहुत ही कम ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो अब भी सिंगल है, ऐसे में युजवेंद्र चहल से जुड़ी यह न्यूज़ फैंस के लिए काफी उत्साहित करने वाली है। और जिस तरह यह दोनों कई बार इस तरह से स्पॉट किए जा चुके हैं। उससे यही अनुमान लगाया जा सकते हैं कि जल्द ही यू जी शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
कैसा चल रहा है युजवेंदर चहल का करियर:
पर्जेंट टाइम में युजवेंद्र आई.पी.एल मैच का हिस्सा बने हुए है, जिसमे वह पंजाब की ओर से खेल रहे हैं। साथ ही उनके रीसेंट मैच की बात करें तो,बीते बुधवार को हुए केकेआर और पंजाब के बीच हुए मैच में ना सिर्फ उन्होंने टीम को जितवाया, बल्कि उन्हें मैन ऑफ दा मैच से भी सम्मानित किया गया।
READ MORE